img

                                                                                 29 September 2020 Current Affairs In Hindi

1. ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) का नया प्रबंध निदेशक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है - रजत सूद

  • ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) की स्थापना 10 दिसम्बर 2009 को हुई थी।
  • विद्युत मंत्रालय ने एनटीपीसी लिमिटेड, पीएफसी, आरईसी और पावरग्रिड के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) की स्थापना की है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष राजीव शर्मा जी है।


2. वर्तमान में किस संगठन द्वारा ‘कृतज्ञ’ हैकाथॉन लॉन्च किया गया है - ICAR (International Committee for Agriculture Research)

  •  ‘कृतज्ञ’ का पूरा नाम कृषि-तकनीक-ज्ञान है।
  • यह राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (एनएएचईपी) के तहत शुरू की गयी है।
  • इसका उद्देश्य कृषि के मशीनीकरण विशेष रूप से महिलाओं के अनुकूल उपकरण को बढ़ावा देना है।


3. हाल ही में बेटी दिवस कब मनाया गया - 27 सितम्बर

  • हाल ही में, 27 सितम्बर 2020 को Daughters Day यानी बेटी दिवस मनाया गया है।
  • यह दिवस हर वर्ष सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है।
  • इस दिन परिवार और समाज में बेटियों को सम्मानित किया जाता है।
  • उनकी उपलब्धियों और महत्व का बखान किया जाता है।

Click Here To Download Our Application -

4. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कितने रूपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की घोषणा की है - 5 लाख

  • मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है।
  • इसके अलावा कोरोना से मौत होने पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री योगी ने यह घोषणा राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर भवन के उद्घाटन के समारोह के दौरान की है।


5. हाल ही में किस बैंक द्वारा सेफ पे सुविधा को लांच किया गया है - IDFC फर्स्ट बैंक

  • सेफ-पे के तहत एक बार में संपर्क रहित भुगतान 2,000 रुपये तक किया जा सकता है।
  • इस कार्ड के तहत 20,000 रुपए का लेनदेन हर दिन किया जा सकता है।
  • सेफ पे भुगतान में सोशल डिस्टन्सिंग का सपोर्ट और इसके इस्तमाल से ग्राहक को न तो कार्ड अपने साथ रखना होगा और न ही उसे खरीदारी के समय मर्चेंट को सौपना होगा।


6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर (राजस्थान) में 3 दिवसीय 'पराक्रम पर्व' की शुरुआत की है ये किससे सम्बंधित है - एलओसी पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक

  • सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर 'पराक्रम पर्व' मोदी सरकार मनाएगी।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन इंडिया गेट पर किया जाएगा।
  • पराक्रम पर्व के लिए एक ऐंथम भी तैयार किया गया है।
  • ऐंथम की शुरुआती लाइनें हैं-
  • ''मेरा देश मेरी जान है, मेरा गर्व है अभिमान है।
  • ये अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पर वीर जवान है।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs

7. नासा आर्टेमिस मिशन के तहत किस वर्ष चंद्रमा पर पहली महिला एस्ट्रॉनॉट को उतारने की योजना बना रहा है - 2024

  • 1972 के बाद पहली बार चांद पर नासा इंसान को भेज रहा है।
  • इस मिशन का नाम अर्टेमिस मिशन है।
  • इस मिशन का लक्ष्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव सहित चंद्रमा की सतह पर अन्य जगहों पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारना है।
  • अंतरिक्ष यात्री ओरियन नामक एक अपोलो-जैसे कैप्सूल में यात्रा करेंगे जो अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली (SLS) नामक एक शक्तिशाली रॉकेट पर लॉन्च होगा।
  • 10 जनवरी, 2020 को भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी को नासा (National Aeronautics and Space Administration- NASA) के आर्टेमिस मिशन हेतु चुना गया, जो की पहली महिला के बाद भेजे जाने वाले दूसरे पुरुष होंगे।


8. हाल ही में चर्चित न्यूट्रिनो क्या है - उप-परमाणु कण

  • इस कण का प्रथम सैद्धांतिक आधार प्रसिद्ध भौतिकीविद फर्मी ने सन्‌ 1934 में बतलाया।
  • एक न्यूट्रिनो एक उप-परमाणु कण है जो एक इलेक्ट्रॉन के समान है लेकिन इसमें कोई विद्युत आवेश नहीं होता है और बहुत छोटा द्रव्यमान होता है।


9. वेस्टइंडीज की कौन सी महिला खिलाड़ी टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी है - स्टेफनी टेलर

  • वेस्टइंडीज की 'स्टेफनी टेलर' महिला टी-20 में 3 हजार रन बनाने दूसरी खिलाडी बन गयी है।
  • टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पुरुष और महिला खिलाडी में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स है जिन्होंने 119 मैच में 3243 बनाये है।
  • दूसरे स्थान पर स्टेफनी टेलर है जिन्होंने 105 मैच में 3020 रन बना लिए है।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

10. वर्तमान में किस राज्य सरकार द्वारा मोक्ष कलस योजना 2020 को मंजूरी दे दी गयी है - राजस्थान सरकार

  • राजस्थान सरकार ने हाल ही में मोक्ष कलश योजना - 2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।
  • जिसके बाद अपनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार आने - जाने के लिए समस्त व्यय का भुगतान देवस्थान विभाग करेगा।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book