विश्व बैंक की ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ के अनुसार 2023-24 में भारत की अपेक्षित आर्थिक वृद्धि कितनी है -
Answer:Option 2
Explanation:विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (Global Economic Prospects report) के अनुसार, भारत सात प्रमुख उभरते बाजारों और विकासशील देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।
वर्ल्ड बैंक के अनुमान के मुताबिक, भारत की आर्थिक वृद्धि अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.6% रह जाएगी, जो चालू वर्ष में 6.9% है।
किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते रखने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली -
Answer:Option 4
Explanation:इंडियन बैंक ने श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खातों को बनाए रखने के लिए लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की विनियामक स्वीकृति प्राप्त कर ली है।
श्रीलंका इस समय एक बड़े गंभीर विदेशी मुद्रा संकट से गुजर रहा है।
श्रीलंका में इंडियन बैंक का एक लम्बा इतिहास रहा है।
इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है -
Answer:Option 3
Explanation:पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के नए एमडी और सीईओ के रूप में सुरिंदर चावला को नियुक्त किया गया है।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने यह नियुक्ति की है।
उनकी नियुक्ति PPBL की लीडरशिप टीम को मज़बूत करने और टेक्नोलॉजी क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी है।
चावला की नियुक्ति 3 साल के कार्यकाल के लिए की गयी है।
RBI कुल कितने करोड़ रूपये के 'सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड' जारी करने की घोषणा की है -
Answer:Option 1
Explanation:वित्त मंत्रालय ने हाल में घोषणा की है कि RBI के परामर्श से 16,000 करोड़ रूपये के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrBs) की नीलामी की जाएगी।
जिसकी नीलामी दो किश्तों (प्रत्येक 8000 करोड़) में की जाएगी।
साथ ही RBI ने घोषणा की है कि इन ग्रीन बांड में से पहले किश्त की नीलामी 25 जनवरी को और दूसरी 09 फरवरी को की जाएगी।
सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी डेट इंस्ट्रूमेंट (debt instrument) है जो निवेशकों से पैसा उधार लेने के लिए जारी किया जाता है।
इनसे जुटाएं गए फंड का उपयोग पब्लिक सेक्टर के एनवायरनमेंट फ्रेंडली और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए किया जाता है।
जहां बंधन वहां ट्रस्ट अभियान की शुरुआत किस बैंक ने की -
Answer:Option 2
Explanation:बंधन बैंक ने बैंक के ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली के साथ ‘जहाँ बंधन, वहाँ ट्रस्ट’ अभियान शुरू किया।
‘जहाँ बंधन, वहाँ ट्रस्ट’ एक एकीकृत मार्केटिंग अभियान है जिसमें कंपनी ने ‘विश्वास’ पर जोर दिया है कि ब्रांड एक बैंक के रूप में सात वर्षों की अवधि में अर्जित करने में सक्षम रहा है।
RBI द्वारा जारी डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक की लिस्ट में, निम्न में से कौन सी बैंक शामिल नहीं है -
Answer:Option 2
Explanation:भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक (D-SIB) 2021 की लिस्ट जारी की है
जिसमे भारत की तीन महत्वपूर्ण बैंकों को शामिल किया गया है।
जिसमे SBI, ICICI और HDFC को शामिल किया गया है। SBI को ऐसे बैंक के रूप में माना जाता है जो 'टू बिग टू फेल (TBTF)' हैं।
2015 और 2016 में, RBI ने SBI और ICICI बैंक को D-SIB लिस्ट में शामिल किया था।
इसके बाद 31 मार्च 2017 तक RBI ने HDFC को भी इस लिस्ट में जोड़ दिया था।
'दक्ष' किस संस्था द्वारा संचालित पेमेंट फ्रॉड रिपोर्टिंग मॉड्यूल है -
Answer:Option 4
Explanation:भारतीय रिजर्व बैंक की परिष्कृत पर्यवेक्षी प्रबंधन प्रणाली को दक्ष (RBI) का नाम दिया गया है।
आरबीआई ने कहा है कि भुगतान धोखाधड़ी रिपोर्टिंग मॉड्यूल 1 जनवरी, 2023 को दक्ष में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
इस परिवर्तन का उद्देश्य रिपोर्टिंग में सुधार करना, दक्षता में वृद्धि करना और भुगतान धोखाधड़ी निगरानी प्रक्रिया को स्वचालित करना है।
हाल ही में भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त की गई यह बैंक कहां स्थित है -
Answer:Option 3
Explanation:भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष (फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट) एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अब वह इस प्रतिष्ठित केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं।
न्यूयॉर्क स्थित केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि शुक्ला की नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है।
शुक्ला को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है और यह नियुक्ति मार्च 2023 से प्रभाव में आएगी।
यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे कौन सा है -
Answer:Option 2
Explanation:यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला रेजर पे भारत का पहला पेमेंट गेटवे बन गया है।
इस कदम का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को और मजबूत करना और भारत की क्रेडिट भागीदारी को बढ़ावा देना है।
रेजर पे ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन का समर्थन करने की अपनी तत्परता की घोषणा की है।
आरबीआई ने 7 दिसंबर, 2022 को रेपो रेट में कितने बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है -
Answer:Option 4
Explanation:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार पांचवीं बार 7 दिसंबर, 2022 को रेपो दर को 35 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 6.25% कर दिया। प्रमुख ब्याज दर में कुल 190 आधार अंकों की वृद्धि हुई। जून 2022 से, मई 2022 में एक ऑफ-साइकल बैठक के दौरान इसमें 50 बेसिस पॉइंट की तीन बार और एक बार 40 पॉइंट बेसिस की बढ़ोतरी हुई है।