India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
किस राज्य ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरु की है - मध्य प्रदेश
पहली बार महिला प्रीमियर लीग किस स्थान पर शुरु हुई - नवी मुंबई
किसे हाल ही में ‘सशत्र सीमा बल’ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है - रश्मि शुक्ला
हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों में सोने की खानें मिलीं हैं - ओडिशा
किसने हाल ही में NASA के क्रू-6 मिशन लांच किया है - SpaceX
हाल ही में इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच कौन बने हैं - क्रेग फुल्टन
किस बैंक में सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस शामिल हुआ है - एक्सिस बैंक
रिलायंस जियो विश्व का कौन सा सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड बन गया है - दूसरा
आजादी के बाद पहली बार किस राज्य के ताली निर्वाचन क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है - अरुणाचल प्रदेश
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया - भोपाल