SUPER TET Online Course, Study91
🌟 SUPER TET Exam Pattern🌟
🫴🏼Super TET उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाने वाली राज्य स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक अध्यापक (Primary Teacher) और उच्च प्राथमिक अध्यापक (Junior Teacher) की भर्ती करवाने हेतु आयोजित होती है। इस प्रक्रिया द्वारा सरकारी विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाती है।
🫴🏼अगर आप उत्तर प्रदेश में अध्यापक बनने के इच्छुक हैं तो आपको UPTET Exam पास करने के बाद Super TET Exam भी पास करना होता है।
🎯SUPER TET अधिसूचना (Notification) के अनुसार परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।
1. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे।
2. ऐसे कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।
3. परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी।
🌟 SUPER TET Online Course 🌟
📹 यह कोर्स SUPER TET परीक्षा के 📚संपूर्ण पाठ्यक्रम 📚Syllabus पर आधारित है।
📍 भाषा हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी » क्रमशः 20+10+10 = (40 Marks)
📍 सामान्य ज्ञान/सम-सामयिक घटनाएं » (30 Marks)
📍 गणित » (20 Marks)
📍 विज्ञान » (10 Marks)
📍 पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन » (10 Marks)
📍 शिक्षण कौशल » (10 Marks)
📍 बाल मनोविज्ञान » (10 Marks)
📍 जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृत्ति » (10 Marks)
📍 तार्किक ज्ञान » (5 Marks)
📍 सूचना तकनीकी » (5 Marks)
🔰 आइये पूरा करें आपका टीचिंग का सपना 🔰
⭕ टीचिंग का महापैक ⭕
एक्सपर्ट्स आपका इंतजार कर रहें हैं।
🎯विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रत्येक विषय के विशेषज्ञों द्वारा इस Online Course को तैयार किया गया है, जिसमें वीडियो के साथ-साथ आपको प्रैक्टिस के लिए Quiz with Video Solution और रिवीज़न के लिए PDF Study Material दिया गया है।🎯
❂ Study91 का SUPER TET Online Course सबसे अलग व विशेष क्यों है ?
📽️ Recorded Video Classes 📺 » प्रत्येक विषय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, 600 से अधिक घंटे की वीडियो क्लासेस दी गई हैं। प्रत्येक वीडियो क्लास में नीचे दिए गए Comment Section में आप अपने डाउट को पूछ सकते हैं।
🛑 Quiz » क्लास में पढ़ाए गए टॉपिक पर आधारित महत्त्वपूर्ण Objective Question (Quiz) उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसका टेस्ट आप टॉपिक के पूर्ण होने पर दे सकते हैं और बाद में वीडियो के माध्यम से उन प्रश्नों को विषय विशेषज्ञों द्वारा हल कराया गया है।
📚 PDF Study Material » जब हम घर पर क्लास का रिवीज़न कर रहे होते हैं तो रिवीज़न के दौरान क्लास में बताई गई सभी बातों को रिकॉल कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में, यदि क्लास के दौरान शिक्षक ने जो भी बातें लिखीं, उनकी पीडीएफ मिल जाए तो रिवीज़न करने में आसानी होती है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर हमारे कोर्स में रिवीज़न के लिए PDF Study Material दिया गया है।
✅ Free Previous Year Paper & Subject wise Question » हमारी वेबसाइट www.study91.co.in एवं Study91 App के माध्यम से आप इस परीक्षा के प्रिवियस ईयर पेपर को हल करके अपनी तैयारी का आकलन कर एवं सब्जेक्ट वाइज प्रश्न के माध्यम से इसे बेहतर बना सकते हैं।
✅ कोर्स से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बातें »
(a) Offline Download 📥→ वीडियो को आप एप में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किए हुए वीडियो को आप बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन मोड में देख सकते हैं।
(b) कोर्स की वैधता (Validity) 📥→ इस ऑनलाइन कोर्स की वैधता कोर्स खरीदने के दिन से लेकर 1 वर्ष तक रहेगी।
