img

21 November 2020 Current Affairs In Hindi


01. 19 नवम्बर को किसकी जयंती मनायी जाती है - रानी लक्ष्मीबाई,  इंदिरा गाँधी
  • इंदिरा गाँधी :- 
  • इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था।
  • वर्ष 1966 में वे देश की 5वीं प्रधानमंत्री बनीं।
  • वर्ष 1975 में उनके कार्यकाल के दौरान भारत में आपातकाल लागू किया गया, जो कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक ‘काला अध्याय’ माना जाता है।
  • 31 अक्टूबर, 1984 को दो सिख अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।
  • रानी लक्ष्मीबाई :-
  • इस वर्ष रानी लक्ष्मीबाई की 192वीं जयंती मनायी गयी।
  • इनका जन्म 19 नवंबर, 1828 को वाराणसी में हुआ था और उनके बचपन का नाम मणिकर्णिका तांबे था।
  • वर्ष 1842 में 14 वर्ष की उम्र में इनका विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधर राव के साथ कर दिया गया, उसके बाद से इन्हें लक्ष्मीबाई के नाम से जाना गया।
  • महाराजा की मृत्यु के बाद अंग्रेज़ों ने ‘व्यपगत सिद्धांत’ (Doctrine of Lapse) का हवाला देते हुए महाराजा के दत्तक पुत्र दामोदर राव को झाँसी के सिंहासन के कानूनी उत्तराधिकारी के रूप में स्वीकार करने से इन्कार कर दिया।
  • रानी लक्ष्मीबाई ने इस व्यवस्था का विरोध किया और जून 1857 में रानी लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में झाँसी में विद्रोह प्रारंभ हो गया।
  • झाँसी की सुरक्षा करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हुए युद्ध में 17 जून, 1958 रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. केंद्रीय आवास और शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा सेटिक टैंक या सीवर क्लीनर को कार्य के दौरान सुरक्षा प्रदान करने हेतु जन जागरण अभियान प्रारंभ किया गया - सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज
  • सफाइमित्र सुरक्षा चैलेंज को आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा शुरू किया गया है।
  • इसे सीवर या सेप्टिक टैंक क्लीनर की सुरक्षा के लिए विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया है।
  • यह सुनिश्चित करेगा कि सीवर या सेप्टिक टैंक में प्रवेश करने के कारण किसी व्यक्ति की जान न जाए। यह मैकेनाइज्ड सफाई को बढ़ावा देगा और सीवरों और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई को बंद करेगा।
  • इस चुनौती में, जागरूकता पैदा करने, मशीनीकृत सफाई के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण और कार्यबल की क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • 2013 में, भारत सरकार ने मैनुअल स्कैवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनके पुनर्वास अधिनियम को लागू किया था।
  • खतरनाक सफाई का अर्थ है किसी व्यक्ति का सेप्टिक टैंक या सीवर में बिना किसी सुरक्षात्मक गियर के प्रवेश करना।
  • स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U):
  • इसे 2014 में लॉन्च किया गया था।
  • यह शहरी क्षेत्रों में सार्वभौमिक स्वच्छता के लिए एक राष्ट्रीय-व्यापी प्रमुख कार्यक्रम है।
  • यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा लागू किया जाता है।
  • इसने स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

03. एशिया की पहली सौर ऊर्जा सक्षम टेक्सटाइल मिल का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है - महाराष्ट्र
  • एशिया का पहला सौर ऊर्जा-सक्षम कपड़ा मिल महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थापित किया गया है।
  • 30 एकड़ भूमि में फैली, जय भवानी महिलाओं की सहकारी कपड़ा मिल एशिया का पहली ऐसी मिल होगी जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर काम करेगी।
  • इस परियोजना की स्थापना की कुल लागत लगभग 100 करोड़ रु है।
  • परभणी महाराष्ट्र का प्रमुख कपास उत्पादक जिला है और जो मिल के परिचालन के साथ-साथ जिले में औद्योगिक क्षेत्र को गति प्रदान करेगा।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

04. हाल ही किस जिले को कर्नाटक का 31 वां जिला घोषित किया गया है - विजयनगर
  • हाल ही में कर्नाटक मंत्रिमंडल ने मौजूदा बेल्लारी ज़िले से विजयनगर को अलग करने और एक नया ज़िला बनाने की दशकों पुरानी मांग को मंज़ूरी दे दी है।
  • अब विजयनगर कर्नाटक का 31वाँ राज्य होगा।
  • विजयनगर साम्राज्य की स्थापना चौदहवीं शताब्दी (1336 ई.) में संगम वंश के दो राजकुमारों (हरिहर और बुक्का) द्वारा कृष्णा तथा तुंगभद्रा नदियों के बीच एक स्‍वतंत्र राज्‍य के रूप में की गई थी।
  • भारतीय कला, संस्कृति और स्थापत्य के विकास की दृष्टि से विजयनगर साम्राज्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है।
  • विजयनगर साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध राजा कृष्‍ण देव राय थे।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

