img

16 December 2020 Current Affairs In Hindi


01. भारत और बांग्लादेश के बीच किस सड़क का शुभारंभ होगा – स्वाधीनता सड़क
  • भारत और बांग्लादेश के बीच स्वाधीनता सड़क का शुभारंभ होगा। (26 मार्च 2021)
  • यह सड़क भारत में संचालति है, जबकि यह मेहरपुर, मुजीबनगर जिले से होकर बांग्लादेश में जाएगी।
  • बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए. के. अब्दुल मोमन ने यह सूचना दिया।
  • डॉ. मोमन ने आगे यह भी कहा कि, दोनो देश विचार विमर्श और संवादों के माध्यम से अपनी समुद्री सीमाओं और भूमि सीमा समझौते जैसे – महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में सफल रहे हैं।
  • हाल ही में भारत और बांग्लादेश प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाले आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान चिल्हाटी-हल्दीरबारी रेल लिंक का उद्घाटन किया जाएगा।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. आईसीसी ने महिला विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा कब किया - 2022
  • भारतीय टीम को पहला मुकाबला 6 मार्च क्वालिफायर टीम के साथ खेलना है।
  • टूर्नामेंट में टीम इंडिया कुल सात लीग मैच खेलेगी, जबकि इस टूर्नामेंट  में कुल 31 मैच होना है।
  • पहला मैच 4 मार्च 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में और इसका फाइनल 03 अप्रैल न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा।
  • इस टूर्नामेंट कुल आठ महिला क्रिकेट टीम में हिस्सा लेंगी।
  • इसके पहले मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया में Women’s T20 World Cup हुआ था।
  • यह महिला विश्व कप 12 वां संस्करण होगा।
  • ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 6 फाइनल मैच जीता है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें 

03. “बोगनविले द्वीप” किस महासागरीय क्षेत्र में स्थित है - दक्षिण प्रशांत क्षेत्र
  • दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में स्थित बोगनविले द्वीप पुआ न्यू गिनी से अलग होकर विश्व के नक्शे पर नया देश बनने की राह पर अग्रसर है। 
  • प्राकृतिक संपदा की दृष्टि से बेहद धनी, इस छोटे से द्वीप पर कई देशों का प्रभुत्व रहा है। 
  • इस द्वीप पर पूर्व में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान और पुआ न्यू गिनी का अधिकार रहा है।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

04. वह राज्य, जिसकी सिद्दी, तलवाड़ा समुदाय को संविधान (अनुसूचित जनजाति) विधेयक- 2019 के तहत अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया - कर्नाटक
  • 12 दिसंबर को राज्यसभा द्वारा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2019 पारित किया गया। 
  • इस विधेयक में कर्नाटक के अनुसूचित जनजाति की सूची में धारवाड़ और बेलागवी जिलों के तीन जनजातियों- परिवारा, तलवाड़ा और सिद्दी समुदाय को शामिल किया गया। 
  • वर्तमान में अकेले उत्तर कन्नड़ जिले की सिद्दी समुदाय जनजाति सूची में शामिल है।
  • सिद्दी और तलवाड़ा जनजाति - कर्नाटक


