img

03 November 2020 Current Affairs In Hindi


01. हाल ही में किस राज्य में सी-plain सेवा की शुरुआत की गयी - गुजरात
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा ज़िले में केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच एक सी-प्लेन सेवा (Seaplane Service) शुरू की है। 
  • स्पाइसशटल द्वारा कनाडा की एक कंपनी द्वारा निर्मित ट्विन ओटर (Twin Otter) 300 सी-प्लेन का उपयोग किया जाएगा। 
  • सी-प्लेन सेवा के माध्यम से अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच की दूरी लगभग 45 मिनट में तय की जा सकेगी। 
  • सी-प्लेन एक निश्चित पंख वाला हवाई जहाज़ है जो पानी पर उतरने और उड़ने के लिये बनाया गया है।
  • यह एक नाव की उपयोगिता के साथ एक हवाई जहाज़ की गति प्रदान करता है।
  • सी-प्लेन मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-
  • 1. फ्लाइंग बोट (Flying Boats)
  • 2. फ्लोटप्लेन (Floatplanes)


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02 एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस संगठन की वाणिज्यिक शाखा है - इसरो
  • एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वाणिज्यिक शाखा है।
  • यह अंतरिक्ष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।
  • हाल ही में संयुक्त राज्य की एक अदालत ने एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन को 2005 में एक उपग्रह सौदे को रद्द करने के लिए बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप, देवास मल्टीमीडिया को 1.2 बिलियन अमरीकी डालर का मुआवजा देने को कहा है।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

03. प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर वर्ल्ड वैगन डे यानि विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया जाता है -  1 नवंबर
  •  प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को विश्व स्तर पर वर्ल्ड वैगन डे यानि विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिन मनुष्यों, जानवरों और प्राकृतिक पर्यावरण के लिए शाकाहारी होने के लाभ के बारे में प्रचार-प्रसार करने लिए मनाया जाता है। 
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 2 नवम्बर को विश्व स्तर पर “इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट” यानि “पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दिवस” मनाया जाता है। 
  • यह तारीख 2 नवंबर 2013 को माली में की गई दो फ्रांसीसी पत्रकारों की हत्या की याद में चुनी गई थी।
  • यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
  • यूनेस्को प्रमुख: ऑड्रे अज़ोले
  • यूनेस्को की स्थापना: 16 नवंबर 1945


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

04. 15 वां वित्त आयोग 2021-22 से 2025-26 तक के लिए अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत करेगा - 9 नवम्बर 2020
  • 15 वें वित्त आयोग का गठन 27 नवंबर 2017 को किया गया था।
  • आयोग ने 5 दिसंबर 2019 को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप दी थी।
  • नंद किशोर सिंह (एन. के. सिंह) पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं।
  • अजय नारायण झा, प्रो अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद इसके चार अन्य सदस्य हैं।
  • वित्त आयोग:-
  • यह एक संवैधानिक निकाय है, जो भारत के संविदान के अनुच्छेद 280 के तहत हर 5 साल में बनाया जाता है।
  • यह केंद्र से राज्यों को वित्तीय संसाधनों के हस्तांतरण की सिफारिश करता है।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

