img

17.September.2020 Current Affairs In Hindi

1. उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर करने की घोषणा की - छत्रपति शिवाजी महाराज

  • आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर स्थापित होगा।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है।
  • संग्रहालय मुगल संस्कृति, कलाकृतियों, चित्रों, भोजन, वेशभूषा, मुगल युग-हथियार और गोला-बारूद और प्रदर्शन कला पर केंद्रित होगा।
  • मराठा योद्धा और 16वीं शताब्दी के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज अपने जीवन के अधिकांश समय मुगलों से लड़े और वह अपनी सैन्य विजय के लिए जाने जाते हैं।


2. केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में किस राज्‍य में AIIMS बनाने को मंजूरी दी - बिहार

  • बिहार के दरभंगाा में केंद्रिय कैबिनेट ने एम्‍स खोलने को मंजूरी दी है।
  • एम्‍स को 1264 करोड़ की रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा।
  • एम्‍स में 750 बेड की क्षमता होगी।
  • यह बिहार राज्‍य का दूसरा एम्‍स हॉस्‍पीटल होगा, जो दरभंगा में बनने जा रहा है।
  • इसके अलावा सरकार बिहार में आईआईएम बनाने के प्रोजेक्‍ट को भी मंजूरी दे सकती है।
  • बिहार में आईआईम के कैंपस नहीं है।
  • जब बिहार का विभाजन नही हुआ था, तब एक IIM बिहार में था।
  • लेकिन अब वो जमशेदपुर यानि झारखंड के हिस्‍से में चला गया है।
  • अन्य तथ्य →
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में 541 करोड़ रुपए की सात शहरी बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
  • इन सात परियोजनाओं में से चार जल आपूर्ति, दो सीवेज उपचार और एक रिवरफ्रंट डवलपमेंट से संबंधित हैं।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बनाई गई मुजफ्फरपुर रिवरफ्रंट डवलपमेंट स्कीम का शिलान्यास भी किया है।

Click Here To Download Our Application -

3. IPL 2020 में खेलने वाला पहला अमेरिकी खिलाड़ी कौन होगा - अली खान

  • IPL इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी आईपीएल क्रिकेट खेलेगा।
  • बता दें कि 29 साल के अली खान कोलकाता नाइटराइर्जस की तरफ से खेलेंगे।
  • इस बार आईपीएल इंडिया जगह दुबई में आयोजित किया जा रहा है।
  • अली खान का जन्‍म स्‍थान पाकिस्‍तान है, लेकिन 18 साल के बाद वे अपनी फेमिली के साथ अमेरिका चले गये थे।
  • इसलिए वे क्रिकेट में यूएसए का प्रतिनिधित्‍व करते है।


4. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में कंट्री डायरेक्टर के तौर पर किसे नियुक्त किया है - टेको कोनिशी

  • टेको कोनिशी ने केनिची योकोयामा के बाद यह पदभार संभाला है।
  • जबकि केनिची योकोयामा ने ADB के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक का पदभार संभाला है।
  • नई दिल्ली में देश के कार्यालय प्रमुख के तौर पर टेको कोनिशी, सरकार और अन्य विकासात्मक भागीदारों के साथ भारत में ADB के संचालन और नीतिगत संवाद का नेतृत्व करेंगे।
  • कोनिशी ADB की भारत देश साझेदारी नीति, वर्ष 2018-2022 के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे।
  • यह साझेदारी अधिक नौकरियां पैदा करने, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन संबंधी चिंताओं को दूर करने पर केंद्रित है।
  • भारत ADB का चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक है और वर्ष 2010 से इसका सबसे बड़ा कर्जदार है।
  • ADB → मुख्‍यालय » फिलिपींस, प्रेसिडेंट » मासात्सुगु असाकावा, वाइस प्रेसिडेंट » अशोक लवासा,


5. वैज्ञानिकों को शुक्र ग्रह (Venus) पर एलियन लाइफ होने के संकेत किस गैस की वजह से मिले - फॉस्फीन

  • 16 सितंबर, 2020 को शुक्र के वातावरण में फॉस्फीन गैस (Phosphine Gas) की खोज के बारे में खगोलविदों की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम की एक घोषणा ने शुक्र ग्रह पर जीवन की उपस्थिति की संभावना को बढ़ाया है।
  • फॉस्फीन एक रंगहीन किंतु गंधयुक्त गैस है जो केवल बैक्टीरिया (जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी जीवित रहते हैं) की कुछ प्रजातियों द्वारा बनाई जाती है।
  • जेम्स क्लर्क मैक्सवेल टेलीस्कोप के डिप्टी डायरेक्टर जेसिका डेम्पसी ने इस गैस को खोज निकाला है।
  • शुक्र ग्रह का तापमान बहुत अधिक है और इसका वातावरण अत्यधिक अम्लीय है, ये दो विशेषताएँ शुक्र ग्रह पर जीवन की संभावना को असंभव बना देती हैं।
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा शुक्र ग्रह के लिए दो योजनाओं पर काम कर रहा है।
  • अमेरिका 2030 तक ऐसा करना चाहता है।
  • रूस ने 1985 में अपना वेगा बलून भेजा था।
  • जिसे सल्फ्यूरिक एसिड से बचाने के लिए आस-पास टेफ्लान लगा दिया गया था।
  • शुक्र → मर्करी और अर्थ के बीच में है वीनस (शुक्र) जो कि पृथ्‍वी का सबसे करीबी ग्रह है।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs 