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

05. भारतीय नौसेना तट, जहां देश की प्रथम “डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल” को परमाणु बचाव प्रणाली के रूप में शामिल किया गया - पश्चिमी तट
  • 12 दिसंबर को भारतीय नौसेना ने मुंबई, महाराष्ट्र (भारत के पश्चिमी तट) में पश्चिमी नौसेना के डॉकयार्ड में जुड़े उपकरणों के साथ डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल (डीएसआरवी) के साथ अपनी पहली पनडुब्बी बचाव प्रणाली शामिल की। 
  • यह भारतीय नौसेना द्वारा आदेशित दो गैर-टिथर्ड (Non-Tethered) DSER में से पहला है। 
  • इसके साथ, भारत अंतर्राष्ट्रीय नौसेना (यूएस, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, सिंगापुर, यूके, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया) DESR चुनिंदा सूची में शामिल हो गया है।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. माइक्रो क्लाइमेट ज़ोन शिफ्टिंग का सबसे अधिक प्रभावित राज्य है – महाराष्ट्र
  • माइक्रो क्लाइमेट ज़ोन, ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मौसम आसपास के क्षेत्रों से अलग होता है। 
  • माइक्रो क्लाइमैटिक ज़ोन शिफ्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले प्रमुख कारणों में वेटलैंड्स का गायब होना, लैंड यूज़ पैटर्न में बदलाव, प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों का अतिक्रमण और शहरी हीट आइलैंड शामिल हैं। 
  • महाराष्ट्र माइक्रो क्लाइमेट ज़ोन शिफ्टिंग का सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। 
  • महाराष्ट्र में 80% से अधिक जिले सूखे जैसी स्थितियों की चपेट में हैं।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का संस्करण जारी किया गया है – पांचवां
  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का पांचवां संस्करण जारी किया गया।
  • यह 17 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी किया गया है।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के महत्वपूर्ण निष्कर्ष हैं:
  • नवीनतम एनफच्एस (NFHS) में यह पाया गया है कि बच्चों में कुपोषण बढ़ गया है। 13 राज्यों में अविकसित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है, जबकि 12 राज्यों में कम वजन वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है।
    क्रमशः 16 और 20 राज्यों में अंडरवेट और अधिक वजन वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है।
  • सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चलता है कि बच्चों का पूर्ण टीकाकरण 65 % से बढ़कर 73 % हो गया है। बच्चों के टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश अव्वल रहा है।
  • प्रजनन दर में कमी आई है और राज्यों में गर्भ निरोधकों का उपयोग बढ़ा है।
  • अधिकांश राज्यों में नवजात, शिशु मृत्यु दर (IMR) और पाँच वर्ष से कम मृत्यु दर में कमी आई है।
  • पश्चिम बंगाल में बच्चों के संस्थागत जन्म में वृद्धि हुई है और गुजरात में एनीमिक बच्चों की हिस्सेदारी बढ़ी है।
  • मोटे पुरुषों और महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
  • अधिकांश राज्यों में स्वच्छता सुविधाओं और स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने वाले लोगों की हिस्सेदारी बढ़ी है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड किस शहर में हिमगिरी का शुभारंभ किया - कोलकाता
  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता ने हिमगिरी का शुभारंभ किया, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता ने भारतीय नौसेना के लिए प्रोजेक्ट 17A के एक युद्धपोत हिमगिरी को लॉन्च किया है।
  • जीआरएसई प्रोजेक्ट 17 ए के तहत तीन जहाज बना रहा है और हिमगिरी उनमें से पहला है। 
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की पत्नी, मधुलिका रावत, ने इसे लॉन्च किया।
  • पी17A जहाज जीआरएसई में निर्मित पहला गैस टरबाइन प्रणोदन और अब तक का सबसे बड़ा लड़ाकू प्लेटफार्म है।
  • हिमगिरी नीलगिरि वर्ग का है। 
  • नीलगिरि श्रेणी के फ्रिगेट भारत में विकसित किए जाने वाले पहले युद्धपोत थे।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

09. दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की नींव किसने रखी – नरेंद्र मोदी
  • पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की नींव रखी।
  • पीएम मोदी ने कच्छ जिले, गुजरात में विघकोट गाँव के पास दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की नींव रखी।
  • पार्क 72,600 हेक्टेयर क्षेत्र पर सौर पैनलों और पवन चक्कियों के माध्यम से 30,000 MW (30 GW) बिजली उत्पन्न करेगा।
  • पीएम मोदी ने मांडवी, कच्छ में एक अलवणीकरण संयंत्र और सरहद डेयरी, अंजार शहर, कच्छ में पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र की नींव भी रखी।


10. ओला’ किस राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करेगी - तमिलनाडु
  • ओला’ तमिलनाडु में दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करेगी।
  • यह लगभग 10,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा, और परियोजना की लागत 2400 करोड़ रुपये होगी।
  • यह भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है।
  • यह कारखाना न केवल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को पूरा करेगा बल्कि यह अन्य देशों को भी वाहनों का निर्यात करेगा।
  • ‘ओला’ अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
  • सरकार ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना 2020 भी शुरू की है।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book