India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
देश का पहला 150 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट कहां पर लगाया जाएगा - रुक्का डैम (रांची)
हाल ही में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - गिरीश चंद्र चतुर्वेदी।
साल 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब किसने जीता - जोजिबिनी टूंजी
भारत में प्रथम पशु किसान क्रेडिट कार्ड किस राज्ये में जारी किये गये - हरियाणा
2019 नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक में जीतने वाली शशिनी पूवी किस राज्य से हैं - कर्नाटक
पुरुष ODI की पहली महिला रेफरी के रुप में किन्हें नियुक्त किया गया हैं - जीएस लक्ष्मी
ई-कॉमर्स इंडेक्स 2019 में भारत का कौन सा स्थान हैं - 73 वां
किस राज्य में पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मारक की आधारशिला रखी गई - ओड़िसा
प्रधानमंत्री वनधन योजना से 24 राज्यों में कितने वनधन विकास केंद्र खोले गए हैं - 799
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस कब मनाया जाता हैं - 7 दिसंबर