Hello Guest
Login
Books
E-Book
Exam
Video Class
All Subjects
PDF Study Material
Exam Wise
Subject Wise
Current Affairs
Paid Course
Install App
-
Track
×
India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
Download Our App
Home
Books
PDF Study Material
Exam Wise
Subject Wise
Current Affairs
Free Video Class
Paid Course
Subjects
Exam
E-Book
3
Today Class
Track
Login
भारत की मिट्टीयां
0
भारत की मिट्टियाँ -
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है -
8
क्षेत्रीय बिस्तार और कृषि में महत्त्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं -
4
भारत की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मिट्टी कौन - सी है - जलोढ़
भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है -
जलोढ
कषेत्रफल के आधार पर भारत की मिट्टियों का सही अवरोही क्रम है -
जलोढ़, लाल, काली, लैटेराइट
भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है, इसका प्रमुख कारण है -
जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधिता
तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है -
जलोढ़
नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है -
खादर
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है -
बांगर
भारत के उत्तरी मैदान की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है -
तलोच्चन से
गंगा के जलोढ़ मिट्टी की भूमि सतह के नीचे है, लगभग -
600 ft.
गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है -
बांगर
किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है -
जलोढ़ मिट्टी
गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है -
बांगर
भारत में समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढका है -
24%
जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है -
दोमट
भारत में पायी जाने वाली कौन - सी मिट्टी क्रेस्टोशियस युग में दरारी उद्भेदन से निक्षेपित पदार्थों से बनी है -
काली मिट्टी
कौन- सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है -
काली मिट्टी
कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी होती है -
काली मिट्टी
लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है -
काली मिट्टी
रेगुड़ मृदा किसकी कृषि के लिए सबर्वाधिक उपयुक्त होती है -
कपास
कौन - सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है -
काली मिट्टी
भारत में मृदाओं में से कौन-सी बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है -
रेगुड़ मृदा
किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है -
काली मिट्टी
भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है -
रेगुड़
किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है इसकी जुताई स्वत: होती रहती है -
काली मिट्टी
भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है -
आ. प्र. एवं तमिलनाडु में
तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है -
लाल मिट्टी
लैटेराइट मिट्टी महत्त्वपूर्ण रूप से पायी जाती है -
मालाबार तटीय क्षेत्र में
किस मिट्टी में लोहे और ऐलुमिनियम की ग्रंथियां पायी जाती है -
लैटेराइट
लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है -
मालाबार तटीय प्रदेश में
भारत में कौन मृदा समूह लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है -
लैटेराइट
कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है -
लैटेराइट
भारतीय कृषि एवं अनुसन्धान परिषद के अनुसार भारत की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि मृदा अपरदन की समस्या से प्रभावित है -
60%
धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है -
जलोढ़ मृदा
किस राज्य में लेटेराईट मिटटी पायी जाती है -
केरल
मृदा अपरदन रोका जा सकता है -
वन रोपण द्वारा
रेगुड़ मिटटी का दूसरा नाम है -
काली मिट्टी
रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है -
महाराष्ट्र में
निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन - सी होती है -
मखरला मिट्टी
अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खडु बने हैं -
अवनालिका (गली)
किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है -
काली
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है -
काली मिट्टी
किसका संबंध सफेद नमक से जो शुष्क मौसम के दौरान कुछ क्षेत्रों में भूमि को आच्छादित कर लेता है -
उसर
LATEST BLOGS
ADD COMMENT
Enter The Name
Enter The Email Id
Enter The Review
submit
Subject
Exam
E-Book
Video Class
Test
Classes
E-Book