img

03 October 2020 Current Affairs In Hindi


1. अनुसूचित जाति से संबंधित महिलाओं के बलात्कार के मामलों में कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर रहा - राजस्थान
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के सदस्यों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि: 2018 के आंकड़ों की तुलना में 2019 में क्रमशः 7% और 26% से अधिक की वृद्धि हुई है।
  • 2018 की तुलना में मामलों के पंजीकरण में 1.6% की वृद्धि हुई।
  • 2019 में अनुसूचित जाति के खिलाफ सर्वाधिक अपराध उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। राजस्थान और बिहार क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
  • अनुसूचित जनजाति के खिलाफ सर्वाधिक अपराध मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए। इसके पश्चात राजस्थान और ओडिशा का स्थान था।
  • अनुसूचित जाति से संबंधित महिलाओं के बलात्कार के मामलों में राजस्थान सर्वोच्च स्थान पर रहा। इसके पश्चात् उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का स्थान था।
  • जनजातीय महिलाओं के बलात्कार की सर्वाधिक घटनाएं मध्य प्रदेश में दर्ज की गईं।

Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

2. ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किस संगठन द्वारा किया गया है - ‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन’ (DRDO)
  • स्वदेशी बूस्टर और एयरफ्रेम सेक्शन के साथ ही कई अन्य ‘मेड इन इंडिया’ उप प्रणालियों से युक्त सतह से सतह तक मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का ओडिशा में आईटीआर, बालासोर से निर्धारित रेंज के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
  • यह स्वदेशीकरण के विस्तार की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम है।
  • ब्रह्मोस लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल (एलएसीएम) की अधिकतम गति मैक 2.8 रही थी।
  • इस मिसाइल का सफल परीक्षण ‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन’ (DRDO) ने किया है।
  • यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
  • इस मिसाइल का वजन लगभग 2-5 टन है और इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 300 किमी है।

Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

3. अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (एएसआईआईएम) किस मंत्रालय की पहल है - सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
  • हाल ही में भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के बीच नवाचार और उद्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेंचर कैपिटल फंड के तहत अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (एएसआईआईएम) का शुभारंभ किया।
  • "अंबेडकर सोशल इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन" (एएसआईआईएम) पहल के तहत, विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रौद्योगिकी व्यापार इनक्यूबेटर (टीबीआई) के माध्यम से अगले 4 वर्षों में स्टार्ट-अप विचारों के साथ 1,000 अनुसूचित जाति युवाओं की पहचान की जाएगी।
  • उन्हें इक्विटी फंडिंग के तौर पर 3 साल में 30 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा ताकि वे अपने स्टार्ट-अप के विचार को वाणिज्यिक उद्यम में परिवर्तित कर सकें।

नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

4. दुनिया की पहली कार्बन मुक्त गैस है जो प्रदूषण रोकने के लिहाज से काफी अहम है - ब्लू अमोनिया
  • हाल ही में जापान ने सऊदी अरब से भारी मात्रा में ब्लू अमोनिया (Blue ammonia) मंगवाया है।
  • ये कदम प्रदूषण रोकने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
  • ब्लू अमोनिया जीवाश्म से बने ईंधन का एक नया रूप माना जाता है।
  • इसमें 18% हाइड्रोजन होती है।
  • इस तरह से इसे दुनिया की पहली कार्बन-मुक्त गैस माना जा रहा है।
  • ब्लू अमोनिया को पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज में बाईप्रोडक्ट की तरह बनाया जाता है।
  • सऊदी की तेल कंपनी आरामको इस नए ईंधन स्रोत के निर्माण में अग्रणी कंपनी है।
  • ब्लू अमोनिया से बिना प्रदूषण के ही बिजली बनाई जा सकती है।
  • इस तरह से पर्यावरण के लिए काफी सचेत जापान दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जो बड़े स्तर पर अमोनिया को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए काम में लाएगा।

Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

5. हाल ही में चर्चा में रही औसुडू झील कहाँ अवस्थित है - पुदुचेरी
  • औसुडू झील को औस्टेरी झील (Ousteri Lake) भी कहा जाता है जो पुद्दुचेरी में स्थित है।
  • यह एक मानव निर्मित झील है।
  • औसुडू झील को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज (IUCN) द्वारा एशिया के महत्वपूर्ण वेटलैंड्स में से एक माना गया है।
  • इस झील में वनस्पति विविधता काफी अधिक पायी जाती है।
  • यह झील प्रवासी एविफ़ौना (migratory avifauna) के साथ-साथ देशी पक्षियों को गर्मी और सर्दियों के दौरान सहारा देती है।

Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

6. IRDAI सैंडबॉक्स में शामिल होने के लिये किसी कंपनी का शुद्ध मूल्य कितने रुपये होना चाहिए - 10 लाख रुपया
  • IRDAI सैंडबॉक्स में शामिल होने के लिये किसी कंपनी का शुद्ध मूल्य 10 लाख रुपया होना चाहिए।
  • उसका कम से कम 1 वर्ष का वित्तीय रिकॉर्ड भी होना चाहिए।
  • इस सैंडबॉक्स में कम्पनियों को पाँच श्रेणियों के अंतर्गत अपने उत्पादों का एक वर्ष तक परीक्षण करने की छूट होगी।
  • जिन श्रेणियों में कम्पनियाँ अपने उत्पाद जाँच सकेंगी, वे हैं – बीमा का आवेदन अथवा वितरण, बीमा उत्पाद, अंडर राइटिंग, पालिसी और दावों का निस्तारण।

Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

7. वित्त वर्ष 2020 के लिये केंद्र और राज्यो द्वारा स्वास्थ्य पर कुल व्यय सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत था - 1.29 %
  • वित्त वर्ष 2020 के लिये केंद्र और राज्यो द्वारा स्वास्थ्य पर कुल व्यय सकल घरेलू उत्पाद का 1.29 % था।
  • कुल सार्वजनिक व्यय में केंद्र की हिस्सेदारी 25% थी।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता राज्य सूची के अंतर्गत आने वाले विषय हैं।

Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

8. ज़ॉम्बी फायर क्या हैं - टुंड्रा क्षेत्र में लगने वाली आग
  • ज़ॉम्बी फायर आग का एक ऐसा स्वरुप है, जो भूमिगत रूप से जलती रहती है और फिर कुछ समय पश्चात् सतह पर उत्पन्न होती है।
  • जमे हुए टुंड्रा (Tundra) क्षेत्र में लगने वाली आग की घटनाओं के साथ-साथ ‘ज़ॉम्बी फायर’ (Zombie Fire) की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
  • आर्कटिक क्षेत्र में आग उन क्षेत्रों में भी फैल रही है, जो पहले आग प्रतिरोधी क्षेत्र थे।
  • आर्कटिक वृत्त के उत्तर में स्थित टुंड्रा क्षेत्र शुष्क होता जा रहा है और वहां की वनस्पति जैसे मॉस, घास, छोटी झाड़ियाँ आदि आग पकड़ने लगी हैं।

Hindi की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

9. हाल ही में चर्चित एस्केप क्लॉज़ क्या है - राजकोषीय घाटे को संशोधित करना
  • “एस्केप क्लॉज़” सरकार को यह अनुमति देता है कि अर्थव्यवस्था में गंभीर तनाव की स्थिति (जिसमें संरचनात्मक परिवर्तन और वृद्धि दर में तेजी से गिरावट का समय शामिल हैं) में वह अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 0.5 प्रतिशत अंकों तक संशोधित कर सकती है।
  • पिछले वित्तीय वर्ष में, सरकार को 2019-20 के बजट में निर्धारित राजकोषीय घाटे के 3.3 प्रतिशत के लक्ष्य से 3.8 प्रतिशत तक के विचलन के लिए राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (FRBM) अधिनियम में उल्लिखित “एस्केप क्लॉज़” (Escape Clause) का सहारा लेना पड़ा था।
  • उधारी, सरकार द्वारा लिया गया एक ऋण है, जो बजट दस्तावेज में पूंजीगत प्राप्तियों के अंतर्गत आता है।
  • सामान्यतः सरकार, सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल को जारी करके उधार लेती है।

Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

10. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है - 2 अक्टूबर
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वृद्ध व्यक्तियों का दिवस - 1 अक्टूबर।
  • इस साल की थीम है - Pandemics: Do They Change How We Address Age and Ageing?
  • वर्ष 2020 संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ और वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस की 30वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर 1990 के दिन, 1 अक्टूबर को वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया।
  • अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस - 2 अक्टूबर।
  • 15 जून 2007 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्थापित करने के लिए स्वीकृत किया।
  • वर्ष 2020 में वैश्विक शांति आइकन की 151 वीं जयंती है, जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।
  • महात्मा गाँधी द्वारा लिखी गई कुछ पुस्तकें हैं।
  • द स्टोरी ऑफ़ मई एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ।
  • द मोरल बेसिस ऑफ़ वेजिटेरियनिस्म।
  • पीस: द वर्ड्स एंड इंस्पिरेशन ऑफ़ महात्मा गाँधी (मी-वी)।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book