G-7 समिट 2023 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है -
Answer:Option 2
Explanation:49वां G-7 समिट की अध्यक्षता जापान करेगा, यह जापान के हिरोशिमा में आयोजित किया जा रहा है।
भारत जी-7 समूह का हिस्सा नहीं, लेकिन इसके बावजूद भी भारत को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
भारत के अलावा जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, वियतनाम, इंडोनेशिया, कोमोरोस और कुक द्वीप समूह को आमंत्रित किया है।
भारत की ओर से पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से धन को विनियमित करने के लिए 'ई-चिट्स' ऐप किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है -
Answer:Option 3
Explanation:आंध्र प्रदेश के राजस्व मंत्री धर्माना प्रसाद राव ने ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से धन को विनियमित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सेवा वितरण प्रणाली 'ई-चिट्स' ऐप लॉन्च किया।
“ई-चिट सिस्टम न केवल चिट फंड फर्मों की धोखाधड़ी को रोकेगा बल्कि ग्राहकों को नुकसान से बचने में भी मदद करेगा।
ऐप चिट-फंड कंपनियों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने और व्यापार में पारदर्शिता लाने में मदद करेगा।
पेटीएम ने किसे अपना नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया है -
Answer:Option 1
Explanation:प्रमुख फिनटेक फर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने भावेश गुप्ता को अपना अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।
गुप्ता पेटीएम के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के उधार, बीमा व भुगतान से जुड़े कार्यों की देखरेख करेंगे।
वह उपयोगकर्ता वृद्धि, संचालन जोखिम प्रबंधन, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन और अनुपालन जैसी प्रमुख पहलों के लिए जिम्मेदार होंगे।
भावेश के पास 25 वर्षो से अधिक का अनुभव है वह 2020 में पेटीएम को ज्वाइन किया था।
भावेश दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंदौर से एमबीए किया हुआ है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है -
Answer:Option 1
Explanation:मध्य प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार जैन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
वह दिनेश कुमार सर्राफ की जगह लेंगे। जैन पिछले साल अक्टूबर में कोयला सचिव के रूप में रिटायर हुए थे. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का गठन 2006 में किया गया था।
नासा ने एक नए भू-स्थानिक फाउंडेशन मॉडल के लिए किस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है -
Answer:Option 4
Explanation:नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एक नया भू-स्थानिक नींव मॉडल लॉन्च करने के लिए IBM के साथ सहयोग किया है।
यह AI-आधारित संरचना सैटेलाइट डेटा जलवायु जोखिमों के बारें में जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही भविष्य की आपदाओं के बारें में सूचना प्रदान करेगा।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या बढ़कर कितनी हो गयी है -
Answer:Option 4
Explanation:देश के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता के.वी. विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है।
मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस विश्वनाथन 12 अगस्त, 2030 से 25 मई, 2031 तक सीजेआई बन सकते है।
सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड के मामले में दुनिया में शीर्ष पर कौन-सा देश हैं -
Answer:Option 1
Explanation:इन्टरनेट स्पीडटेस्ट करने वाली टेक फर्म ऊकला (Ookla) ने हाल ही में ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत ग्लोबल लेवल पर विभिन्न देशों की रैंकिंग जारी की गयी है।
ग्लोबल लेवल पर 189.98 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कतर टॉप पर है।
कतर के बाद यूएई, मकाउ (एसएआर), कुवैत, नॉर्वे और डेनमार्क का स्थान है।
भारत का इस लिस्ट में 60वें स्थान पर है।
हाल ही में किसने विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया है -
Answer:Option 4
Explanation:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
उद्देश्य - संसद, राज्य विधानसभाओं, मंत्रालयों, वैधानिक निकायों व सरकारी विभागों के अधिकारियों के बीच विधायी प्रारूपण के सिद्धांतों और प्रथाओं की समझ पैदा करना है।
विधायी प्रारूपण विधान और संबंधित लिखित सामग्री बनाने की प्रक्रिया है और इसमें विधायिका द्वारा अधिनियमित कानूनों का निर्माण और संरचना शामिल है।
इसका लक्ष्य ऐसे कानून बनाना है जो स्पष्ट, सुसंगत और आम जनता के लिए सुलभ हों।
किस देशों के बीच संयुक्त अभ्यास 'समुद्र शक्ति-23' का चौथा संस्करण शुरु हुआ है -
Answer:Option 1
Explanation:भारत और इंडोनेशिया के बीच संयुक्त अभ्यास 'समुद्र शक्ति-23' का चौथा संस्करण शुरु हुआ है, जो 14-19 मई तक आयोजित किया जाएगा।
यह एक द्विपक्षीय नौसैनिक युद्धाभ्यास है जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, दोनों नौसेनाओं के मध्य समुद्री कार्रवाई में आपसी समझ एवं अंतर संचालनीयता को बढ़ाना है।
आईएनएस कवारत्ती, स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं निर्मित एएसडब्ल्यू कॉर्वेट, एक भारतीय नौसेना डोर्नियर समुद्री गश्ती विमान एवं चेतक हेलीकॉप्टर समुद्र शक्ति 2023 में भाग ले रहे हैं।
किस राज्य के रहने वाले वुप्पला प्रणीत भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर बने है -
Answer:Option 4
Explanation:तेलंगाना के 15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी वी प्रणीत ने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया, राज्य से छठे और भारत में 82 वें स्थान पर रहे। उन्होंने बाकू ओपन 2023 के अंतिम दौर के दौरान अमेरिका के जीएम हंस नीमन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत ने उन्हें 2500, विशेष रूप से 2500.5 की ईएलओ रेटिंग को पार करने में भी मदद की। प्रणीत ने मार्च 2022 में पहले शनिवार टूर्नामेंट में अपना पहला जीएम-मानदंड और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (आईएम) का खिताब प्राप्त किया। उन्होंने जुलाई 2022 में बील एमटीओ में अपना दूसरा जीएम-मानदंड अर्जित किया, इसके बाद नौ महीने बाद दूसरे चेसेबल सनवे फोरमेंटेरा ओपन 2023 में अपना अंतिम जीएम-नॉर्म हासिल किया।