हाल ही में किस राज्य में पहली बार अर्ध-जंगली गोजातीय प्राणी मिथुन (बोस फ्रंटलिस) दर्ज किया गया है?
Answer:Option 1
Explanation:हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि-निर्णय सहायता प्रणाली (कृषि-डीएसएस) क्या है -
Answer:Option 3
Explanation:हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस)' का उद्देश्य क्या है?
Answer:Option 1
Explanation:हाल ही में, केंद्र सरकार ने कर्नाटक के आदिचुंचनगिरी और केरल के चूलान्नूर को किस रूप में घोषित किया -
Answer:Option 2
Explanation:किस राज्य सरकार ने सभी फसलों को MSP दर पर खरीदने का ऐलान किया है?
Answer:Option 1
Explanation:भारत सरकार ने किस राज्य में बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने एडीबी के साथ समझौता किया है -
Answer:Option 4
Explanation:भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने गुरुवार (8 जून 2023) को हिमाचल प्रदेश राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादकता बढ़ाने, सिंचाई सुविधा में सुधार करने और बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन परियोजना के लिए भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के अपर सचिव श्री रजत कुमार मिश्रा और एडीबी की ओर से एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के निदेशक श्री ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किये।
हाल ही में किस राज्य की GCC की ‘अराकु कॉफी’ को जैविक प्रमाण पत्र मिला है -
Answer:Option 2
Explanation:गिरिजन सहकारी निगम (GCC) को चिंतापल्ली डिवीजन, आंध्र प्रदेश (AP) के आदिवासी कॉफी किसानों से कॉफी और काली मिर्च GCC खरीद के लिए राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (NPOP) प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। प्रमाणपत्र वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (MoCI) के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) द्वारा प्रदान किया गया था। यह प्रमाणन कॉफी और काली मिर्च की ऊंची कीमत की गुंजाइश प्रदान करेगा। 2,184.76 एकड़ में, चिंतापल्ली डिवीजन में गोंडुपकालू, लांबासिंगी और कप्पलू समूहों के 1,900 आदिवासी किसान कॉफी की खेती करते हैं। एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) गिरिजाना विकास स्वच्छंद संस्था ने GCC अराकू वैली कॉफी के लिए जैविक प्रमाणीकरण प्राप्त करने में सहायता की।
हाल ही में किसने कृषि मशीनरी प्रौद्योगिकी पर आधारित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया -
Answer:Option 1
Explanation:केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज नई दिल्ली में कृषि मशीनरी प्रौद्योगिकी पर आधारित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ और ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन ने किया।
नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा, देश में करीब 85 फीसदी छोटे किसान हैं, जिन्हें तकनीक और मशीनरी का लाभ मिलना चाहिए।
2014-15 से 2022-23 तक राज्यों को प्रशिक्षण, परीक्षण, सीएचसी की स्थापना, हाई-टेक हब और फार्म मशीनरी बैंक जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए छह हजार 120 करोड़ 85 हजार रुपये की राशि जारी की गई है।
हाल ही में कौन सा देश 'द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट' पहल में शामिल हुआ -
Answer:Option 3
Explanation:भारत, हाल ही में द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट (AIM4C) पहल में शामिल हो गया है।
अमेरिका ने भारत के इस पहल का स्वागत किया है।
द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की एक संयुक्त पहल है।
अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात ने नवंबर 2021 में AIM4C पहल को लॉन्च किया था।
AIM4C जलवायु-स्मार्ट कृषि और खाद्य प्रणालियों में निवेश और नवाचार का समर्थन करता है।
पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है -
Answer:Option 3
Explanation:पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन प्रतिवर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा किया जाता है।
इस वर्ष इसका आयोजन नई दिल्ली में लिया जा रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पूसा कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया।
इस बार इस मेले का थीम 'श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा' है।
इस मेले का आयोजन 02 मार्च से 04 मार्च के बीच किया जा रहा है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का गठन वर्ष 1905 में किया गया था।