(c) वीडियो की गुणवत्ता (Quality) व गति (Speed) में परिवर्तन 📥→ विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार वीडियो की गुणवत्ता व रिकॉर्डेड वीडियो के गति में परिवर्तन कर सकते हैं।
✅ कोर्स से जुड़ी कुछ अन्य बातें »
(a) यह ऑनलाइन कोर्स खरीदने के बाद इसे My Order History के Paid Course Section से एक्सेस कर सकते हैं।
(b) यदि आपका ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के उपरान्त भी 12 घण्टों के भीतर यह ऑनलाइन कोर्स Study91 App के My Order History के Paid Course Section में उपलब्ध न हो तो कृपया संयम बनाये रखें, कभी-कभी तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है, आप अपने ऑनलाइन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत को 7007734525, 9455069191 पर दर्ज करा सकते हैं।
(c) आप अपनी समस्या 7007734525 पर भी WhatsApp कर सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होगी।
🚫 चेतावनी :- Study91 App में उपलब्ध वीडियो और अन्य अध्ययन सामग्री Study91 की स्वामित्व और कॉपीराइट सामग्री हैं। इनके पुनरुत्पादन, रिकॉर्ड, नकल या इन्हें सार्वजनिक मंचों पर प्रदर्शित करना Study91 संस्थान के कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन होगा तथा ऐसा करने पर Study91 संस्थान द्वारा आपके विरुद्ध भारतीय कॉपीराइट दंड संहिता के तहत FIR सहित कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Study91 App में उपलब्ध अध्ययन सामग्री केवल आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए है।
📣 नोट :- विशिष्ट परिस्थितियों में कोर्स सम्बन्धित सभी मामलों में संस्थान का निर्णय सर्वोपरि और अंतिम होगा।
🔰समस्या समाधान :- आप अपने ऑनलाइन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव/शिकायत को 7007734525, 9455069191 पर दर्ज करा सकते हैं।
🪀आप अपनी समस्या 7007734525 पर भी WhatsApp कर सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होगी।
🌟SUPER TET का विस्तृत Syllabus🌟
1. भाषा हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी (Language Hindi, Sanskrit & English) 👉🏽 40 Marks
◘ व्याकरण एवं अपठित गद्यांश
◘ पद्यांश
◘ Grammar
◘ Comprehension
2. विज्ञान (Science) 👉🏽 10 Marks
◘ दैनिक जीवन में विज्ञान
◘ गति
◘ बल
◘ ऊर्जा
◘ दूरी
◘ प्रकाश
◘ ध्वनि
◘ जीवों की दुनिया
◘ मानव शरीर
◘ स्वास्थ्य
◘ स्वच्छता एवं पोषण
◘ पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन
◘ पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएं
3. गणित (Math) 👉🏽 20 Marks
◘ अंकीय क्षमता
◘ गणितीय संक्रियाएं
◘ दशमलव
◘ स्थानीय मान
◘ भिन्न
◘ ब्याज
◘ लाभ-हानि
◘ प्रतिशत
◘ विभाज्य
◘ गुणनखंड
◘ ऐकिक नियम
◘ सामान्य बीजगणित
◘ क्षेत्रफल
◘ औसत
◘ आयतन
◘ अनुपात
◘ सर्वसमिकाएं
◘ सामान्य ज्यामिति
◘ सामान्य सांख्यिकी
4. पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन (Environmental & Social Studies) 👉🏽 10 Marks
◘ पृथ्वी की संरचना
◘ नदियां
◘ पर्वत
◘ महाद्वीप
◘ महासागर व जीव
◘ प्राकृतिक संपदा
◘ अक्षांश और देशांतर
◘ सौरमंडल
◘ भारतीय भूगोल
◘ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
◘ भारतीय समाज सुधारक
◘ भारतीय संविधान
◘ हमारी शासन व्यवस्था
◘ यातायात एवं सड़क सुरक्षा
◘ भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियां
◘ हमारी सांस्कृतिक विरासत
◘ पर्यावरण संरक्षण
◘ प्राकृतिक आपदा प्रबंधन
5. शिक्षण कौशल (Teaching Skills) 👉🏽 10 Marks
◘ शिक्षण की विधियां एवं कौशल
◘ शिक्षण अधिगम के सिद्धांत
◘ वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा
◘ समावेशी शिक्षा
◘ प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास
◘ शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन
◘ आरंभिक पठन कौशल
