India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में शुरु साँस अभियान किस रोग से संबंधित है - निमोनिया
निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी AIBA के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गई हैं - सरिता देवी
यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी पोषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष से छोटे कितने प्रतिशत बच्चे कम वजन से ग्रसित हैं - 33 प्रतिशत
किस राज्य में देश का पहला प्लास्टिक पार्क बन रहा है - ओडिशा
हाल ही में चर्चित विलिंग्डन द्वीप किस से संबंधित है - भारत
दार्जिलिंग के किस TEA को जी - आई टैग दिया गया है - ग्रीन टी & व्हाइट टी
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में एक दशक बाद किसी महिला सदस्य को शामिल किया गया है, इनका क्या नाम है - जस्टिस आर. भानुमति (तमिलनाडु)
संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में समर्पित किया गया है - 17 नवंबर
जीका वायरस का पहला टीका कब लॉन्च किया जाएगा - साल 2020 में
हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां पर विंटर ग्रेड डीजल उपलब्ध करवाने की योजना को मंजूरी दी है - लद्दाख