img

15.September.2020 Current Affairs In Hindi

1. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निम्न में से किसको बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए जाने के लिए अपनी मंजूरी दी है - मुरली रामकृष्णन

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुरली रामकृष्णन को बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए जाने के लिए अपनी मंजूरी दी है।
  • उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी होगी।
  • रामकृष्णन 30 मई 2020 को आईसीआईसीआई बैंक से वरिष्ठ महाप्रबंधक (रणनीतिक परियोजना समूह) के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
  • वे एक जुलाई 2020 को साउथ इंडियन बैंक के सलाहकार बने।
  • आरबीआई ने एक अक्टूबर 2020 से तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में मुरली रामाकृष्णन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।


2. किस देश द्वारा ओमान सागर में ‘ज़ोल्फ़ाग्र -99’ नाम का एक नौसैनिक अभ्यास किया जा रहा है - ईरान

  • ईरान की नौसेना ने होर्मुज के सामरिक जलडमरूमध्य में ओमान सागर में ‘ज़ोल्फ़ाग्र -99’ नाम से तीन दिवसीय अभ्यास शुरू किया है।
  • नौसेना के युद्धपोत, पनडुब्बी, विमान और ड्रोन से सतह से सतह क्रूज मिसाइलों और रॉकेट-लॉन्चिंग सिस्टम का परीक्षण करने की उम्मीद है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य देश के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए रक्षात्मक रणनीति तैयार करना भी है।

Click Here To Download Our Application -

3. किस भारतीय राज्य ने राज्य में एमएसएमई को सहायता प्रदान करने के लिए सिडबी के साथ भागीदारी की है - राजस्थान

  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने राज्य में MSME पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह राज्य में MSMEs को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान के उद्योग विभाग की पहल है।
  • राज्य ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तीन साल के लिए अनुमति और निरीक्षण से व्यवसायों को छूट देने के लिए एमएसएमई अधिनियम में संशोधन किया है।


4. भारत कब तक उर्वरकों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा - 2023

  • केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री. डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि 2023 तक भारत, उर्वरकों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा।
  • ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम के तहत देश में 40,000 करोड़ रुपये की लागत से नई उर्वरक उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जा रही है।
  • इससे आयात पर निर्भरता में भी कमी आयेगी।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs 

5. किस भारतीय राज्य को DPIIT के ‘States’ Start-up Ranking Framework 2019’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में स्थान दिया गया है - गुजरात

  • उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने हाल ही में राज्यों का स्टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2019 जारी किया है।
  • इस रैंकिंग के अनुसार, गुजरात को राज्यों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया है, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में नामित किया गया है।
  • कर्नाटक और केरल टॉप परफ़ॉर्मर के रूप में उभरे हैं।
  • यह फ्रेमवर्क 7 व्यापक सुधार क्षेत्रों पर आधारित है।


6. इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन कब मनाया जाता है - 12 सितंबर

  • इस दिवस को United Nations Office for South-South Cooperation के द्वारा मनाया जाता है।
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विकासशील देशों के लिए ‘दक्षिण’ शब्द का प्रयोग किया जाने लगा।
  • 1945 के बाद समस्त विश्व राजनैतिक शब्दावली में दो भागों – उत्तर (विकसित) तथा दक्षिण (विकासशील) में बंट गया।
  • यह दिवस दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।
  • साथ ही विकासशील देशों में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को भी उजागर करता है।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

7. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन 13 सितंबर 2020 को निधन हो गया, वह किस राज्‍य से थे - बिहार

  • रघुवंश प्रसाद सिंह जन्‍म 6 जून 1946 को बिहार के वैशाली में हुआ था।
  • वह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रह चुके हैं।
  • उन्‍हीं के कार्यकाल में देश में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना) लागू हुआ था।
  • यह कानून बनाने की जिम्‍मेदारी श्रम मंत्रालय को दी गई थी, लेकिन छह महीने में ही लेबर मिनिस्‍ट्री ने हाथ खड़े कर दिए थे।
  • बाद में ग्रामीण विकास मंत्रालय को कानून बनाने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई।
  • साइन्स ग्रेजुएट और गणित में मास्टर डिग्री वाली शैक्षणिक योग्यता वाले डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस कानून को बनवाने और पास कराने में अहम भूमिका निभाई।
  • 2 फरवरी 2006 को एक साथ देश के 200 पिछड़े जिलों में इस कानून को लागू किया गया।
  • इस कानून के चलते ग्रामीणों का मजदूरी या कमाने के लिए शहरों की ओर हो रहा पलायन रुक गया था।