05.चैपर वायरस से मनुष्यों में कौनसी बीमारी होती है - चैपर हेमोरेजिक फीवर
  • चैपर वायरस – 
  • जिस प्रकार कोरोना वायरस, कोरोनवीरिडे वायरस परिवार से संबंधित है, उसी प्रकार चैपर वायरस, एरेनावीरिडे वायरस परिवार से संबंधित है।
  • इस वायरस के कारण मनुष्यों में चैपर हेमोरेजिक फीवर बीमारी होती है।
  • कोरोना वायरस की तुलना में चैपर वायरस का पता लगाना काफी कठिन है, क्योंकि इसका संचरण श्वसन मार्ग से नहीं होता है।
  • इसके बजाय, चैपर वायरस शारीरिक संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
  • इस वायरस का सबसे अधिक प्रसार उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों विशेष रूप से दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में होता है।
  • इसकी कोई दवा नही है इसलिये रोगियों की देखभाल आमतौर पर इंट्रावेनस थेरेपी के माध्यम से ही की जाती है जो कि एक चिकित्सा पद्धति है, जिसके अंतर्गत किसी व्यक्ति की नस में सीधे तरल पदार्थ पहुँचाया जाता है।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

06. वह अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय निकाय, जिसके द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का वित्त पोषण किया जाएगा - ब्रिक्स बैंक
  • 19 नवंबर 2020 को भारत सरकार और ब्रिक्स बैंक ने 500 मिलियन अमरीकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत, न्यू डेवलपमेंट बैंक (ब्रिक्स बैंक) को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना को लागू करने के लिए धनराशि उधार देनी है।
  • रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में बैलेस्टलेस ट्रैक्स का इस्तेमाल किया जाना है।
  • ये ट्रैक भारत में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • ये ट्रैक 180 किमी प्रति घंटे की गति पर भी उत्कृष्ट सवारी आराम प्रदान करते हैं।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें - 

07. केरल सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क प्रोजेक्ट द्वारा कब तक गरीब परिवारों, सार्वजनिक कार्यालयों के लिये मुफ्त इंटरनेट प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है - दिसंबर 2020
  • केरल सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क प्रोजेक्ट द्वारा दिसंबर 2020 तक गरीब परिवारों, सार्वजनिक कार्यालयों के लिये मुफ्त इंटरनेट प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य, केरल सरकार द्वारा ‘इंटरनेट एक्सेस को नागरिक अधिकार‘ बनाने संबंधी अवधारणा को पूरा करना है।
  • इस परियोजना का लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले 20 लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त उच्च गति के इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना है।
  • यह केरल राज्य बिजली बोर्ड और केरल राज्य आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की एक संयुक्त पहल है।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. यूएनएड्स की स्थापना किसके द्वारा की गई थी - संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC)
  • 18 नवंबर, 2020 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने एचआईवी रोकथाम के लिये वैश्विक निवारण गठबंधन की मंत्रिस्तरीय बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया, जिसे ‘वैश्विक HIV रोकथाम गठबंधन’ की ओर से यूएनएड्स (UNAIDS) और ‘संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष’ द्वारा आयोजित की गई।
  • UNAIDS वर्ष 2030 तक सतत् विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) के हिस्से के रूप में एड्स को (सार्वजनिक स्वास्थ्य के खतरे को) समाप्त करने के वैश्विक प्रयास का नेतृत्त्व कर रहा है।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. वह देश, जहां विश्व का एकमात्र सफेद जिराफ निवास करता है - केन्या
  • 19 नवंबर 2020 को उत्तर पूर्व केन्या में विचरण करने वाले सफेद जिराफ में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाया गया।
  • यह जिराफ एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति के कारण सफेद रंग का सफेद होता है जिसे ल्यूसीज़म कहा जाता है।
  • इससे जानवरों को शिकारियों से सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
  • IUCN (अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ) ने जिराफ को 'कमजोर' श्रेणी में सूचीबद्ध किया है।


10. वर्ल्ड COPD डे, तीसरा नेचुरोपैथी दिवस कब मनाया गया - 18 नवम्बर
  • 19 नवम्बर :- विश्व दर्शन दिवस , विश्व शौचालय दिवस
  • दर्शन के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता को मज़बूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के तीसरे गुरुवार को विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day) मनाया जाता है।
  • इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य आम लोगों के बीच दर्शन के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • 18 नवम्बर -  वर्ल्ड COPD डे, तीसरा नेचुरोपैथी दिवस
  • हर साल नवंबर महीने के तीसरे बुधवार को वर्ल्ड COPD (chronic obstructive pulmonary disease) डे के रूप में मनाया जाता है ताकि chronic obstructive pulmonary disease (COPD) यानि फेफड़े से संबंधित रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और दुनिया भर में COPD देखभाल में सुधार किया जा सके।
  • इस वर्ष विश्व सीओपीडी दिवस 18 नवंबर 2020 को मनाया गया।
  • वर्ष 2020 की थीम: Living Well with COPD-Everybody, Everywhere.
  • भारत में हर साल 18 नवंबर को दवा की एक दवा रहित प्रणाली के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है।
  • इसे निसर्ग-चिकित्सा पद्धति भी कहा जाता हैं।
  • यह दिन की घोषणा आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी), भारत सरकार द्वारा 18 नवंबर 2018 में की गई थी।
  • 19 नवम्बर  - राष्ट्रीय मिर्गी दिवस
  • भारत में हर साल 17 नवंबर को मिर्गी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • नवंबर का महीना ‘राष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता माह’ के रूप में मनाया जाता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया भर में 50 मिलियन से अधिक लोग मिर्गी के शिकार है, जो इसे सबसे आम न्यूरोलॉजिकल रोगों में से एक बनाता है।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book