img

                                                         15 October 2020 Current Affairs In Hindi


1. किसे 2020 SASTRA रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा - शाई एवरा
  • प्रिंसटन विश्वविद्यालय, यूएस के शाई एवरा को 2020 के SASTRA रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • उन्हें कॉम्बीनेटरियल और ज्यामितीय टोपोलॉजी में उच्च आयामी विस्तारकों और 3-डी एकात्मक समूहों के लिए गोल्डन गेट्स पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  • गणित में 32 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्कृष्ट योगदान के लिए SASTRA रामानुजन पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है।
  • यह पुरस्कार दिसंबर में संख्या सिद्धांत के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुंभकोणम में SASTRA विश्वविद्यालय में प्रस्तुत किया गया है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

2. नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने किस कंपनी के साथ मिलकर स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा दिया है - सीजीआई इंडिया
  • नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इरादे के बयान (Statement of Intent) पर हस्ताक्षर करके वैश्विक आईटी परामर्श कंपनी सीजीआई इंडिया के साथ सहयोग किया है।
  • अटल इनोवेशन मिशन और सीजीआई इंडिया के बीच सहयोग अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) स्कूलों से सफल और अभिनव कार्यबल बनाने के लिए भी है।
  • सीजीआई छात्रों को बढ़ावा देने और प्रशिक्षित करने के लिए एटीएलएस (Atal Tinkering Labs) के साथ 100 स्कूलों को अपनाएगा और सीजीआई स्वयंसेवक एटीएलएस में छात्रों को कोच और मेंटर करेंगे।
  • एटीएलएस में छात्रों की कोचिंग तकनीकी साक्षरता में सुधार और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) उपकरणों के माध्यम से छात्रों को सीखने का अनुभव प्रदान करने के लिए होगी।
  • अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम):
  • इसे 24 फरवरी 2016 को मंजूरी दी गई थी।
  • यह नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए गठित नीति आयोग की एक प्रमुख पहल है।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

3. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता के लिए कौन सा देश चुनाव हार गया है - सऊदी अरब
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में 15 रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 13 अक्टूबर को 75 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (जनरल असेंबली) के दौरान आयोजित किया गया।
  • चीन, रूस, पाकिस्तान, नेपाल और क्यूबा चुनाव जीते लेकिन सऊदी अरब यूएनएचआरसी सदस्यता के लिये चुनाव हार गया ।
  • फ्रांस और ब्रिटेन ने पश्चिमी यूरोपीय और यूएनएचआरसी के अन्य राज्यों के समूह में दो सीटें भरने के लिए निर्विरोध चुनाव जीते हैं ।
  • यूएनएचआरसी के सदस्य तीन साल के लिए चुने जाते हैं। इसलिए जीतने वाले राज्य तीन साल तक यूएनएचआरसी के सदस्य बने रहेंगे।
  • जनवरी 2021 से उनकी सदस्यता शुरू हो जाएगी।
  • चुनाव के अन्य विजेता बोलीविया, आइवरी कोस्ट, नेपाल, मलावी, मेक्सिको, सेनेगल और यूक्रेन हैं ।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

4. अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस (IEWD) 2020 के समारोहों में किस ओर विशेष ध्यान होगा - इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण
  • अंतर्राष्ट्रीय ई-अपशिष्ट दिवस (आईईडब्ल्यूडी) हर साल 14 अक्टूबर को 2018 में अपशिष्ट इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (डब्ल्यूई ई ई ई) फोरम द्वारा इसकी शुरूआत के बाद से मनाया जा रहा है।
  • आईटीयू और अपशिष्ट इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (डब्ल्यूई ई ई ई) फोरम इंटरनेशनल ई-वेस्ट डे 2020 में जारी होने वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी साझेदारी करेंगे ।
  • आईईडब्ल्यूडी 2020 का समारोह शिक्षा के विषय पर केंद्रित होगा।
  • संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल ई-वेस्ट मॉनिटर 2020 के अनुसार, 2019 में पूरी दुनिया में 53.6 मिलियन मीट्रिक टन इलेक्ट्रॉनिक कचरे का उत्पादन किया गया था।
  • भारतीय, अमेरिका और चीन मिलकर दुनिया भर में उत्पन्न ई-कचरे की मात्रा में 38% योगदान करते हैं।
  • 3 साल में भारत की ई-वेस्ट जेनरेशन में 43% की बढ़ोतरी हुई।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

