हाल ही में नीलमणि फूकन का निधन हो गया उन्हें किस वर्ष ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया -
Answer:Option 2
Explanation:नीलमणि फूकन को साहित्य में उनके समग्र योगदान के लिए वर्ष 2021 का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था.
वह बीरेंद्रनाथ भट्टाचार्य और मामोनी (इंदिरा) रायसम गोस्वामी के बाद असम में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले तीसरे व्यक्ति थे
फूकन को उनके काव्य संग्रह ‘कविता’ के लिए 1981 में साहित्य अकादमी पुरस्कार, 1990 में पद्म श्री और 2002 में साहित्य अकादमी फेलोशिप प्रदान किया गया
हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा ओरनवेशनंथिनते कथाके लिए पहला फेडरल बैंक लिटरेरी अवार्ड 2022 जीता -
Answer:Option 1
Explanation:जाने-माने लेखक के. वेणु को उनकी आत्मकथा 'ओरनवेशनंथिनते कथा' (Oranweshananthinte Katha) के लिए फेडरल बैंक लिटरेरी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है
लेखक एवं साहित्यिक आलोचक केसी नारायणन, सुनील पी इलायिदोम और पीके राजशेखरन के निर्णायक पैनल ने ‘ओरनवेशनंथिनते कथा’ का चयन किया।
वेणु ने केरल लिटरेचर फेस्टिवल के हिस्से के रूप में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में फेडरल बैंक के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक बालगोपाल चंद्रशेखर से पुरस्कार प्राप्त किया।
जनवरी 2023 में किस फिल्म ने अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन कैलाश पुरस्कार जीता -
Answer:Option 4
Explanation:दीपंकर प्रकाश द्वारा निर्देशित एक राजस्थानी फिल्म "नानेरा" को अजंता-एलोरा फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए 'गोल्डन कैलाशा' पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजस्थानी फिल्म 'नानेरा' (नानाजी का घर) मुख्य किरदार मनीष के इर्द-गिर्द घूमती है।
मनीष के पिता की मौत के बाद उसके जीवन का फैसला उसके मामा लेने लगते हैं।
हाल ही में मानव सेवा के लिए बहरीन का आईएसए अवार्ड किसे प्रदान किया गया है -
Answer:Option 2
Explanation:हिमालयन मोतियाबिंद परियोजना (Himalayan Cataract Project) के सह-संस्थापक डॉ. सैंडुक रुइट (Dr. Sanduk Ruit) को मानव सेवा के लिए बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आईएसए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस पुरस्कार में एक मिलियन डॉलर, प्रमाण पत्र और एक स्वर्ण पदक शामिल है।
डॉ रुइट दूर के नेत्र शिविरों में उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोसर्जिकल ऑपरेशन के विशेषज्ञ है उन्होंने आधुनिक नेत्र चिकित्सा को एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के लिए सस्ता और सुलभ बनाया है।
किस ब्रिटिश-भारतीय को हाल ही में 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है -
Answer:Option 3
Explanation:ब्रिटिश-भारतीय उद्यमी मनीष तिवारी को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
वह जातीय अल्पसंख्यक केंद्रित मार्केटिंग एजेंसी के संस्थापक भी है।
यह अवार्ड भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी मिल चुका है।
इस अवार्ड के अन्य अन्य प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स शामिल है।
मनीष तिवारी ‘हियर एंड नाउ 365’ नामक एजेंसी के भी संस्थापक है।
किस भारतीय-अमेरिकी को 'मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड' से सम्मानित किया गया है -
Answer:Option 2
Explanation:प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला (Krishna Vavilala) को मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवार्ड (MLK Grande Parade Special Award) से सम्मानित किया गया है।
कृष्णा वविलाला फाउंडेशन ऑफ इंडिया स्टडीज (FIS) के संस्थापक और अध्यक्ष है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में वविलाला को प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट (PLA) अवार्ड से सम्मानित किया था. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले है।
किस फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड जीता?
Answer:Option 3
Explanation:फिल्म 'RRR' को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
साथ ही फिल्म के चर्चित सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।
यह सॉन्ग एम.एम. कीरवानी द्वारा कंपोज़ किया गया है।
अभी हाल ही में 'नाटू नाटू' सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' का अवार्ड मिला था।
हाल ही में किसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है -
Answer:Option 2
Explanation:पांच दिवसीय जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ) शुरू हो गया जिसमें फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और पटकथा लेखिका अपर्णा सेन को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, फिल्म पटकथा लेखक कमलेश पांडे, पटकथा लेखक-फिल्म निर्माता हैदर हाले और अन्य उपस्थित थे।
इस समारोह में 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता -
Answer:Option 2
Explanation:इंग्लैंड के उभरते स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है।
दिसंबर 2022 के मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दो अन्य दावेदारों में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड थे।
23 वर्षीय ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 468 रन बनाये थे।
किस फिल्म ने अपने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए 2023 गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीता -
Answer:Option 4
Explanation:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है। यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है।
रेड कार्पेट पर इस बारी इंडिया से भी लोग शामिल हुए हैं।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं।
एसएस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दरअसल, दो कैटगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है।
यह नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई है।