img

1. किस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की - असम

  • लगभग 17 लाख परिवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से असम सरकार राज्य में दो अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • इस योजना के तहत आवश्यसक वस्तु‍एं खरीदने के लिए पात्र परिवारों को 830 रुपये प्रति महीने दिए जायेंगे।
  • असम में यह सबसे बडी प्रत्यतक्ष लाभ अंतरण योजना होगी।
  • इस योजना से प्रत्येतक विधानसभा क्षेत्र के 15 से 17 हजार परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
  • औरुनोदोय योजना के लिए असम सरकार 210 करोड रुपये प्रति महीने वहन करेगी।


2. हाल ही में भारतीय संसद के किस सदन ने फ्रेंच कोर्स शुरू किया है - लोकसभा ने

  • संसद के निम्न सदन लोकसभा ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिये प्रारंभिक स्तर पर एक फ्रांसीसी भाषा पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू किया है।
  • इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत लगभग 57 अधिकारियों व कर्मचारियों को पंजीकृत किया गया है।
  • भविष्य में लोकसभा में जर्मन, रूसी, स्पेनिश और अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक भाषाओं पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है।
  • वर्तमान में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को अन्य देशों के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिये संसद सदस्यों को विदेशी भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है। 
  • लोकसभा अध्यक्ष - ओम बिड़ला
  • अनुच्छेद- 81


3. हाल ही में लांच की गयी ‘Connecting, Communicating, Changing’ पुस्तक किसके कार्यकाल पर आधारित है - वेंकैया नायडू

  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने ‘Connecting, Communicating, Changing’ नामक पुस्तक के ई-संस्करण का अनावरण किया।
  • इस पुस्तक में एम. वेंकैया नायडू के भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में तीन साल का कार्यकाल के बारे में बताया गया है।
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 11 अगस्त 2020 को अपने पद पर तीन साल पूरे कर लिए हैं।
  • यह पुस्तक उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के भाषणों का संकलन है।


4. किस संगठन ने “Elephants. Not commodities” नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है - World Animal Protection

  • World Animal Protection नामक एक अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण संगठन ने “Elephants. Not commodities” रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट के तीसरे संस्करण से पता चलता है कि भारत में एशिया में पर्यटन में इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों की संख्या दूसरी सबसे अधिक है।
  • यह भी पता चलता है कि हाथियों में से 225, जो कि 45% से अधिक है, को गंभीर रूप से अपर्याप्त परिस्थितियों में रखा गया था।
  • प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में हाथियों की रक्षा व सम्मान करना तथा उनके सामने आने वाले महत्त्वपूर्ण खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है।  
  • लक्ष्य:
  • विश्व हाथी दिवस का उद्देश्य अफ्रीकी एवं एशियाई हाथियों की स्थिति के बारे में जागरूकता पैदा करना और बंदी एवं जंगली हाथियों की बेहतर देखभाल एवं प्रबंधन के लिये सकारात्मक समाधान साझा करना है। 
  • अफ्रीकी हाथी को IUCN की रेड लिस्ट में सुभेद्य श्रेणी में जबकि एशियाई हाथी को संकटापन्न श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।  
  • उल्लेखनीय है कि एशियाई हाथी की तीन उप-प्रजातियाँ हैं: भारतीय, सुमात्रन तथा श्रीलंकन।
  • हाथियों का अवैध शिकार, आवास की हानि, मानव-हाथी संघर्ष तथा कैद में रखकर उनके साथ दुर्व्यवहार अफ्रीकी और एशियाई दोनों देशों में हाथियों के लिये सामान्य खतरों के तहत आते हैं।
  • विश्व हाथी दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने मानव-हाथी संघर्ष पर ‘सुरक्षा’ नामक राष्ट्रीय पोर्टल का एक बीटा संस्करण लॉन्च किया।
  • उद्देश्य: इस पोर्टल का उद्देश्य मानव-हाथी संघर्ष से संबंधित रियल टाइम जानकारी एकत्र करना है जिसके आधार पर मानव-हाथी संघर्ष प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।


5. पारदर्शी कराधान के लिए किसके द्वारा ‘पारदर्शी कराधान ईमानदार का सम्मान’ पोर्टल आरंभ किया गया है - नरेन्द्र मोदी

