UGC/NTA NET Paper-1 Online Course Study91
🌟 UGC/NTA NET Paper-1 Online Course 🌟
Want to Crack the UGC/NTA NET (National Eligibility Test) Paper-1 Exam Online Course. UGC/NTA NET Paper-1 Course Designed By Expert Faculty of Study91 with Video Lectures, Test & PDF Study Material.
✳️UGC/NTA NET परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवार को परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए।
✳️UGC/NTA NET परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है।
✳️इस परीक्षा में 2 Paper होते हैं और दोनों Paper में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं।
✳️Paper-1 प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए सामान्य होता है जब कि Paper-2 में विषय विशिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं।
✳️Paper-1 में सभी 10 यूनिटों से 5-5 प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात् कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
🎯UGC/NTA NET Paper-1 अधिसूचना (Notification) के अनुसार परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।
1. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
2. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है अर्थात् कुल 100 अंक होंगे।
3. परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी।
4. गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
📹 इस कोर्स में 📚 UGC/NTA NET Paper-1 को विस्तार से 📚 Chapter wise पढ़ाया गया है।
🎯विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रत्येक Chapter को प्रोफेसर आशुतोष सर के द्वारा English/Hindi (Both Language) में विस्तार से पढ़ाया गया है।
👉🏻 ध्यान रहे »
🔰 कई बार शुद्ध हिन्दी के शब्द हमारे लिए कठिनाई खड़ा कर देते हैं जैसे अभिप्रेरणा शब्द को पढ़ने से बेहतर है कि इसे Motivation शब्द के रुप में पढ़ें। अतः Paper-1 को यदि दोनों भाषाओं में समान रुप से पढ़ा जाए तो इसे समझना आसान होगा।
🎯इस Course में वीडियो के साथ-साथ आपको प्रैक्टिस के लिए Quiz with Video Solution और रिवीज़न के लिए PDF Study Material दिया गया है।
❂ Study91 का UGC NET First Paper Online Course सबसे अलग व विशेष क्यों है ?
📽️ Recorded Video Classes 📺 » प्रत्येक Chapter को ध्यान में रखते हुए, 120 से अधिक वीडियो क्लासेस दी गई हैं। प्रत्येक वीडियो क्लास में नीचे दिए गए Comment Section में आप अपने डाउट को पूछ सकते हैं।
🛑 Quiz » क्लास में पढ़ाए गए टॉपिक पर आधारित महत्त्वपूर्ण Objective Question (Quiz) उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसका टेस्ट आप टॉपिक के पूर्ण होने पर दे सकते हैं और बाद में वीडियो के माध्यम से उन प्रश्नों को नितिन सर के द्वारा हल कराया गया है।
📚 PDF Study Material » जब हम घर पर क्लास का रिवीज़न कर रहे होते हैं तो रिवीज़न के दौरान क्लास में बताई गई सभी बातों को रिकॉल कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में, यदि क्लास के दौरान शिक्षक ने जो भी बातें लिखीं, उनकी पीडीएफ मिल जाए तो रिवीज़न करने में आसानी होती है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर इस कोर्स में रिवीज़न के लिए PDF Study Material दिया गया है।
✅ Free Subject wise Question » हमारी वेबसाइट www.study91.co.in एवं Study91 App के माध्यम से आप Subject wise प्रश्नों को Solved करके इसे बेहतर बना सकते हैं।
👨🏫 Covered Chapter 👨🏫 » संपूर्ण पाठ्यक्रम
♨️ इकाई – 1 शिक्षण अभिवृत्ति ♨️
❇️Unit-I Teaching Aptitude❇️
♨️ इकाई – 2 शोध अभिवृत्ति ♨️
❇️Unit-II Research Aptitude❇️
♨️ इकाई – 3 बोध ♨️
❇️Unit-III Comprehension❇️
♨️ इकाई – 4 संप्रेषण ♨️
❇️Unit-IV Communication❇️
♨️ इकाई – 5 गणितीय तर्क और अभिवृत्ति ♨️
❇️Unit-V Mathematical Reasoning and Aptitude❇️
♨️ इकाई – 6 युक्तियुक्त तर्क ♨️
❇️Unit-VI Logical Reasoning❇️
♨️ इकाई – 7 आंकड़ों की व्याख्या ♨️
❇️Unit-VII Data Interpretation❇️
♨️ इकाई – 8 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) ♨️
❇️Unit-VIII Information and Communication Technology (ICT)❇️