05. दिल्ली पुस्तक मेला 2020 का कौनसा संस्करण है - 26वां
  • दिल्ली पुस्तक मेला 2020 का आयोजन 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफ.आई.पी.) द्वारा किया गया था।
  • दिल्ली पुस्तक मेला 2020 दिल्ली पुस्तक मेले का 26 वां संस्करण था और प्रगतिई के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था, डिजिटल रूप से कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक ऑनलाइन आभासी प्रदर्शनी मंच है।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन प्रभाग ने पुस्तक मेले में तीन आभासी स्टालों को रखा है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. हाल ही में किस राज्य में भूमि रिकॉर्ड और उससे संबंधित लेन-देन के लिये ‘धरणी’ नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है - तेलंगाना
  • हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में भूमि रिकॉर्ड और उससे संबंधित लेन-देन के लिये ‘धरणी’ नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है। 
  • तेलंगाना सरकार के इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के लोगों को सुरक्षित और पारदर्शी भूमि-पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना है। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से तेलंगाना में राजस्व अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों को समाप्त कर दिया गया है और अब केवल विक्रेता, खरीदार तथा संबंधित राजस्व अधिकारी के उचित प्रमाणीकरण के बाद ही भूमि का पंजीकरण हो सकेगा।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. खगोलवैज्ञानिकों के अनुसार ‘ब्लू मून’ कब देखा गया - 31 अक्टूबर, 2020
  • खगोलवैज्ञानिकों के अनुसार, 31 अक्टूबर, 2020 को ‘ब्लू मून’ देखा गया।
  • जब पृथ्वी पर किसी माह में दो पूर्ण चंद्रमा होते हैं, तो दूसरे पूर्ण चंद्रमा को ‘ब्लू मून’ कहा जाता है।
  • अक्टूबर माह में पहला पूर्व चंद्रमा 1 अक्टूबर, 2020 को देखने को मिला था, इस वर्ष ‘ब्लू मून’ की घटना संयोगवश 'हैलोवीन’ के साथ देखने को मिल रही है।
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के अनुसार, इससे पूर्व 'हैलोवीन’ और ‘ब्लू मून’ की घटना एक साथ वर्ष 1944 में देखने को मिली थी और आगे यह घटना वर्ष 2039 में देखने को मिलेगी।
  • दरअसल चंद्रमा पर एक माह की अवधि 29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट और 38 सेकंड का होता है, यह अतिरिक्त समय एकत्रित होता रहता है और प्रत्येक 30 माह बाद किसी वर्ष में एक अतिरिक्त पूर्णिमा होती है।
  • खगोलवैज्ञानिकों की माने तो जिस माह में ‘ब्लू मून’ की घटना होती है उस माह में पहली पूर्णिमा महीने की 1 अथवा 2 तारीख को होती है। अगली ‘ब्लू मून’ की घटना 31 अगस्त, 2023 को देखने को मिलेगी।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. हाल ही में चर्चित शब्द पेलागोर्निथिड्स संबंधित है – पक्षी से
  • वैज्ञानिकों ने एक विशालकाय पक्षी के जीवाश्म की पहचान की है जो लगभग 50 मिलियन वर्ष पूर्व पृथ्वी पर पाया जाता था।
  • पेलागोर्निथिड्स नामक इस इस पक्षी के पंखों का विस्तार लगभग 21 फीट तक था जबकि तुलनात्मक रूप से वर्तमान समय के सबसे बड़े पक्षी वांडरिंग के पंखों का विस्तार केवल 11 और 11.5 तक ही होता है।
  • अंटार्कटिका से 1980 के दशक में प्राप्त किये गए ये जीवाश्म दक्षिणी महासागरों के ऊपर घूमने वाले सबसे पुराने तथा विशालकाय पक्षियों के विलुप्त हो चुके समूह का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • पेलागोर्निथिड्स का सबसे पुराना तथा अत्यंत छोटा जीवाश्म 62 मिलियन वर्ष पुराना है जबकि इसके नए जीवाश्मों में से  एक (पक्षी के पैरों का 50 मिलियन वर्ष पुराना हिस्सा) यह दर्शाता है कि विशाल पेलागोर्निथिड्स पक्षियों की उत्पत्ति 65 मिलियन वर्ष पहले हुए व्यापक विलोपन (इसी समय डायनासोर विलुप्त हुए) के बाद हुई।
  • साइंटिफिक रिपोर्ट्स नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पेलागोर्निथिड्स का दूसरा जीवाश्म जो कि जबड़े की हड्डी का हिस्सा है, लगभग 40 मिलियन वर्ष पुराना है।
  • अंतिम ज्ञात पेलागोर्निथिड्स लगभग 2.5 मिलियन वर्ष पहले तक अस्तित्व में थे।



Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. कौन सा क्रिकेटर T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है - क्रिस गेल
  • किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल हाल ही में टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कीरोन पोलार्ड 690 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
  • आईपीएल 2020 के चल रहे संस्करण में, गेल ने छह मैचों में 276 रन बनाए हैं।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. किन राज्यों का स्थापना दिवस नवम्बर में मनाया जाता है - पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड
  • मध्य प्रदेश - 1 नवंबर, 1956 → राजधानी - भोपाल
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।
  • मध्य प्रदेश की राजधानी → भोपाल
  • मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर → इंदौर
  • यह गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के साथ अपनी सीमा साझा करता है।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री → शिवराज सिंह चौहान
  • मध्य प्रदेश की राज्यपाल → आनंदीबेन पटेल
  • पंजाब स्थापना → 1 नवंबर 1966, हरियाणा स्थापना → 1 नवंबर 1966, उत्तराखंड स्थापना → 9 नवंबर 2000, छत्तीसगढ़ स्थापना → 1 नवंबर 2000, झारखंड स्थापना → 15 नवंबर 2000, राजस्थान स्थापना → 9 नवंबर 1956


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book