img

29 & 30 October 2020 Current Affairs In Hindi


1. भारत के किस राज्य की पहाड़ियों पर करोड़ों साल पुराने जीवाश्म (फॉसिल्स) मिले हैं - झारखंड
  • झारखंड के साहिबगंज जिले में राजमहल की पहाड़ियों पर करोड़ों साल पुराने जीवाश्म (फॉसिल्स) मिले हैं।
  • इन जीवाश्मों पर जुरासिक काल के पेड़ों की पत्तियों की छाप (लीफ इंप्रेशन) है. इसके 150-200 मिलियन वर्ष पुराने होने का दावा किया जा रहा है।
  • माना जा रहा है कि ये जीवाश्म उन पेड़ों के हैं, जो कभी शाकाहारी डायनासोर का भोजन रहे होंगे।
  • अब इस इलाके में जुरासिक काल (मेसोज्यायिक एज) के जंतुओं के जीवाश्म (एनिमल फॉसिल्स) मिलने की संभावनाएं फिर से बढ़ गई हैं।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

2. ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ 2020 का आयोजन 22 से 25 दिसंबर 2020 को होगा, यह कौन सा वां संस्करण है - छठा
  • 22 से 25 दिसंबर, 2020 के मध्य छठा भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, 2020 वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित होगा।
  • यह आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए भारतीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी नवाचारों की भूमिका की झलक प्रस्तुत करेगा।
  • यह महोत्सव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय विज्ञान भारती (VIBHA-Vijnana Bharti) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है।
  • इसमें भारतीय और विदेशी छात्रों, नवोन्मेषकों, शिल्पकारों, किसानों, वैज्ञानिकों तथा टेक्नोक्रेट्स के साथ भारतीय वैज्ञानिकों एवं संस्थानों की भागीदारी की उम्मीद है।
  • उल्लेखनीय है कि महोत्सव का 5वां संस्करण 5-8 नवंबर, 2019 के मध्य कोलकाता में आयोजित किया गया था।
  • इस महोत्सव की शुरूआत वर्ष 2015 में हुई थी। प्रथम एवं द्वितीय संस्करण नई दिल्ली में, तृतीय चेन्नई में एवं चतुर्थ संस्करण लखनऊ में आयोजित हुए थे।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

3. देश में पहली बार किस हाईकोर्ट ने मुकदमें की सुनवाई का लाइव प्रसारण (YouTube पर) किया - गुजरात हाईकोर्ट
  • गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने सोमवार को अदालत की सुनवायी का पहला सीधा प्रसारण प्रायोगिक आधार पर शुरू किया।
  • मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने एक आदेश में कहा कि सुनवाई का सीधा प्रसारण देखने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट के होमपेज से यूट्यूब चैनल के लिंक तक पहुंच सकता है।
  • आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट की खंडपीठ नंबर 1 (प्रथम अदालत) की सुनवाई का विशुद्ध रूप से प्रायोगिक आधार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और “इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर अदालत की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के तौर-तरीकों को जारी रखने या अपनाने के पहलू पर निर्णय लिया जाएगा”।

Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

4. टू चाइल्ड नॉर्म” लागू करने वाला देश का चौथा राज्य है - असम
  • हाल ही में असम सरकार ने घोषणा की है, कि जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चों वाले लोग सरकारी नौकरी के आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद असम चौथा राज्य है जहाँ सरकारी नौकरियों के लिये आवेदन करने हेतु “टू चाइल्ड नॉर्म” की घोषणा की गई है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