♨️ इकाई – 9 लोग, विकास और पर्यावरण ♨️
❇️Unit-IX People Development and Environment❇️
♨️ इकाई – 10 उच्च शिक्षा प्रणाली ♨️
❇️Unit-X Higher Education System❇️
✅ कोर्स से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बातें »
(a) Offline Download 📥→ वीडियो को आप एप में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किए हुए वीडियो को आप बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन मोड में देख सकते हैं।
(b) कोर्स की वैधता (Validity) 📥→ इस ऑनलाइन कोर्स की वैधता कोर्स खरीदने के दिन से लेकर 1 वर्ष तक रहेगी।
(c) वीडियो की गुणवत्ता (Quality) व गति (Speed) में परिवर्तन 📥→ विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार वीडियो की गुणवत्ता व रिकॉर्डेड वीडियो के गति में परिवर्तन कर सकते हैं।
✅ कोर्स से जुड़ी कुछ अन्य बातें »
(a) यह ऑनलाइन कोर्स खरीदने के बाद इसे My Order History के Paid Course Section से एक्सेस कर सकते हैं।
(b) यदि आपका ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के उपरान्त भी 12 घण्टों के भीतर यह ऑनलाइन कोर्स Study91 App के My Order History के Paid Course Section में उपलब्ध न हो तो कृपया संयम बनाये रखें, कभी-कभी तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है, आप अपने ऑनलाइन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत को 7007734525, 9455069191 पर दर्ज करा सकते हैं।
(c) आप अपनी समस्या 7007734525 पर भी WhatsApp कर सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होगी।
🚫 चेतावनी :- Study91 App में उपलब्ध वीडियो और अन्य अध्ययन सामग्री Study91 की स्वामित्व और कॉपीराइट सामग्री हैं। इनके पुनरुत्पादन, रिकॉर्ड, नकल या इन्हें सार्वजनिक मंचों पर प्रदर्शित करना Study91 संस्थान के कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन होगा तथा ऐसा करने पर Study91 संस्थान द्वारा आपके विरुद्ध भारतीय कॉपीराइट दंड संहिता के तहत FIR सहित कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Study91 App में उपलब्ध अध्ययन सामग्री केवल आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए है।
📣 नोट :- विशिष्ट परिस्थितियों में कोर्स सम्बन्धित सभी मामलों में संस्थान का निर्णय सर्वोपरि और अंतिम होगा।
🔰समस्या समाधान :- आप अपने ऑनलाइन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत को 7007734525, 9455069191 पर दर्ज करा सकते हैं।
🪀आप अपनी समस्या 7007734525 पर भी WhatsApp कर सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌟 तैयारी के Tips 🌟
🌀NET परीक्षा देश में सबसे अधिक दी जाने वाली परीक्षाओं में से एक है। आयोग निरन्तर परीक्षाओं के स्तर को बढ़ाता जा रहा है ताकि होड़ से बेहतर उम्मीदवारों का चयन किया जा सके। इतनी उच्च प्रतिस्पर्धा के साथ, उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना बनाने की आवश्यकता है ताकि वे अपने इक्षित परिणाम के लिए तैयार हो सकें।
1. सबसे पहले NET Syllabus को ध्यान से पढ़ें और समझें।
2. अपनी तैयारी के लिए अच्छा Study Material चुनें जो विषयों को समझाने में आसान हो इसके लिए आप Study91 से NET Paper-1 (No. of Pages 1439) की E-Book खरीद सकते हैं।
3. Previous Year Question Papers का अध्ययन करें ताकि आपको परीक्षा के Pattern और प्रश्न के ढाँचें के बारे में अच्छी जानकारी हो सके।
4. एक अच्छा Time Management Plan बनाएं और अपना दिन सार्थक रुप से बिताएं।
5. अपनी तैयारी के दौरान विस्तृत Notes के साथ-साथ Short Notes भी बनाएं, जिसे आप परीक्षा देने से पहले पढ़ सकते हैं।
❇️ परीक्षा के लिए शुभकामनाएं ❇️
🎯 क्या आप अपने Exam के लिए किताबें ढूँढ़ रहे हैं -
👉🏻 ध्यान रहे »
🔰 क्या आप किताब को Cash on Delivery पर ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसे Flipkart, Meesho & Amazon से इसे Purchase कर सकते हैं।
🔰 यदि आप इनमें से किसी भी किताब की फ्री डिलीवरी चाहते हैं तो Study91 App या study91.co.in वेबसाइट के माध्यम से तुरंत ऑर्डर करें।
🎯 नितिन सर के द्वारा कॉपी पर पढ़ाए गए क्लास का हस्तलिखित नोट्स खरीदना चाहते हैं -
📣 Note :- Please Read All Instruction Carefully.
No Refund In Any Case.