img

14.September.2020 Current Affairs In Hindi

1. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का अध्यक्ष किसे बनाया गया है - परेश रावल

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉलिवुड ऐक्टर और गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को नियुक्त किया है।
  • उनकी नियुक्ति 4 साल के लिए की गई है।
  • यह पद 2017 से ही खाली था।
  • 1994 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए परेश रावल को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है।
  • मनोरंजन उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।


2. LAC पर युद्ध जैसे माहौल के बीच भारत-चीन विदेश मंत्रियों के बीच कितने मुद्दों पर सहमति बनी - पॉंच

  • हाल ही में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा’ (Line of Actual Control- LAC) पर लगभग 4 महीने से चल रहे तनाव को कम करने के लिये एक पाँच-सूत्री योजना को लागू करने पर सहमति व्यक्त की है।
  • भारत और चीन के विदेश मंत्री ने रूस में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग एक द्विपक्षीय बैठक में सीमा विवाद पर बातचीत की। 
  • सीमा पर तनाव को कम करने के लिये दोनों पक्षों द्वारा स्वीकृत योजना के पाँच बिंदु निम्नलिखित हैं –
  • 1. मतभेदों को विवाद न बनने देना:  दोनों मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्षों को भारत-चीन संबंधों के विकास पर शीर्ष नेताओं के बीच हुई सहमतियों (वुहान और महाबलीपुरम अनौपचारिक शिखर सम्मेलन) से मार्गदर्शन लेना चाहिये जिसमें मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना भी शामिल है।
  • 2. सीमा से सेनाओं को पीछे लाना: दोनों विदेश मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति किसी भी पक्ष के हित में नहीं है।
  • अतः दोनों पक्षों के सीमा सैनिकों को संवाद जारी रखना चाहिये, साथ ही उन्हें शीघ्र ही पीछे हटना चाहिये और तनाव कम करना चाहिये।
  • 3. भारत-चीन सीमा प्रोटोकॉल का पालन : दोनों पक्षों को भारत-चीन सीमा मामलों पर सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन, सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने पर भी सहमति व्यक्त की गई जो तनाव को आगे बढ़ा सकती है।
  • 4. संवाद जारी रखना: दोनों पक्षों ने सीमा से जुड़े मुद्दों पर विशेष प्रतिनिधियों (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी) के माध्यम से बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही भारत-चीन सीमा मामलों पर ‘परामर्श और समन्वय हेतु कार्य तंत्र’ (Working Mechanism for Consultation and Coordination- WMCC) की बैठकों को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई।
  • गौरतलब है कि WMCC की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी।
  • 5. परस्पर विश्वास बढ़ाने के लिये नए कदम उठाना: दोनों मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, दोनों पक्षों को सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता को बढ़ाने के लिये नए विश्वास निर्माण उपायों पर कार्य में तेज़ी लानी चाहिये।


Click Here To Download Our Application -

3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश में बने कितनें घरों का उद्घाटन किया है - 1.75 लाख

  • 12 सितंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश में बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया है।
  • पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना (IAY) को वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के रूप में पुनर्गठित किया गया था।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) का उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी आवासहीन ग्रामीणों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण घर में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ एक पक्का घर प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत घर बनाने की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 60:40 और पूर्वोत्तर तथा हिमालयी राज्यों के लिये 90:10 के अनुपात में साझा की जाती है।


4. किस सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म ने आत्महत्या को रोकने के लिए ‘ThereIsHelp’ नाम से एक सर्च प्रॉम्प्ट शुरू किया है - ट्विटर

  • ट्विटर इंडिया ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के लिए संसाधनों के लिए एक समर्पित सर्च प्रॉम्प्ट शुरू किया है।
  • यह पहल विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर शुरू की गई है।
  • सर्च प्रांप्ट #ThereIsHelp को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस (NIMHANS) के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
  • अन्य  तथ्य-
  • वर्ष 2019 में 1.39 लाख लोगों ने सुसाइड किया, यह रिपोर्ट किस सरकारी संगठन ने जारी की – NCRB
  • सुसाइड प्रिवेंशन डे - 10 सितम्बर
  • 2020 थीम “working together to prevent suicide”(आत्महत्या को रोकने के लिए मिलकर काम करना”)।


5. हाल ही में यूनिसेफ ने किसे बाल अधिकार अभियान का ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है - आयुष्मान खुराना

  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children’s Fund - UNICEF) ने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान, "For Every Child" के लिए अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है।
  • वह भारत में इस पहल की दिशा में काम करेंगे।
  • वह बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए यूनिसेफ के प्रयासों समर्थन करेंगे, क्योंकि वर्तमान में विशेष रूप से COVID-19 विस्तारित तालाबंदी और महामारी के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों के कारण बच्चों के खिलाफ हिंसा और दुरुपयोग का खतरा बढ़ रहा है।


