img

         पाकिस्तान की मॉग

चौधरी रहमत अली

जन्म – 16 नवंबर 1897

Ø   पाकिस्तान की मॉग करने वाले सबसे पहले समर्थकों में से एक थे ।

Ø   28 जनवरी, 1993 को पाकिस्तान शब्द दुनिया के सामने आया और ये शब्द चौधरी रहमत अली द्वारा दिया गया था ।

Ø   रहमत अली पाकिस्तानी मुस्लिम राष्ट्रवादी थे ।

Ø   चौधरी रहमत अली और उनके दोस्तों ने 28 जनवरी, 1993 को ‘Now Or Neverशीर्षक से एक बुकलेट निकाली ।

Ø   बुकलेट चार पन्नों की थी, जिसमें कहा गया था – भारत की आज जो स्थिति है, उसमें वह न किसी एक देश का नाम है, न ही कोई एक राष्ट्र है, वह ब्रिटेन द्वारा पहली बार बना एक स्टेट है ।

Ø   पांच उत्तरी प्रांतों की लगभग चार करोड़ कुल जनसंख्या में हम मुसलमानों की जनसंख्या लगभग तीन करोड़ है ।

Ø   हमारा मजहब और तहजीब, हमारा इतिहास और परंपरा, हमारा सोशल बिहैवियर और इकनॉमिक सिस्टम, लेन-देन, उत्तराधिकार और शादी-विवाह के हमारे कानून बाकी भारत के ज्यादातर बाशिंदों से बिल्कुल अलग हैं ।

Ø   ये अतंर मामूली नहीं हैं ।

Ø   हमारा रहन-सहन हिन्दूओं से काफी जुदा है ।

Ø   हमारे बीच न खानपान है, न शादी-विवाह के संबंध ।

Ø   हमारे रीति रिवाज, यहॉ तक कि हमारा खाना-पीना और वेशभूषा भी अलग है ।

Ø   रहमत अली की इसी किताब में सबसे पहले पाकिस्तान नाम के एक मुस्लिम मुल्क का जिक्र किया गया था ।

Ø   रहमत अली ने ही 1933 में पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट की शुरुआत की और आगे चलकर उन्होंने 1 अगस्त, 1933 से पाकिस्तान नाम की साप्ताहिक मैगजीन भी शुरु की ।

Ø   चौधरी रहमत अली ने पाकिस्तान को परिभाषित भी किया ।

Ø   उन्होंने पाकिस्तान शब्द की परिभाषा इस प्रकार दी –

PPUNJAB

AAFGHANIA {North-West Frontier Province}

KKASHMIR

SSINDH

TanBALOCHIS TAN

Ø   चौधरी रहमत अली ने पाकिस्तान का नक्शा भी छपवाया था ।

Ø   इस किताब में भारत के अंदर तीन मुस्लिम देशों को दिखाया गया था ।

Ø   ये देश थे – पाकिस्तान, बंगिस्तान (पूर्वी बंगाल, आज का बांग्लादेश) और दक्खिनी उस्मानिस्तान (हैदराबाद, निजाम की रियासत)

Ø   सबसे खास बात यह थी कि रहमत अली के पाकिस्तान और अल्लामा इकबाल के अलग मुस्लिम राज्य में कहीं भी बंगाल का जिक्र नहीं था ।

Ø   जबकि पाकिस्तान एक मुल्क बना तो पूर्वी बंगाल को भी पूर्वी पाकिस्तान के तौर पर उसमें शामिल किया गया था, जो बाद में जाकर स्वतंत्र राष्ट्र बांगलादेश बना ।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book