img

23 November 2020 Current Affairs In Hindi


01. कर्नाटक सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने हुबली रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर क्‍या कर दिया है - सिद्धारूद्धा स्‍वामीजी रेलवे स्‍टेशन
  • केंद्र सरकार की तरफ से हुबली स्‍टेशन का नाम बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर नाम बदलने को मंजूरी दे दी है।
  • सिद्धारूद्धा स्‍वामीजी के भक्‍त काफी समय से हुबली स्‍टेशन के नाम बदलने की मांग कर रहे थे।
  • सिद्धारूद्धा स्‍वामीजी की मृत्‍यु 1929 में हुबली में हुई थी।
  • कर्नाटक →
  • मुख्‍यमंत्री » बी.एस. येदियुरप्‍पा
  • राज्‍यपाल » वजुभाई वाला
  • राजधानी » बैंगलौर


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. किस राज्‍य सरकार ने अनाथ और बेसहारा बच्‍चों के लिए 14-20 नवंबर तक ‘बाल अधिकार सप्‍ताह’ की देख-रेख के दौरान ‘वात्‍सल्‍य योजना’ और ‘समर्थ योजना’ को शुरू किया - राजस्‍थान
  • इस पहल की शुरूआत नेहरू बाल संरक्षण कोष के द्वारा की गई।
  • इसकी घोषणा राज्‍य बजट 2020-21 के समय की गई थी।
  • इस बाल अधिकार सप्‍ताह का शुभारंभ सीएम अशोक गहलोत ने किया।
  • आगे कहा कि बाल कल्‍याण से जुड़ी योजनाओं में कोई कमी नही रखी जाएगी।
  • इन योजनाओं का लाभ सभी बच्‍चों तक सुनिश्चित किया जाएगा।
  • राजस्‍थान:-
  • सीएम – अशोक गहलोत
  • राज्‍यपाल – कलराज मिश्र


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

03. ग्‍लोबल रिश्‍वत जोखिम सूचकांक (TRACE Bribery Risk Matrix) 2020 में भारत का कौन सा स्थान है - 77वां
  • इस सूची में भारत को 45 का स्‍कोर मिला।
  • पिछले साल (2019) में भारत रैकिंग 78वीं रही थी।
  • भारत ने अपने पड़ोसी देश बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान, चीन और नेपाल से अच्‍छा प्रदर्शन किया।
  • इस इंडेक्‍स में उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्‍तान, दक्षिणी सूडान, वेनेजुएला और इरिट्रिया सबसे ज्‍यादा कमर्शियल रिश्‍वतखोरी जोखिम वाले देश है।
  • सबसे कम रिश्‍वतखोरी रिश्‍क वाले देश डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड, न्‍यूजीलैंड और स्‍वीडन है।
  • यह इंडेक्‍स ट्रेस इंटरनेशनल द्वारा जारी होता है, यह एंटी-रिश्‍वत मानक-सेटिंग संगठन है।
  • यह 194 कंट्रीयों के स्‍वायत्त और अर्ध-स्‍वायत्त बिजनेस रिश्‍वत रिश्‍कों पर ध्‍यान रखता है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

04. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी किस विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में जल प्रौद्योगिकी उत्कृष्ठता केंद्र की आधारिशिला रखी है - पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोजी ने गुजरात  के गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटोवोल्टिक पैनल और जल प्रौद्योगिकी उत्कृष्ठता केंद्र की आधारशिला रखी है।
  • साथ ही विश्वविद्यालय में ‘अभिनव और उद्भवन केंद्र - प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन’, ‘ट्रांसलेशन अनुसंधान केंद्र’ और ‘खेल परिसर’ का भी उद्घाटन किया है।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

05. किस राज्य के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है - बिहार
  • बिहार की नई सरकार में राज्य के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • मुख्यमंत्री ने मेवालाल का इस्तीफा तत्काल राज्यपाल भी भेज दिया।
  • राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर अशोक चौधरी को मेवालाल के विभाग का प्रभार दे दिया है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

06. हाल ही में SITMEX नौसैन्य अभ्यास का आयोजन किस देश के मध्य किया जा रहा है - भारत और थाईलैंड
  • “इंडो-थाई कॉर्पेट” नौसैन्य अभ्यास भारत और थाईलैंड के बीच वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक नौसैन्य  अभ्यास है।
  • इसके अतिरिक्त भारत और थाईलैंड "SITMEX" नामक समुद्री अभ्यास का भी आयोजन करते हैं।
  • हाल ही में 18 - 20 नवंबर 2020 को “इंडो-थाई कॉर्पेट” नौसैन्य अभ्यास वार्षिक संस्करण को आयोजित किया गया।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

07. ‘वातायन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड लंदन के किस संगठन द्वारा प्रदान किया जाता है - ‘वातायन-यूके संगठन‘
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को ‘वातायन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, लंदन के ‘वातायन-यूके संगठन’ द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • कवियों, लेखकों एवं कलाकारों को उनके क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  • इससे पहले यह पुरस्कार प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को उनके साहित्यिक योगदान के लिये प्रदान किया जा चुका है।
  • इससे पहले रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ‘साहित्य भारती पुरस्कार’ तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम द्वारा ‘साहित्य गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया था।
  • इसके अतिरिक्त रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को मिले पुरस्कारों में ‘गुड गवर्नेंस’ के लिये दुबई सरकार द्वारा दिया गया सम्मान।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस पुस्तक का अनावरण किया -  The Republican Ethic Volume III’, 'लोकतंत्र के स्वर'
  • हाल ही में  ‘The Republican Ethic Volume III’ और 'लोकतंत्र के स्वर' शीर्षक दो पुस्तकों का अनावरण राजनाथ सिंह द्वारा किया गया, जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के तीसरे वर्ष में विभिन्न अवसरों पर दिए गए भाषणों का संकलन है।
  • श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण लड़कियों की शिक्षा, महिलाओं के सशक्तीकरण और कमजोर वर्गों के कल्याण जैसे मुद्दों के प्रति उनकी चिंता को दर्शाते हैं।
  • इस पुस्तक के सभी भाषण इस देश में आत्मविश्वास को दर्शाते हैं।
  • इस पुस्तक में COVID19 से लड़ने के देश के प्रयासों पर भाषण शामिल हैं, जहाँ भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए अन्य देशों की तुलना में कहीं बेहतर है।


09. विश्व मत्स्य पालन दिवस प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है - 21 नवंबर
  • विश्व मत्स्य पालन दिवस प्रतिवर्ष 21 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।
  • यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मछुआरों के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने और वैश्विक नीतियां बनाने हेतु आयोजित किया जाता है।
  • 21 नवंबर 1997 को नई दिल्ली में 18 देशों के मत्स्य संघ ने विश्व मत्स्य पालन फोरम (डब्ल्यूएफएफ) की स्थापना की थी।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

10. वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित साहित्यिक उपन्यास “मैन बुकर पुरस्कार” हेतु चयनित किए गये - डगलस स्टुअर्ट
  • स्कॉटिश - अमेरिकन लेखक डगलस स्टुअर्ट ने अपने उपन्यास “शुगी बैन” के लिए वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित “मैन बुकर पुरस्कार” जीता है।
  • यह उपन्यास भारत में “गर्ल इन वाइट कॉटन” के रूप में प्रकाशित किया गया था।
  • वर्ष 1997 में, भारत की अरूंधति रॉय ने अपने उपन्याय “द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स” के लिए बुकर पुरस्कार जीता।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book