  • 13 अगस्त, 2020 को भारतीय प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान’ नामक एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
  • इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य कर अनुपालन में ढील देना एवं रिफंड में तेज़ी लाना तथा ईमानदार करदाताओं को लाभ पहुँचाना है।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने हाल के वर्षों में प्रत्यक्ष करों में कई प्रमुख कर सुधार लागू किये हैं। 
  • वर्ष 2019 में कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30% से घटाकर 22% कर दिया गया।
  • नई विनिर्माण इकाइयों के लिये कॉरपोरेट टैक्स की दर को 15% कर दिया गया।
  • लाभांश वितरण कर (Dividend Distribution Tax) को समाप्त कर दिया गया।


6. हाल ही में किस राज्य के पारंपरिक 'खाजे', मसालेदार हरमल मिर्च और मिन्दोली केला (मोयरा केला) को GI टैग दिया गया है - गोवा

  • गोवा के पारंपरिक त्यौहारी मीठे पकवान 'खाजे', मसालेदार हरमल मिर्च और मिन्दोली केला (मोयरा केला) को GI टैग दिया गया है। 
  • भारत में जीआई पंजीकरण को भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 द्वारा प्रशासित किया जाता है, जो सितंबर 2003 से लागू हुआ।
  • एक जीआई टैग उत्पादन को अवैध रूप से उपयोग करने से बचाता है और स्थानीय उत्पादकों के समुदाय को लाभ सुनिश्चित करता है।
  • Geographical Indications Registry का मुख्यालय: चेन्नई, तमिलनाडु।
  • गोवा राजधानी: पणजी।
  • गोवा के राज्यपाल: सत्य पाल मलिक।
  • गोवा के मुख्यमंत्री: प्रमोद सावंत।


7. “Our Only Home: A Climate Appeal to the World” नामक नई पुस्तक का विमोचन कब होगा - नवंबर 2020

  • नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की जलवायु परिवर्तन पर एक नई पुस्तक आवर ओनली होम का विमोचन नवम्बर में होगा |
  • ए क्लाइमेट अपील टू द वर्ल्ड (A Climate Appeal to the World) थीम पर आधारित इस पुस्तक (Book) को जर्मन पर्यावरण पत्रकार फ्रैंच ऑल्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
  • इस पुस्तक में दलाई लामा ने राजनीतिक निर्णय लेने वालों से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर गतिरोध और बिना जानकारी से लड़ने और एक अलग एवं जलवायु के अनुकूल दुनिया और युवा पीढ़ी के लिए अपने भविष्य को फिर से हासिल करने के अधिकार पर जोर देने की अपील की है।
  • यह उनके बच्चों के लिए समर्पित 2019 के प्रकाशन, “The Seed of Compassion: Lessons from the Life and Teachings of His Holiness the Dalai Lama“, उनकी आत्मकथा और दर्शन पर लिखी एक पुस्तक है।
  • 2018 में, “Ecology, Ethics, and Interdependence: The Dalai Lama in Conversation with Leading Thinkers on Climate Change” प्रकाशित की गई थी।


8. AMRUT योजना रैंकिंग में शीर्ष पर कौनसा राज्य है - ओड़िशा

  • आवाश और शहरी मामलों के मंत्रालय ने AMRUT योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें ओड़िशा ने 85.67% स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया है।
  • ओड़िशा के बाद चंडीगढ़, तेलंगाना, गुजरात और कर्नाटक का स्थान है।
  • AMRUT का पूर्ण स्वरूप 'Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation Scheme' है।
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में घरों में पाइप से जलपूर्ति प्रदान, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निर्माण और हरित स्थानों में सुधार करना है।


9. RBI ने चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए कौनसी सुविधा शुरू की है - Positive Pay

  • RBI ने 50,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के सभी चेकों के लिए ‘Positive Pay’ सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।
  • यह सुविधा चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने में मददगार पॉजिटिव पे, एक धोखाधड़ी-रोकथाम प्रणाली है जो अधिकांश वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जाली, परिवर्तित और नकली चेक से बचाने के लिए कंपनियों को दी जाती है।
  • इसके अंतर्गत जब लाभार्थी चेक को भुनाने के लिए जमा करता है, तो उस समय चेक की जानकरी Positive pay के माध्यम से बैंक को प्रदान की गई जानकारी से की जाती है।
  • यदि जानकारी मेल खाती हैं, तो चेक स्वीकार किया जाता है, जबकि चेक की जानकारी मेल नही खाने पर चेक वापस कर दिया जाता है।
  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास
  • मुख्यालय: मुंबई
  • स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता


10. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है - सोमा मोंडल

  • सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड ने सोमा मोंडल को भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना है।
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) कि मंजूरी के बाद वह सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील की पहली महिला चेयरपर्सन बन जाएंगी।
  • वह दुनिया में स्टील कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी बनेंगी।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book