59. यूरेसील नामक पिरिमिडिन बेस किस में पाया जाता है – आर.एन.ए.
60. R.N.A. का कौन सा प्रकार सबसे अधिक प्रोटीन का निर्माण करता है- r-R.N.A.
61. परखनली में सर्वप्रथम डी.एन.ए. का संश्लेषण किसने किया – कार्नबर्ग
62. कोशिका विभाजन के दौरान केन्द्रक का विभाजन कहलाता है - कैरियोकाइनेसिस
63. पौधों के लम्बाई में वृद्धि होती है – शीर्ष विभज्योतक
64. पौधों में भोज्य पदार्थ किस ऊतक में संचित होते हैं - पेरेनकाइमा
65. D.N.A. की श्रृंखलाएँ बंधी होती है – हाइड्रोजन बंधुओं से
66. क्रिस्टी सहायक है – श्वसन में
67. हरी शैवाल में कौन सा पदार्थ संचित होता है - स्टॉर्च
68. चीन के लोग भोजन के रूप में प्रयोग करते है – नोस्टॉक शैवाल
69. आधुनिक जीवाणु विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है – राबर्ट कोच
70. जीवाणु में केन्द्रिय गुणसूत्र के अतिरिक्त आनुवांशिक पदार्थ है - प्लाज्मिड
71. प्लाज्मिड जो जीवाणुओं में मुख्य गुणसूत्र का भाग बन सकते है कहलाते है – एपीसोम
72. नाइट्रोसोमोनास अमोनिया के नाइट्रोजन को ऑक्सीकृत करके परिवर्तित करता है – नाइट्राइड में
73. डेयरी में उपयोग में आने वाला जीवाणु है - लैक्टोबैसिलस
74. भूमि की उर्वरता को घटाने वाला जीवाणु है - थायोबैसिलस
75. चाय की पत्तियों में विशेष स्वाद के लिए क्यूरिंग की प्रक्रिया की जाती है – किण्वन के द्वारा
76. जीवाणुओं में लैंगिग जनन कितने प्रकार का होता है – तीन प्रकार का
77. मशरूम में कितना प्रतिशत प्रोटीन होता है – 51 से 53 प्रतिशत
78. कवक विज्ञान का जनक किसे कहते है – पी.एन्टेनिओ मिचेली को
79. शैवाल जिससे आयोडीन प्राप्त किया जाता है - लैमिनेरिया
80. चाय की पत्तियों में लाल कीट्ट रोग उत्पन्न करता है - सिफेल्यूरॉस
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।