◘ शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन
6. बाल मनोविज्ञान (Child Psychology) 👉🏽 10 Marks
◘ वैयक्तिक भिन्नता
◘ बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
◘ सीखने की आवश्यकता की पहचान
◘ पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना
◘ सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा-शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग
◘ दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष व्यवस्था
7. सामान्य ज्ञान/सम-सामयिक घटनाएं (General Knowledge/Current Affairs) 👉🏽 30 Marks
◘ सम-सामयिक महत्त्वपूर्ण घटनाएं - अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय
◘ प्रदेश से संबंधित महत्त्वपूर्ण घटनाएं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं
◘ अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार/खेल-कूद
◘ भारतीय संस्कृति एवं कला आदि
8. तार्किक ज्ञान (Logical Knowledge) 👉🏽 5 Marks
◘ Analogies
◘ Assertion & Reason
◘ Binary Logic
◘ Classification
◘ Clocks and Calendars
◘ Coded Inequalities Coding-Decoding
◘ Critical Reasoning
◘ Cubes Number Series
◘ Puzzles
◘ Symbols & Notations
◘ Venn Diagrams & Dice
◘ Data Interpretation
◘ Direction Sense Test
◘ Grouping & Selections Inferences
◘ Letter Series
9. सूचना तकनीकी (Information Technology) 👉🏽 5 Marks
◘ शिक्षण कौशल विकास
◘ कक्षा-शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना तकनीकी
◘ कम्प्यूटर
◘ इंटरनेट
◘ स्मार्टफोन
◘ ओ.ई.आर. (ओपन एजुकेशनल रिसोर्स)
◘ शिक्षण में उपयोगी ऐप्स
◘ डिजिटल शिक्षण-सामग्री के उपयोगी की जानकारी
10. जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृत्ति (Life Skills/Management & Attitude) 👉🏽 10 Marks
◘ व्यावसायिक आचरण एवं नीति
◘ प्रेरणा
◘ शिक्षक की भूमिका (सुविधा-प्रदाता, अनुश्रवणकर्ता, नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, परामर्शदाता)
◘ संवैधानिक और मानवीय मूल्य
◘ दंड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी प्रयोग
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
👉🏻 ध्यान रहे »
🔰 आप सभी अभ्यर्थियों के लिए नितिन सर के द्वारा SUPER TET Exam के लिए जल्द ही एक SUPER TET की किताब आप लोगों को Study91 के App व study91.co.in वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आप सभी अभ्यर्थी SUPER TET Exam के इस किताब को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Study 91 Book Section पर Click करें।
🎯क्या आप जानते हैं नितिन सर के द्वारा UPTET Exam के तैयारी हेतु UPTET Previous Year Paper with Detail Solution Book (264 Page) भी तैयार किया गया है जिसे आप सभी घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं -
👉🏽 UPTET Book पर किसी भी तरह का डिलीवरी चार्ज नहीं लगता।
🎯सवाल ये है कि आप ये किताब क्यों खरीदेगें -
👉🏽 UPTET Book » इस किताब में परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा Previous Year Paper with Detail Solution को समाहित किया गया है।
🎯🎯🎯 अभी खरीदें 🎯🎯🎯
👉🏻 ध्यान रहे »
🔰 यदि आप इस किताब को Cash on Delivery पर ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसे Flipkart, Meesho & Amazon से इसे Purchase कर सकते हैं।
🔰 यदि आप इनमें से किसी भी किताब की फ्री डिलीवरी चाहते हैं तो Study91 App या study91.co.in वेबसाइट के माध्यम से तुरंत ऑर्डर करें।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🎯 Study91 की अन्य महत्त्वपूर्ण किताबें :-
🎯 नितिन सर के द्वारा कॉपी पर पढ़ाए गए क्लास का हस्तलिखित नोट्स यहाँ से खरीदें -
📣 Note :- Please Read All Instruction Carefully.
No Refund In Any Case.