6. चीन को हराकर भारत, United Nations की किस संस्‍था का सदस्‍य चुना गया - कमीशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वुमन

  • (Commission on the Status of Women)
  • भारत ने यूएन के कमीशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वुमन के इलेक्‍शन में चीन को हरा दिया है।
  • भारत का 2021 से 2025 तक कार्यकाल होगा।
  • कमीशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वीमेन, संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC – Economic and Social Council) की एक संस्था है।
  • एशिया पैसेफिक रीजन से दो कंट्री का इलेक्‍शन होना था।
  • चीन पहले से मेंबर है, लेकिन अगले टर्म (कार्यकाल) के लिए वह इलेक्‍शन में फाइट कर रहा था।
  • इसके अलावा अफगानिस्‍तान और इंडिया ने भी इसमें पार्टिसिपेट किया।
  • यूएन की ज्‍यादातर कांफ्रेंस होती हैं, वो इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल के द्वारा ही होता है।
  • यह सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) के तीन डायमेंशन जैसे इकोनॉमिक, सोशल और एन्‍वायरमेंटल पर फोकस करता है।
  • ECOSOC अध्यक्ष » मुनीर अकरम, मुख्यालय » न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका,
  • कमीशन ऑन द स्‍टेटस ऑफ वुमन पूरी दुनिया में जेंडर इक्‍वैलिटी और वीमेन इंपावरमेंट को लेकर काम करता है।
  • इसे 21 जून 1946 को स्‍थापित किया गया था।


7. इस बार ओजोन दिवस की थीम क्या रखी गयी है - ‘जीवन के लिए ओजोनः ओजोन परत संरक्षण के 35 साल’

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 16 सितंबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • वर्ष 2020 के लिए इस दिन का विषय  → "Ozone for life: 35 years of ozone layer protection".
  • यह वियना कन्वेंशन के 35 वर्षों को चिन्हित करने के लिए है।
  • 16 सितंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे।
  • मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का उद्देश्य ओजोन परत की कमी के लिए जिम्मेदार पदार्थों के उत्पादन को कम करके ओजोन परत की रक्षा करना है।
  • ओज़ोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है जो आक्सीजन के तीन परमाणुओं (O3) का यौगिक है।
  • ओज़ोन परत सामान्यत: धरातल से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच पाई जाती है।
  • यह गैस सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है।


8. ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ पुस्‍तक के लेखक का नाम बताएं - गौरी खान

  • पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने 15 सितंबर को बताया गौरी ने पुस्‍तक में एक डिजाइनर के तौर पर अपने सफर के बारे में लिखा है।
  • गौरी कंपनी गौरी खान डिज़ाइन्स (जीकेडी) की मालकिन हैं।
  • इस पुस्तक में उनकी आंतरिक डिजाइन परियोजनाओं घर परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें शामिल है।
  • वह अपने डिजाइन और शैली के बारे में भी बात करेंगी।
  • पुस्तक विशेष रूप से नए डिजाइनरों या उन लोगों को मार्गदर्शन करने वाली विशेष चित्रों और सूचनाओं के साथ बहुत ही आकर्षक होगी जो आमतौर पर डिजाइन की कला में रुचि रखते हैं।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

9. हाल ही में किसे जापान के नये प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है - योशिहिदे सुगा

  • जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा को देश की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए प्रमुख और जापान के प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है।
  • 71 वर्षीय अधिकारी 16 सितंबर 2020 से कार्यालय का प्रभार ग्रहण करेंगे
  • अगस्त 2020 में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने वालों प्रधान मंत्री शिंजो आबे के उत्तराधिकारी चुनने के लिए कराए गए पार्टी चुनाव में सुगा को 534 वोट में से 377 वोट मिले।
  • राजधानी » टोक्यो, मुद्रा » येन.


10. 15 सितम्बर को कौन सा दिवस मनाया जाता है - इंजीनियर्स दिवस व अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

  • इंजीनियर्स दिवस – 15 सितम्बर 2020, इसी दिन भारत के महान अभियंता और भारत रत्न प्राप्तकर्ता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है।
  • उनका जन्म 15 सितंबर 1861 में मैसूर (कर्नाटक) में हुआ था और वर्ष 1968 में उनकी जन्म तिथि को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया था।
  • वह भारत के ऐसे इंजीनियरों में से एक थे, जिन्‍होंने आधुनिक भारत की रचना की और देश को एक नया रूप दिया।
  • उन्हें 1955 में भारत के निर्माण में उनके असाधारण योगदान के लिए 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया।
  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day Of Democracy) – 15 सितम्बर।
  • 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की शुरुआत की थी & 2008 में मनाया गया।
  • इसके उददेश्‍य दुनिया के हर कोने में सुशासन लागू करना है।
  • भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जा सकता है क्योंकि यहां लगभग 60 करोड़ से ज्‍यादा लोग अपने मत का प्रयोग करके सरकार को चुनते हैं।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book