शिक्षा का यह प्लेटफ़ॉर्म निःशुल्क चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्हें हमारे YouTube Channel STUDY91 पर Video Class देने के साथ साथ उस विषय से संबंधित प्रश्न उत्तर जो परीक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है, हमारी वेबसाइट www.study91.co.in के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
वर्तमान में प्रतियोगिता के इस दौर में समय का बड़ा महत्व है ऐसे में समय का सदुपयोग Online Education के माध्यम से बड़ी आसानी से किया जा सकता है। आपके सफलता की कुंजी तो आप सभी के हाथ में हैं. जो मैं देख रहा हूँ बस वो आप नहीं देख पा रहे हैं, आपके हाथ में यह मोबाइल फोन ही आपके सफलता का रास्ता है. आप इसके माध्यम से घर बैठे सभी सरकारी परीक्षाओं UPSC, PSC, STATE PSC, SSC, TEACHING EXAM - NTA NET, TET, CTET, UPTET, TGT, PGT, RAILWAY - RRB, NTPC, POLICE, POLICE SI, BANK की तैयारी कर सकते हैं.
आप सभी समझदार है और आप यह भी जानते हैं कि बिना टीम के हम शिक्षा जगत में बहुत कुछ बदलाव नहीं ला सकते है। हालांकि हमने अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और अकेले ही 3000 से अधिक वीडियो क्लास आप सभी तक पहुंचाया हूँ, और आप सभी का प्यार भी हमें खूब मिला तभी तो 👉20 लाख👈 लोगों का भरोसा हमारा चैनल जीत पाया है।
आगे भी हम आपको आपके मंज़िल तक पहुँचाने में आपका साथ देंगे। अब तो हमारी एक बेहतर टीम भी बनते जा रही है। अब हम और बेहतर करने का दावा भी कर सकते हैं।
हाँ एक समस्या है हमारे सामने टीम बढ़ने की वजह से हमारी आवश्यकताएं बढ़ रही है। कहीं न कहीं पैसे की कमी आज भी हमारे रास्ते का रोड़ा बनते दिखाई देती है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि आप निःस्वार्थ भाव से हमारे ट्रस्ट में अपना योगदान दे सकते हैं तो जरूर दीजिएगा। मुझे पूरा विश्वास है आप सभी हमारा सहयोग अवश्य करेंगे।
मैं आप सभी पर किसी तरह का बोझ नहीं देना चाहता हूं आप सभी स्वेच्छा से जो भी देना चाहते हैं हमें दिल से स्वीकार है।
याद रहे आपका दिया एक एक पैसा समाज के हित में ही ख़र्च होने वाला है। हमारा प्रण है हम शिक्षा को हर बच्चे तक पहुचायेगें.
Name | MobileNo | Donate |
---|---|---|
Prabhat sharma | *******355 | 5000.00 |
rajesh krishnani | *******803 | 1100.00 |
Nagendra singh | *******037 | 1000.00 |
Vinod Gautam | *******410 | 1000.00 |
anshu sharma | *******078 | 501.00 |
Meenu uttam | *******867 | 500.00 |
saumya | *******607 | 500.00 |
Raj Kumar | *******176 | 500.00 |
RAHUL | *******230 | 500.00 |
???? ???? | *******894 | 500.00 |