5. हाल ही में, किस देश के लोगों ने संविधान में बदलाव लाने के लिए जनमत संग्रह की मांग की है - चिली
  • दक्षिण अमेरिकी देश चिली के लोगों ने भारी बहुमत से देश का संविधान दोबारा लिखने का समर्थन किया है।
  • मौजूदा संविधान तानाशाही के दौर में लिखा गया था जो आलोचकों के मुताबिक सामाजिक और आर्थिक असमानता को बढ़ावा देता है।
  • राष्ट्रपति सेबास्टियन पिन्येरा की रुढ़िवादी सरकार कई हफ्तों के प्रदर्शनों के दबाव में इस जनमत संग्रह के लिए तैयार हुई।
  • प्रदर्शन करने वाले लोग बेहतर शिक्षा, ऊंची पेंशन और नवउदारवादी आर्थिक नीतियों को खत्म करने की मांग कर रहे थे।
  • इसमें दो सवाल पूछे गए थेः क्या संविधान को दोबारा लिखा जाना चाहिए अगर हां तो यह काम किसे करना चाहिए।
  • मतदाताओं को दो विकल्प दिए गए थे एक तो लोगों के द्वारा चुनी हुई संवैधानिक परिषद के जरिए या फिर एक ऐसी मिली जुली परिषद के जरिए जिसमें आधे संसदीय प्रतिनिधि हों और आधे आम लोगों में से चुने गए प्रतिनिधि।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

6. हाल ही में भारत ..................के साथ BECA समझौते पर हस्ताक्षर की है - अमेरिका
  • भारत और अमरीका के बीच तीसरी टू प्‍लस टू मंत्रिस्‍तरीय वार्ता आज नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई।
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय शिष्‍टमण्‍डल का नेतृत्‍व किया।
  • जबकि अमरीकी शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर ने किया।
  • इन पांच समझौतों पर हुए हस्ताक्षर -
  • बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट
  • एमओयू फोर टेक्निकल कॉपरेशन ऑन अर्थ साइंसिज
  • अरेंजमेंट एक्सटेंडिंग द अरेंजमेंट ऑन न्यूकलियर कॉपरेशन
  • एग्रीमेंट ऑन पोस्टल सर्विसेज
  • एग्रीमेंट ऑन कॉपरेशन इन आयुर्वेदा एंड कैंसर रिसर्च


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

7. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला किस राज्य में रखेंगे - त्रिपुरा
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज त्रिपुरा में 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
  • इन राजमार्गों की कुल लंबाई 262 किलोमीटर होगी।
  • त्रिपुरा में बनने वाली इस राजर्माग ​परियोजना में 2,752 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी।
  • जिससे बांग्लादेश के लिए अंतर-राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय यातायात त्‍वरित तथा निर्बाध ढंग से शुरू हो जाएगा।
  • इन राजमार्गों से त्रिपुरा में पर्यटन, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों के लिए बेहतर सम्‍पर्क, त्‍वरित और सुरक्षित यातायात की सुविधा प्राप्‍त होने से पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
  • भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी है।
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब है।
  • त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला है।
  • इसके पूर्व में असम और मिजोरम स्थित है।
  • पूर्व के अलावा त्रिपुरा की सीमा तीन ओर से बांग्लादेश से लगती है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 310 के 19.85 किलोमीटर वैकल्पिक संरेखण को समर्पित किया। NH 310 किस राज्य को विभाजित करता है - सिक्किम
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 310 के 19.85 किलोमीटर वैकल्पिक संरेखण को समर्पित किया।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 310 (NH-310) भारत में सिक्किम राज्य को जोड़ता है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

9. आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर, ..................... में एक अनोखा प्लास्टिक प्रीमियर लीग (PPL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है- इंदौर
  • आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर,मध्य प्रदेश के इंदौर में एक विशिष्ट प्लास्टिक प्रीमियर लीग (PPL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, ताकि शहर को प्लास्टिक से मुक्त किया जा सके।
  • इंदौर को अब तक चार बार देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया गया है।
  • प्लास्टिक प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिए चार चीमों का गठन किया गया है।
  • इस 45-दिवसीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को एकत्र करने वाली टीम को PPL ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. वह मानव निर्मित झील, जिसे आर्द्रभूमि घोषित किया गया - सुखना झील
  • हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन ने आर्द्रभूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2017 के तहत सुखना झील को आर्द्रभूमि घोषित करने के लिये एक मसौदा अधिसूचना जारी की है।
  • सुखना वेटलैंड 565 एकड़ में फैला हुआ है एवं इसका जलग्रहण क्षेत्र 10,395 एकड़ में विस्तृत है।
  • यह एक मानव-निर्मित झील है।
  • सुखना झील चंडीगढ़ में हिमालय की तलहटी (शिवालिक पहाड़ियों) में अवस्थित एक जलाशय है।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book