India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे मिला है - आरएन रवि
संसद का शीतकालीन सत्र (2019) में कितने विधेयक दोनों सदनों से पारित हुए - 15 विधेयक
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो के टेलिकॉम टावर ऐसेट्स को 25,215 करोड़ रुपए में किस कंपनी को बेचने का फैसला किया - ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स एलपी
केंद्र सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य रूप से लागू करने की तारीख को कब तक के लिए बढ़ा दिया है - 15 जनवरी, 2020
UNESCO की विरासत सूची में किस विधा को शामिल किया गया है - थाई मालिश
2020 में रोवर "मार्स 2020" किस देश द्वारा लॉन्च किया जाएगा - अमेरिका
अब्दुल मदजीद तेब्बौने किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं - अल्जीरिया
आयकर विभाग द्वारा कब तक आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है - 31 दिसंबर
भारतीय थल सेना के अगले प्रमुख के रुप में किसे नियुक्त किया जाएगा - लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
सातवीं आर्थिक जनगणना (Economic census) की शुरुआत कहाँ की गई - दिल्ली