5. बलात्कार के लिए मौत की सजा (मृत्युदंड) को सबसे बड़ी सजा बनाने के लिए कानून के मसौदे को भारत के किस पड़ोसी देश की कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है - बांग्लादेश
  • बांग्लादेश कैबिनेट ने बलात्कार के लिए मौत की सजा (मृत्युदंड) को सबसे बड़ी सजा बनाने के लिए कानून के मसौदे को मंजूरी दे दी है।
  • महिला एवं बाल दमन निवारण अधिनियम-2000 में संशोधन के फैसले की घोषणा कर दी गई है।
  • इसके लिए अध्यादेश राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा क्योंकि संसद का सत्र नहीं चल रहा है।
  • वर्तमान में, आजीवन कारावास बांग्लादेश में बलात्कार के लिए सबसे अधिक सजा है।
  • नोआखली में महिला के साथ दुष्कर्म को लेकर बांग्लादेश में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • बांग्लादेश:
  • यह बंगाल की खाड़ी पर भारत के पूर्व में स्थित है।
  • इसकी राजधानी ढाका है, और मुद्रा बांग्लादेशी टका है।
  • प्रधानमंत्री: शेख हसीना


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

6. हाल ही में भारत की कुल कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन जारी किया गया - 8
  • ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन एक अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र है, जो कि डेनमार्क स्थित अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • यह प्रमाण पत्र पर्यटक को और समुद्र तट पर जाने वाले अन्य नागरिकों को स्वच्छ स्नान की सुविधा प्रदान करने वाले समुद्री तटों को मान्यता प्रदान करता है।
  • हाल ही में भारत के कुल आठ समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन जारी किया गया।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

7. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की गई थी - वर्ष 2019
  • राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना 2019 में 750 करोड़ रुपये के बजट के साथ राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत की गई थी।
  • आरकेए गायों के विकास और उनके संरक्षण और संरक्षण के लिए काम करता है।
  • हाल ही में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने 12 अक्टूबर 2020 को “कामधेनु दीपावली अभियान” नाम से देशव्यापी अभियान शुरू किया।
  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दीवाली के मौसम के दौरान गोबर के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए):
  • इसका गठन सरकार ने फरवरी 2019 में किया था।
  • यह राष्ट्रीय गोकुल मिशन के एक भाग के रूप में काम करता है।
  • यह मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
  • आरकेए गाय और उनकी संतान और मवेशी विकास योजनाओं के लिए शुरू की गई है।
  • यह एक उच्च शक्ति वाला स्थायी निकाय है।
  • यह मवेशियों से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन की दिशा प्रदान करता है।
  • दूध का सबसे बड़ा उत्पादक होने के बावजूद, भारत में गायों की कम उत्पादकता के कारण दुनिया में केवल 50% औसत दूध है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

8. हाल ही इमोमाली रहमान को किस देश का राष्ट्रपति बनाया गया - ताजिकिस्तान
  • मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान एक बार फिर इस पद के लिये चुने गए हैं।
  • इनका कार्यकाल सात वर्ष का होगा।
  • सोवियत संघ के विघटन के उपरांत रहमान वर्ष 1992 से ही ताजिकिस्तान की सत्ता पर काबिज हैं।


9. हाल ही में CSIR ने किसके साथ मिलकर हाइड्रोजन ईंधन सेल से देश की पहली प्रोटोटाइप कार चलाने का सफल परीक्षण किया है - KPIT (केपीआइटी टेक्नोलॉजी)
  • वायु प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने को लेकर तेज़ होती मांग के बीच भारत को इस दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। 
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research-CSIR) और केपीआइटी टेक्नोलॉजी (KPIT Technologies) ने हाइड्रोजन ईंधन सेल से देश की पहली प्रोटोटाइप कार चलाने का सफल परीक्षण किया है।
  • हाइड्रोजन ईंधन सेल पूरी तरह से देश में ही विकसित ईंधन सेल स्टैक पर आधारित है।
  • ईंधन सेल स्टैक से मतलब विद्युत ऊर्जा पैदा करने वाली बैटरियों से है, जिन्हें एकत्र करने के लिये अधिक जगह की ज़रूरत नहीं पड़ती।
  • इसे सात सीटों वाली कार में आसानी से फिट किया जा सकता है।
  • इस ईंधन सेल तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सिर्फ पानी का उत्सर्जन करती है, इस तरह अन्य वायु प्रदूषकों के साथ ही हानिकारक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कटौती करती है।
  • यह तकनीक 65-75 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी काम करती है जो वाहन चलाने के वक्त पैदा होने वाली गर्मी सहन कर सकती है।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

10. विश्व मानक दिवस कब मनाया जाता है - 14 अक्टूबर
  • विश्व मानक दिवस अथवा अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस हर साल 14 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 
  • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं, नियामकों और उद्योग के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था के मानकीकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • विश्व मानक दिवस 2020 की थीम “Protecting the planet with standards” है।
  • विश्व मानक दिवस 2020 पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता:
  • विजेता: भारत की ज्योति बिष्ट
  • दो उपविजेता: भारत के अविषेक साहू और इस्लामी गणतंत्र ईरान के मोहसिन जाफरी।
  • इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ स्टैण्डर्डजेशन।
  • मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।
  • स्थापना: 23 फरवरी 1947, लंदन, यूनाइटेड किंगडम।
  • अध्यक्ष: एड्डी नजोरोगे।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book