8. US Open टेनिस टूर्नामेंट में विमेंस सिंगल का खिताब किसने जीता - नाओमी ओसाका

  • जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने 2020 यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर वीमेन सिंगल का खिताब जीत लिया है।
  • ओसाका का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।
  • ओसाका ने इससे पहले 2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीता था।
  • वह अब तीन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं।
  • इस जीत के साथ ओसाका विश्व रैंकिंग में 3 नंबर पर पहुंच गई है।
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, और यूएस ओपन लाँन टेनिस की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में गिने जाते हैं।
  • इनमें सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम 'विंबलडन' है जो कि 1877 में शुरू हुआ था, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ था।
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है। 
  • वर्ष 2020 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन को सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने जीत लिया है।
  • यह उनका 17 वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है।
  • सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है जिन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं।


9. किस राज्‍य ने सरकारी नौकरियों के लिए 5 साल संविदा अनिवार्य करने की योजना के लिए विभागों से सुझाव मांगे - उत्‍तर प्रदेश

  • यह खबर UNI ने जारी की है। जो देश में PTI के बाद सबसे पुरानी और विश्‍वसनीय न्‍यूज एजेंसी है।
  • उत्‍तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती में बड़े पैमाने पर बदलाव आने वाले हैं।
  • UP सरकार ने सभी विभागों से ग्रुप B और C के राज्य कर्मचारियों के लिए चयन प्रक्रिया के लिए नए फार्मूले पर पर अपने सुझाव देने के लिए कहा है।
  • जिसमें प्रस्तावित व्यवस्था में चयन के बाद शुरुआती पांच वर्ष तक कर्मियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
  • इन संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारियों की तरह भत्ते और अन्य लाभ नहीं मिलेंगे और उनका वेतन सरकार द्वारा निर्धारित एक निश्चित होगा।
  • पांच वर्ष की कठिन संविदा सेवा के दौरान जो छंटनी से बच पाएंगे उन्हें ही मौलिक नियुक्ति मिल सकेगी।
  • नए प्रस्‍ताव के अनुसार पांच वर्ष की संविदा (कांट्रैक्‍ट) भर्ती और इसके बाद मौलिक नियुक्ति की जाएगी।
  • नई व्यवस्था में तय फार्मूले पर इनका छमाही मूल्यांकन होगा।
  • इस मूल्‍यांकन को ‘मिजरेबल की परफार्मेंस इंडीकेटर’ (एमकेपीआई) कहा जाएगा।
  • संविदा अवधि में प्रत्येक वर्ष एमकेपीआई के आधार पर कार्य कर रहे कुल व्यक्तियों में से 2 छमाही में पाए गए अंक का योग 60 प्रतिशत से कम होने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
  • एमकेपीआई के आधार पर छमाही समीक्षा की कार्यवाही नियुक्ति पदाधिकारियों (कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व शासन) के स्तर पर आधारित समितियां करेंगी।
  • जो पांच वर्ष की सेवा तय शर्तों के साथ पूरी कर सकेंगे, उन्हें मौलिक नियुक्ति दी जाएगी।


10. हिन्दी दिवस का आयोजन सबसे पहले कब किया गया व हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है - आयोजन 1953, 14 सितंबर

  • वर्ष 1918 में गांधी जी ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था।
  • सन् 1947 में देश आजाद होने के बाद सबसे बड़ा प्रश्न था कि किस भाषा को राष्ट्रीय भाषा बनाया जाए।
  • काफी विचार-विमर्श करने के बाद 14 सितंबर सन् 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया।
  • इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 343 (1) में किया गया है, जिसके अनुसार भारत की राजभाषा ‘हिंदी’ और लिपि ‘देवनागरी’ है।
  • सन् 1953 से 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book