img

28 October 2020 Current Affairs In Hindi
1. हाल ही में किसे शांति सियोल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है - थॉमस बाक
  • हाल ही में किसे शांति सियोल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है - थॉमस बाक
  • शांति सियोल पुरस्कार 2019 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया गया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक को इस वर्ष का सियोल शांति पुरस्कार दिया गया है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

2. भारत के पहले सैंड ड्यून पार्क को कहाँ बनाया जा रहा है - गोवा
  • गोवा राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा तैयार एक प्रस्ताव को मंजूरी देकर विश्व बैंक ने गोवा के लिए भारत के पहले सैंड ड्यून पार्कों को विकसित करने के लिए 3 करोड़ मंजूर किए हैं।
  • सैंड ड्यून को संरक्षित करने के लिए पार्क का विचार सबसे पहले पूर्व राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (NIO) के वैज्ञानिक और गोवा राज्य जैव विविधता बोर्ड (GSBB) के पूर्व सदस्य एंटोनियो मैस्करन ने शुरू किया था। 
  • एंटोनियो मैस्करन को परियोजना के लिए मुख्य अन्वेषक और डॉ-प्रदीप सरमोकदम को सह-अन्वेषक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने लोक निर्माण विभाग (PWD), गोवा और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे सैंड ड्यून पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली और पुनर्जनन के लिए तत्काल उपाय करें।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

3. केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) ने पानी की बर्बादी और बेवजह इस्तेमाल पर रोक लगाने हेतु कितना दंड निर्धारित किया है - एक लाख रूपए जुर्माना एवं पांच साल तक जेल
  • केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग करने पर 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और 5 साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा।
  • इस आदेश का पालन करने के लिए सभी एक तंत्र विकसित करेंगी और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक उपाय किए जाएंगे।
  • देश में कोई भी व्यक्ति भू-जल स्रोत से हासिल पीने योग्य पानी का बेवजह इस्तेमाल या बर्बादी नहीं कर सकता है।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

4. हाल ही में चर्चा में रहे सी-प्लेन का संबंध किससे है - समुद्र के ऊपर चलने वाली जहाज
  • समुद्र में संचालन योग्य यह विमान अहमदाबाद जाने के रास्ते में कोच्चि पहुँचा और वेंदुरुथी चैनल (Venduruthy Channel) में सुरक्षित उतरा, जहाँ नर्मदा ज़िले में साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच देश की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू की जाएगी। 
  • केंद्रीय शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, यदि सब सुचारु रूप से रहा तो सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर, 2020 से यह सेवा शुरू होने की संभावना है।
  • देश का पहला सी-प्लेन प्रोजेक्ट केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक निर्देश का हिस्सा है।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

5. हाल ही में भारतीय मूल के वेवल रामकलवान किस देश के राष्ट्रपति बनें - सेशेल्स
  • 25 अक्टूबर, 2020 को भारतीय मूल के वेवल रामकलवान को सेशेल्स के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।
  • यह पहली बार है, जब विपक्ष के उम्मीदवार ने 1977 के बाद सेशेल्स में चुनाव जीता है।
  • सेशेल्स हिंद महासागर में एक द्वीपसमूह है, यह 1976 तक एक ब्रिटिश उपनिवेश था।
  • वेवल रामकलवान का जन्म माहे, सेशेल्स में हुआ था, उनके दादा बिहार, भारत से थे।
  • यह 115 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है।
  • इसके अलावा, यहाँ प्रवाल भित्तियां, समुद्र तट इत्यादि है।
  • हरा कछुआ, एक लुप्तप्राय प्रजाति इस देश में पाई जाती है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

6. हाल ही में किसने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन 2020 का उद्घाटन किया - नरेन्द्र मोदी
  • 27 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन 2020 उद्घाटन होगा।
  • पीएम मोदी आज नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन 2020 का उद्घाटन करेंगे।
  • इसका आयोजन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा किया जाता है, और इसका विषय सतर्क भारत, समृद्ध भारत है।
  • यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness week) के साथ मेल खाता है ।
  • यह सम्मेलन तीन दिवसीय कार्यक्रम (27-29 अक्टूबर 2020) होगा। सम्मेलन में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है।
  • यह उस सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर) का जन्मदिन पड़ता है।
  • सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 का विषय सतर्क भारत, समृद्ध भारत  है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

7. बौद्धिक संपदा विभाग द्वारा “मरयूर जग्गी” को जारी भौगोलिक संकेत टैग का संबंध किस राज्य से है - केरल
  • बौद्धिक संपदा अधिकार सेल ने केरल के मारायूर और कंथल्लूर ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर उत्पादित मयूर जग्गी को जीआई टैग प्रदान किया।
  • हमें ध्यान देना चाहिए कि मरयूर गुड़ का उत्पादन बिना किसी रसायन को मिलाए किया जाता है, जो हमेशा से उच्च गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

8. वह देश, जिसके द्वारा कोविड-19 के खिलाफ “नो मास्क, नो सर्विस” राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ किया गया - बांग्लादेश
  • 26 अक्टूबर 2020 को बांग्लादेश सरकार द्वारा “नो मास्क, नो सर्विस” राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ किया गया।
  • इस अभियान के तहत किसी को भी बिना मास्क के कार्यालयों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमें ध्यान देना चाहिए कि भारत के बाद बांग्लादेश दक्षिण एशिया में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

9. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जिसके द्वारा “उद्योग 4.0 तकनीक” विकसित की गई है - IIT खड़कपुर
  • हाल ही में आईआईटी खड़गपुर और टीसीएस ने संयुक्त रूप से एक उद्योग 4.0 तकनीक विकसित की है।
  • इस नए नवाचार का उद्देश्य पूंजीगत सामान क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उन्नत विनिर्माण क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करना है।
  • हमें ध्यान देना चाहिए कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के उत्कृष्टता केंद्र, भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग के सहयोग से किया गया था।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

10. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित परमाणु हथियार निषेध संधि (TPNW) पर हस्ताक्षर करने वाला नवीनतम देश है - होंडुरास
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित परमाणु हथियार निषेध संधि (TPNW) पहली बहुपक्षीय संधि है जो परमाणु निरस्त्रीकरण के साधन पर बाध्यकारी है।
  • यह देशों से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आग्रह करता है और साथ ही परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करता है।
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार होंडुरास राष्ट्र संधि पर हस्ताक्षर करने वाला 50 वां देश बन गया।
  • जबकि रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन जैसे देशों ने इसका विरोध किया।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book