6भारत की जीडीपी विकास दर 11.5 प्रतिशत नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है - रेटिंग एजेंसी मूडीज

  • रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोनोवायरस महामारी के कारण भारत की जीडीपी विकास दर 11.5 प्रतिशत नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है।
  • हालाँकि मूडी ने वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के 10.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है।
  • CRISIL ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP दर -9% रहने का अनुमान जताया है।
  • CRISIL ने कोविड -19 के महामारी अनिश्चितता और सरकार से पर्याप्त वित्तीय सहायता की कमी के कारण अपने पूर्वानुमान 5% को संशोधित किया।
  • इसके अलावा क्रिसिल ने FY22 के लिए भारत की GDP में 10% दर से बढ़ने का अनुमान जताया है।
  • अगले तीन वर्षों के लिए, 2023 और 2025 के दौरान CRISIL ने भारतीय GDP में सालाना 6.2% की वृद्धि अनुमान भी जताया है।
  • अन्य तथ्य- 
  • फिच रेटिंग्स के हालिया बयान के अनुसार, भारत की वार्षिक जीडीपी वृद्धि के 10.5 प्रतिशत से अधिक संकुचित होने का अनुमान है।
  • भारत की GDP में अप्रैल से जून तक जीडीपी ग्रोथ रेट में 23.9 प्रतिशत गिरावट आई है, जो आज तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
  • भारतीय स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों ने चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में कितने प्रतिशत की गिरावट की आशंका जतायी है - 16.5 प्रतिशत


7. ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत की रैंक क्या है - 105th

  • कनाडा के फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा "Global Economic Freedom Index 2020 Annual Report" में भारत को 105 वें स्थान पर रखा गया है, इसे भारत में नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसायटी के संयोजन में जारी किया गया है।
  • यह विश्व आर्थिक स्वतंत्रता का 24 वां संस्करण है।
  • रैंकिंग के आधार पर रिपोर्ट को 4 भागों में विभाजित किया गया है।
  • Top 5 countries in Global Economic Freedom Index 2020 rankings:
  • रैंक    देश
  • 1st    हॉगकॉग
  • 2nd    सिंगापुर
  • 3rd    न्यूजीलैंड
  • 4th    स्विट्जरलैंड
  • 5th    संयुक्त राज्य अमेरिका
  • 105th    भारत
  • 124th    चीन
  • इसमें शामिल 10 सबसे कम रैंकिंग प्राप्त देश है:- अफ्रीकी गणराज्य, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, जिम्बाब्वे, अल्जीरिया, ईरान, अंगोला, लीबिया, सूडान और वेनेजुएला।


Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

8. विश्व प्राथमिक उपचार दिवस 2020 कब मनाया जाता है - 12 सितम्बर

  • हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को दुनिया भर में चोटों को रोकने और जीवन को बचाने में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने करने के लिए वर्ल्‍ड फर्स्ट एड डे यानि विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया जाता है।
  • इस वर्ष 12 सितंबर को विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया जा रहा है।
  • इस दिन की शुरुआत वर्ष 2000 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (IFRC) द्वारा प्राथमिक उपचार की जरूरत और प्राथमिक उपचार करने के सही तरीके और प्राथमिक उपचार के लाभ के बारे लोगों को शिक्षित करने के लिए की थी।


9. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया-21 की मेजबानी किस भारतीय शहर द्वारा की जाएगी - बंगलुरु

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2021 की वेबसाइट लॉन्च की है, एयरो इंडिया को एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो माना जाता है।
  • शो का 13वां संस्करण अगले साल 3 फरवरी से 7 फरवरी तक बेंगलुरु के वायु सेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जायेगा।


10. केंद्र सरकार ने कर्नाटक के हुबली रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर क्‍या कर दिया है - श्री सिद्धरुधा स्‍वामीजी रेलवे स्‍टेशन

  • इस स्‍टेशन का नाम पिछले 5 सालों में दूसरी बार बदला गया है।
  • इससे पहले सन् 2015 में Hubli से बदलकर Hubballi किया था।
  • हुबली स्‍टेशन दक्षिणी पश्चिमी रेलवे का मुख्‍यालय है।
  • श्री सिद्धरुधा स्‍वामीजी भारतीय हिंदु गुरु और दार्शनिक थे।
  • केंद्र सरकार ने इस स्‍टेशन का नाम बदलकर वहां के लोगों की इस पुरानी मांग को पूरा कर दिया।
  • अन्य तथ्य -
  • पहले इसे मैसूर नाम से जाना जाता है।
  • राजधानी – बेंगलरु।
  • मुख्यमंत्री - बी एस येदुरप्पा।
  • राज्यपाल – वजुभाई वाला।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book