img

1. अश्‍वनी भाटिया को किस बैंक का प्रबंध निदेशक (Managing director) बनाया गया है - SBI

  • SBI में चेयरमैन का एक पद और मैनेजिंग डायरेक्‍टर के चार पद होते हैं।
  • अश्‍वनी भाटिया, चौथे एमडी बनाए गए हैं।
  • इससे पहले से सीएस शेट्टी, अजीत बसु, दिनेश कुमार खार एमडी थे।
  • इसके अलावा डायरेक्‍टर के नौ पद होते हैं।
  • अश्‍वनी भाटिया को 31 मई 2022 तक एमडी के रूप में नियुक्‍त किया गया है।
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • अध्यक्ष - रजनीश कुमार
  • स्थापना - 1 जुलाई 1955
  • मुख्यालय - मुंबई


2. पाकिस्तान सरकार ने किस पूर्व प्रधानमंत्री को भगोड़ा घोषित करके ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है - नवाज शरीफ

  • पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ इलाज के लिए लंदन में हैं।
  • भ्रष्टाचार के एक मामले में शरीफ को एक जवाबदेही अदालत ने कैद की सजा सुनाई थी।
  • पाकिस्‍तान
  • राजधानी – इस्‍लामाबाद
  • पीएम – इमरान खान
  • प्रेसिडेंट – आरिफ अल्‍वी


3. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने किस देश के साथ करीब 75 हजार करोड़ रुपये का एक करार खत्म करने का फैसला किया है - चीन

  • इस समझौते के तहत अरामको चीन के साथ मिलकर एक रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स बनाने वाली थी।
  • अरामको ने चीन की कंपनी चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन और पंझिन सिनसेन के साथ फरवरी 2019 में करार किया था।
  • सऊदी अरब
  • राजधानी – रियाद
  • किंग – सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद
  • क्राउन प्रिंस – मोहम्‍मद बिन सलमान


4. लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार कब प्रस्तुत किया जाता है - एकता दिवस

  • कार्मिक मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार, 700 से अधिक जिलों ने सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार में भाग लिया है।
  • यह पुरस्कार 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के स्टेचू ऑफ यूनिटी में एकता दिवस पर प्रदान किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार अपने क्षेत्रों के आर्थिक विकास के लिए जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है।


5. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य दस्तावेजों के नवीनीकरण की सीमा कब तक के लिए बढ़ा दी है - 31 दिसंबर

  • केंद्र सरकार ने इस साल वाहन चालकों को तीसरी बार यह राहत प्रदान की है।
  • इससे पहले 30 मार्च और 9 जून को तीन-तीन महीनों के लिए वैधता को बढ़ाया गया था।
  • कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पहली बार दस्तावेजों को रिन्यू करने की अवधि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था।
  • इसके बाद दूसरी बार उस अवधि को बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था और अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।
  • केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु कार्यालयों में भीड़ एकत्रित नहीं करने के निर्देश दिए हैं।


6. हाल ही में DRDO प्रमुख जी सतीश रेड्डी का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया गया - 2 साल

  • प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक जी सतेश रेड्डी का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को दो साल बढ़ा दिया गया है।
  • उन्हें दो साल के लिए अगस्त 2018 में इस पद पर नियुक्त किया गया था।
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डीआरडीओ अध्यक्ष के रूप में रेड्डी के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दी है।
  • इसके अवाला वह 26 अगस्त के बाद दो वर्षों के लिए वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीओडीआरडी) के सचिव भी होंगे।
  • DRDO मुख्यालय - नई दिल्ली
  • DRDO स्थापना - 1958


7. विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2020 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता - रोनी ओसुलिवान

  • वह इंग्‍लैंड से हैं।
  • उन्‍होंने फाइनल में इंग्‍लैंड के ही काइरेन विल्सन को 18-8 से हराकर छठी बार ये चैंपियनशिप जीती।
  • ओसुलिवान इससे पहले 2001, 2004, 2008, 2012 और 2013 में भी यह ट्रॉफी जीत चुके हैं।
  • उन्होंने शेफील्ड के क्रूसिबल थिएटर में अपने छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब को जीता है।
  • इस जीत के बाद रॉनी ओसुलिवान विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।


8. किस राज्य में मुद्रा ऋण योजना के तहत महिला लाभार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है - तमिलनाडु

  • वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा को दी गई हालिया डाटा के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू होने के बाद से महिलाओं को 4.78 लाख करोड़ रुपये के 15 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं।
  • राज्यों में 58,227 करोड़ रुपये के ऋण के साथ महिला लाभार्थियों की सूची में तमिलनाडु सबसे ऊपर है।
  • इसके बाद पश्चिम बंगाल में (55,232 करोड़ रुपये) और कर्नाटक (47,714 करोड़ रुपये) का स्थान है।
  • केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है. इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है।
  • यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है।
  • मुद्रा योजना (PMMY) की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं।


9. केंद्रीय सड़क मंत्री ने किस राज्य में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया - मध्य प्रदेश

  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
  • इस परियोजना का परिव्यय 11427 करोड़ रुपये है और इसमें 1361 किलोमीटर की लंबाई वाली परियोजनाएँ शामिल हैं।
  • मंत्री ने मध्यप्रदेश के लिए सड़क क्षेत्र में उपयोग करने के लिए केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से 700 करोड़ रुपये की घोषणा की।


10हाल ही में ओडिशा के मलकानगिरी ज़िले की पहाड़ी इलाकों में निवास करने वाले किस जनजाति के लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं - बोंडा जनजाति

  • हाल ही में ओडिशा के मलकानगिरी ज़िले की पहाड़ी इलाकों में निवास करने वाले बोंडा जनजाति के लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए।
  • बोंडा, मुंडा नृजातीय समूह से संबंधित एक जनजाति है जो ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं आंध्र प्रदेश के जंक्शन (तीन राज्यों की आपस में मिलने वाली सीमा) के पास दक्षिण-पश्चिम ओडिशा के मलकानगिरी ज़िले के पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करते हैं।
  • ये भारतीय संविधान के तहत अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं और रेमो (Remo) के नाम से भी जाने जाते हैं।
  • इन्हें भारत के विशेष रूप से कमज़ोर आदिवासी समूह  के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है।
  • भारत में इनकी जनसंख्या लगभग 7000 है।
  • भारत में बंधुआ मज़दूर या गोटी प्रणाली को बोंडा लोगों द्वारा गुफाम के रूप में जाना जाता है।
  • ओडिशा 62 जनजातीय समुदायों (भारत में जनजातीय आबादी का सबसे बड़ा विविध समूह) का निवास स्थान है।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book