1.

NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड द्वारा कहाँ में ग्रीन चारकोल प्लांट स्थापित किया जाएगा?

Answer:Option 4

Explanation:

  • एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो ग्रीन चारकोल प्लांट लगाएगा। ये प्लांट नगर निगम के कचरे को चारकोल या ग्रीन कोल में बदलेंगे।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री तथा केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में चंडीगढ़ में एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और गुरुग्राम एवं फरीदाबाद नगर निगमों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।
  • भारत का सबसे बड़ा अपशिष्ट-से-चारकोल संयंत्र वाराणसी, उत्तर प्रदेश में है, और यह प्रतिदिन 600 टन अपशिष्ट का प्रसंस्करण कर सकता है।

Discuss in forum

2.

किसने सरकारी कर्मचारियों पर ‘राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ’ की गतिविधियों में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है? 

Answer:Option 1

Explanation:

  • हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों में भाग लेने वाले लोक प्रशासकों के संदर्भ में आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध हटा दिया है।
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training- DoPT) द्वारा जारी इस निर्णय ने वर्ष 1966, 1970 और 1980 के आधिकारिक ज्ञापनों में RSS के संदर्भ जारी निर्देशों को अप्रभावी बना दिया।
  • यह सर्कुलर केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिये है।
  • राज्य सरकारों के पास अपने कर्मचारियों के लिये अपने स्वयं के आचरण नियम हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) क्या है?

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक हिंदू राष्ट्रवादी स्वयंसेवी संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1925 में नागपुर में डॉ. के.बी. हेडगेवार ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान कथित खतरों से रक्षा एवं इसके प्रत्युत्तर के रूप में हिंदू संस्कृति और भारतीय नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिये की थी। इसका उद्देश्य हिंदुत्व के विचार को बढ़ावा देना है।

Discuss in forum

3.

आर्थिक समीक्षा 2024 के अनुसार देश में ‘AB-PMJAY’ से कितने % महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिला है? 

Answer:Option 1

Explanation:

  • आर्थिक सर्वेक्षण 2024 के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के लाभार्थियों में 49 प्रतिशत महिलाएं हैं। एम्स देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत 64.86 करोड़ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते (एबीएचए) बनाये गये। 
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) वंचित परिवारों को द्वितीयक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती के लिये 5 लाख रुपये/वर्ष का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के प्रति लक्षित है। 8 जुलाई, 2024 तक 34.73 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जा चुके हैं और इस योजना के अंतर्गत अस्पतालों में 7.37 करोड़ रोगी भर्ती हुए हैं। गौरतलब हो कि इस योजना के लाभार्थियों में 49 प्रतिशत महिलाएं हैं। वहीं, पीएम जन औषधि केंद्र  का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण दवाइयां बाजार की कीमतों से 50-90 प्रतिशत सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पिछले साल एम्स देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में बताया गया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 300 से ज्यादा अमृत फार्मेसियां संचालित हैं। इनका उद्देश्य गंभीर बीमारियों के लिए सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है। 

 

Discuss in forum

4.

हाल ही में समाचारों में रही एमएसएमई-टीम पहल का प्राथमिक लक्ष्य क्या है?

Answer:Option 2

Explanation:


एमएसएमई मंत्रालय ने आरएएमपी योजना के तहत "एमएसएमई व्यापार सक्षमता और विपणन पहल" (एमएसएमई-टीम पहल) शुरू की।

इसका उद्देश्य ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर शामिल होने में ढाई लाख महिलाओं के स्वामित्व वाले एमएसई सहित पांच लाख एमएसएमई की सहायता करना है। यह पहल कैटलॉग तैयार करने, लॉजिस्टिक्स और पैकेजिंग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। जागरूकता कार्यशालाएँ टियर 2 और टियर 3 शहरों को लक्षित करेंगी। यह उप-योजना मार्च 2027 तक चलेगी।

Discuss in forum

5.

हाल ही में ‘गांधी मंडेला पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

Answer:Option 3

Explanation:


ग्वाटेमाला की मानवाधिकार कार्यकर्ता,नारीवादी,और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता रिगोबर्टा मेनचुम को गांधी मंडेला पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।

रिगोबेर्ता मेंचू टुम को स्वदेशी अधिकारों के प्रति आजीवन समर्पण के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें नेल्सन मंडेला की 106वीं जयंती पर प्रदान किया गया।दलाई लामा को 2019 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Discuss in forum

6.

केंद्रीय बजट 2024-25 में रक्षा बजट कितना रखा गया है?
 

Answer:Option 2

Explanation:

रक्षा मंत्रालय (MoD) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नियमित केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड 6.22 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो सभी मंत्रालयों में सबसे अधिक आवंटन है. कुल आवंटन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 18.43% अधिक है, जिसमें 27.66% पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित है. 

 

Discuss in forum

7.

नीति आयोग ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के लिए किसके साथ सहयोग किया है?

Answer:Option 3

Explanation:

नीति आयोग और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने हाल ही में ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के तहत समझौता किया है. इसके प्रोग्राम के तहत वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए नवाचार, उद्यमिता और बौद्धिक संपदा (आईपी) की दिशा में संयुक्त कार्यक्रम चलाया जायेगा. 

Discuss in forum

8.

हाल ही में भारत और रूस किस वर्ष तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर सहमत हुए -

Answer:Option 4

Explanation:

भारत और रूस 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर सहमत हुए।
इसमें जलवायु परिवर्तन, ध्रुवीय अनुसंधान, कानूनी मध्यस्थता और दवा प्रमाणन पर समझौता ज्ञापन शामिल थे।
यह (वैकल्पिक भुगतान प्रणाली और डिजिटल मुद्राएं) ब्रिक्स घोषणापत्र के लिए भी प्रासंगिक विषय है।

Discuss in forum

9.

संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता दी है-

Answer:Option 3

Explanation:

संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 1.169 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता दी है।
राजदूत आर रवींद्र, सीडीए और डीपीआर द्वारा निदेशक और प्रभारी अधिकारी इयान फिलिप्स को 1,169,746 अमरीकी डालर का चेक सौंपा गया।
इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के हिंदी भाषा में जनसंपर्क को बढ़ाना, साथ ही वैश्विक मुद्दों के बारे में लाखों हिंदी भाषी लोगों के बीच अधिक जागरूकता फैलाना है।

Discuss in forum

10.

हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है -

Answer:Option 1

Explanation:

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इस योजना से राज्य के लगभग 80 हजार लोगो को लाभ मिलगा।
सीएमएसएसएस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को पेंशन मिलती है।

Discuss in forum

Page 1 Of 62
Test
Classes
E-Book