हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा शुरू किया -
Answer:Option 1
Explanation:छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा को लेकर बड़ा घोषणा हुआ है। अब राज्य महिला आयोग के माध्यम से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा संचालित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पहल पर प्रदेश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों की जानकारी देकर जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा की शुरूआत दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के करसा गांव से हुई।
हाल ही में चर्चा में रहा हसदेव वन कहाँ स्थित है -
Answer:Option 2
Explanation:छत्तीसगढ़ सरकार, हसदेव वन (Hasdeo forest) में कोयला खनन की अनुमति देने के विवाद में फंस गई है।
‘हसदेव अरंड वन’ छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित है।
यह वन अपनी जैव विविधता और कोयले के भंडार के लिए भी जाना जाता है।
महानदी की सहायक ‘हसदेव नदी’ इस जंगल से होकर बहती है।
यह “मध्य भारत में सबसे बड़ा अखंडित वन है जिसमें प्राचीन ‘साल’ (शोरिया रोबस्टा) और ‘सागौन’ के जंगल पाए जाते हैं।”
भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर किस राज्य में है -
Answer:Option 1
Explanation:सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मार्च 2022 में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत थी।
मार्च 2022 में भारत की कुल बेरोजगारी की दर 7.6 प्रतिशत थी।
फरवरी में देश में बेरोजगारी दर 8.10 फीसदी थी।
आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर (26.7 फीसदी) है, इसके बाद राजस्थान और जम्मू-कश्मीर का नंबर आता है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा- बारी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना आदि जैसी विभिन्न योजनाएं शुरू की है।
इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अगले पांच वर्षों में 15 लाख रोजगार सृजित करने के लिए 'छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन' भी शुरू किया है।
भारत में बेरोजगारी के विभिन्न प्रकार हैं →
मौसमी बेरोजगारी: यह तब होता है जब लोगों को साल के कुछ महीनों में काम नहीं मिलता है।
प्रच्छन्न बेरोजगारी: यह तब होता है जब उत्पादकता कम होती है और बहुत से कर्मचारी बहुत कम नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे होते हैं।
संरचनात्मक बेरोजगारी: यह एक प्रकार की बेरोजगारी है जो बाजार में उपलब्ध नौकरियों और कौशल के बीच बेमेल होने के कारण उत्पन्न होती है।
प्रतिरोधात्मक या घर्षण जनित बेरोजगारी: यह तब होता है जब कर्मचारी बेहतर अवसरों की तलाश में अपनी नौकरी छोड़ देता है।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है -
Answer:Option 1
Explanation:इंद्रावती टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 2799.08 वर्ग किमी के कुल क्षेत्रफल के साथ स्थित है।
हाल ही में, इस रिजर्व में 400 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में बाघों की गिनती की गई थी।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस रिजर्व में 3 बाघ थे।
राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव कहाँ आयोजित किया जा रहा है -
Answer:Option 2
Explanation:
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है, यह स्थित है -
Answer:Option 2
Explanation:राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) ने छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है।
यह छत्तीसगढ़ में चौथा टाइगर रिजर्व (उदंती-सीतानदी, अचानकमार, इंद्रावती) है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री → भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल → अनुसुइया उइके।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कितने नए जिले की घोषणा की है -
Answer:Option 2
Explanation:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चार नए जिले और 18 नई तहसीलें बनाने की घोषणा की है।
चार नए जिले हैं→ मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, शक्ति, मनेंद्रगढ़।
चार नए जिले बनने के साथ ही राज्य में प्रशासनिक जिलों की कुल संख्या 32 हो गई है।
इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं नगर निगम में विशेष रूप से महिलाओं के लिए एक उद्यान विकसित किया जाएगा, जिसे मिनीमाता उद्यान के नाम से जाना जाएगा।
पार्क का नाम 1952 में चुनी गई छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद 'मिनिमाता' के नाम पर रखा गया है।
जिन्होंने अपना जीवन महिला सशक्तिकरण (empowerment of women) और समाज की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री → भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल → अनसुइया उइके
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौन बना -
Answer:Option 3
Explanation:छत्तीसगढ़ एक शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया, राज्य सरकार ने 4,127 हेक्टेयर से अधिक वनों के धमतरी जिले के निवासियों के अधिकारों को मान्यता दी।
टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मुख्य क्षेत्र के भीतर 5,544 हेक्टेयर वन के सामुदायिक संसाधन अधिकारों को भी मान्यता दी गई थी।
वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार ग्राम सभाओं को पूरे समुदाय या गाँव द्वारा उपयोग किए जाने वाले किसी भी वन संसाधन की रक्षा, पुनरुत्पादन या संरक्षण या प्रबंधन करने का अधिकार देता है।
बघेल ने छत्तीसगढ़ में रहने वाले आदिवासी समुदायों के एक "एटलस" का भी अनावरण किया, और जन प्रतिनिधियों और पंचायती राज प्रणाली के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास पर एक विशेष पांच-भाग शिक्षण मॉड्यूल का भी अनावरण किया।
आदिवासियों का हिस्सा छत्तीसगढ़ की आबादी का 31 प्रतिशत से अधिक है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री » भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल » अनसुइया उइके
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौन बना » छत्तीसगढ़
हाल ही में भारत का पहला हार्ट फैल्यर बायो बैंक किस राज्य में शुरू किया गया » केरल
हाल ही में BRO ने लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर किस दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई » उमलिंग-ला दर्रे
कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर कौन बना » भुनेश्वर
भारत का गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने वाला पहला शहर कौन बना » पूरी
हाल ही में IGBC Green Cities Platinum Rating हासिल करने वाला पहला SEZ कौन बना » कांडला
दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने के लिए सनसीप कहाँ तैयार हुआ » इंडोनेशिया
दुनिया का पहला स्वच्छ परमाणु रिएक्टर किस देश द्वारा एक्टिवेट किया जा रहा है » चीन
हाल ही में किसने भारत का पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण 'AMLEX' बनाया » IIT रोपड़
देश का पहला 'ग्रीन हाइड्रोजन' संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है » उत्तर प्रदेश
हाल ही में किस स्थान पर बालिका पंचायत की अनूठी पहल शुरू की गई » कुनारिया गांव
हाल ही कौन सा देश डिजिटल भूमि उपयोग डेटा का संग्रह पूरा करने वाला पहला महाद्वीप बन गया है » अफ्रीका
जकार्ता एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाली भारत की महिला धावक दुती चंद को किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के ‘वीरानी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा -
Answer:Option 3
Explanation:भारत की महिला धाविका और जकार्ता एशियाई खेलों में 100 तथा 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले दूती चंद को छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण इस अवॉर्ड का आयोजन 14 अप्रैल को वर्चुअली किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दूती चंद को खेल में उनके योगदान के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा -
Answer:Option 3
Explanation:100 मीटर (11.22 सेकेंड) और 200 मीटर जकार्ता एशियाई खेल प्रतियोगिता में रजत जीतने वाली महिला दुत चंद्र है।
इन्हें अर्जुन पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।
राजधानी - राजयपुर
गठन - 1 नवम्बर 2000 (26वां राज्य)
मुख्यमंत्री - भूपेश बघेल
राज्यपाल - अनुसुइया उइके