Events & Summit Exam Special Quiz

1.

हाल ही में किस देश में पहला अंतर्राष्ट्रीय इंद्रधनुष पर्यटन सम्मेलन आयोजित किया गया है -

Answer:Option 2

Explanation:

नेपाल की राजधानी ‘काठमांडू’ में पहला अंतर्राष्ट्रीय इंद्रधनुष पर्यटन सम्मेलन आयोजित किया गया है।
सम्मेलन में एलजीबीटीआई समुदाय के सदस्यों, गैर सरकारी संगठनों, कार्यकर्ताओं, लेखकों और नेपाल, भारत, श्रीलंका, जर्मनी, स्पेन और अमेरिका के मीडिया प्रतिनिधियों सहित लगभग 120 उपस्थित लोग शामिल हुए। 
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नेपाल को एलजीबीटी-अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है।

Discuss in forum

2.

हाल ही में किसने नई दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में “भगवान महावीर” के 2550वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया -

Answer:Option 2

Explanation:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में “भगवान महावीर” के 2550वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अमृत काल के प्रारंभिक चरण जैसे विभिन्न सुखद संयोगों का उल्लेख किया और एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मिशन लाइफ और एक विश्व-एक सूर्य-एक ग्रिड के रोडमैप के साथ एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य के दृष्टिकोण जैसी भारतीय पहलों का उल्लेख किया। 

Discuss in forum

3.

वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है -

Answer:Option 2

Explanation:

वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन अबू धाबी में किया जा रहा है।
अबू धाबी में वार्षिक विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन भविष्य की ऊर्जा परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करने के लिए किया जा रहा है।
सरकार और व्यापारिक नेताओं, 370 विशेषज्ञ प्रदर्शकों और 125 देशों के 30,000 से अधिक आगंतुकों को ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, जल, सौर, अपशिष्ट, स्मार्ट शहरों की जलवायु और पर्यावरण में अग्रणी प्रौद्योगिकियों और ज़मीनी सोच को प्रदर्शित करता है।

Discuss in forum

4.

'स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच' के 23वें सत्र का आयोजन कहां किया गया -

Answer:Option 4

Explanation:

'स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच' के 23वें सत्र का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में किया गया।
सरकारों द्वारा 8 सदस्यों को नामित किया जाता है और 8 को सीधे उनके क्षेत्रों में स्वदेशी संगठनों द्वारा नामित किया जाता है।
इसमें 16 स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल हैं, जो अपनी व्यक्तिगत क्षमता से काम कर रहे हैं, जो सदस्यों के रूप में 3 साल की अवधि के लिए काम करते हैं।
इसका गठन 2000 में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के एक सलाहकार निकाय के रूप में किया गया था।

Discuss in forum

5.

हाल ही में FSSAI ने कहाँ जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम शुरु किया है -

Answer:Option 1

Explanation:

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य सुरक्षा विभाग, दिल्ली के सहयोग से  जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम शुरु किया है।
जागरूकता अभियान विशेष रूप से खाद्य उत्पादों में कीटनाशक अवशेषों एवं दूषित पदार्थों का पता लगाने और उसमें कमी लाने पर ध्यान केंद्रित होगा।
बाजार संघों और व्यापारियों को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल किया गया और मुख्य रूप से फलों एवं सब्जियों में कीटनाशक अवशेषों के हानिकारक प्रभावों और उनके परीक्षण के महत्व पर शिक्षित किया गया। 

Discuss in forum

6.

भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन कहां किया गया है -

Answer:Option 1

Explanation:

भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन विशाखापत्तनम में किया गया है।
रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने ने हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट शिप्स (एफएसएस) की पहली स्टील कटिंग की अध्यक्षता की।
चएसएल में निर्माणाधीन एफएसएस समुद्र में बेड़े को ईंधन, पानी, गोला-बारूद और भंडार से भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Discuss in forum

7.

हाल ही में योग महोत्सव का आयोजन कहां किया गया -

Answer:Option 2

Explanation:

पुणे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75 दिन पहले योग महोत्सव का आयोजन किया गया।
इसका आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया था।
योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी।
पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून, 2015 को नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किया गया था।

Discuss in forum

8.

‘परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा -

Answer:Option 4

Explanation:

‘परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 2024’ का आयोजन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान द्वारा नई दिल्ली में किया जाएगा।
परिवर्तन चिंतन सभी त्रि-सेवा संस्थानों, सैन्य कार्य विभाग, मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ और तीनों सेवाओं के प्रमुखों का पहला सम्मेलन होगा
जिसका उद्देश्य एकीकरण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए नए विचार, पहल और सुधार पैदा करना है।

Discuss in forum

9.

मार्च 2024 में किस देश ने G20 द्वितीय रोजगार कार्य समूह (EWG) की बैठक की मेजबानी की -

Answer:Option 1

Explanation:

ब्राजील ने  G20 द्वितीय रोजगार कार्य समूह (EWG) की बैठक की मेजबानी की।
इस अवसर पर लैंगिक समानता और विविधता को बढ़ावा देने के एक समग्र विषय पर विचार-विमर्श किया गया। 
G20 ईडब्ल्यूजी का काम सभी के लिए मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और भरपूर नौकरियों से युक्त विकास के लिए श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों का समाधान करना है। 

Discuss in forum

10.

'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन कहां किया जा रहा है -

Answer:Option 1

Explanation:

'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया गया है।
स्टार्टअप महाकुंभ देश का सबसे बड़ा और अपनी तरह का पहला स्टार्टअप आयोजन है। 
10 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।
इस विशाल संगम में 2000 से अधिक स्टार्टअप, 1000 निवेशक, 100 से अधिक यूनिकॉर्न और 300 से अधिक इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर की उपस्थिति दर्ज की गई है।

Discuss in forum

Page 1 Of 87
Test
Classes
E-Book