Current Affairs 25 FEBRUARY 2020 in Hindi PDF and Test

Current Affairs 25 FEBRUARY 2020 in Hindi PDF and Test

Download current Affairs Pdf and Blog

Daily current Affairs one liner

Sno Category Description
1 Appointments

केंद्र सरकार ने अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे को किसका सलाहकार नियुक्त किया - प्रधानमंत्री

2 Appointments

लियो वराडकर, जिन्होंने हाल ही में त्यागपत्र दिया, किस देश के प्रधानमंत्री थे - आयरलैंड

3 Environment

हाल ही में किस देश में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गयी - नाईजीरिया (अफ्रीका)

4 RANK OR INDEXES

वार्षिक ‘नेचर रैकिंग इंडेक्स-2020’ के अनुसार, किस भारतीय संस्थान को देश में पहले स्थान पर रखा गया है - वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)

5 RANK OR INDEXES

डब्ल्यू एच ओ आयोग और यूनिसेफ द्वारा जारी ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ में भारत का रैंक क्या है - 131

6 Innovation

GSI (Geological Survey of India) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहाड़ियों व खदान में कितना सोना है - 160 किलोग्राम

7 Innovation

हाल ही में जीव वैज्ञानिकों गुफाओं के अन्दर पाई जाने वाली मछली की प्रजाति की खोज की है - मेघालय

8 Environment

हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ‘राष्ट्रीय जैविक भोजन उत्सव’ का आयोजन किया गया - ग्रेटा थनबर्ग

9 Sports News

सभी फोर्मट्स (टी20, एक दिवसीय व टेस्ट) में 100 मैच वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर का नाम बताएं - रॉस टेलर

10 Sports News

पहली बार ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2020 को किस शहर में किया गया है - भुवनेश्वर 

Test
Classes
E-Book