Innovation Exam Special Quiz

1.

हाल ही में किसने ‘Link it, Forget it’ अभियान लॉन्च किया है -

Answer:Option 1

Explanation:

Rupay ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से ‘Link it, Forget it’ अभियान लॉन्च किया है।
अभियान का प्राथमिक लक्ष्य RuPay क्रेडिट कार्ड के बारे में जागरूकता बढ़ाना, UPI के साथ उनके एकीकरण पर प्रकाश डालना है।
अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करें और अपने भारी बटुए घर पर छोड़ दें, ‘Link it, Forget it’।

Discuss in forum

2.

हाल ही में भारत के पहले प्राइवेट सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को किसने लांच किया -

Answer:Option 1

Explanation:

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने भारत के पहले प्राइवेट सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को लांच किया।
50 किलोग्राम से कम वजन और कम-पृथ्वी की कक्षा में स्थित, यह रक्षा और वाणिज्यिक उद्यमों सहित विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करते हुए, उपग्रह छवियों की बढ़ी हुई संग्रह क्षमता और कम-विलंबता वितरण प्रदान करता है।
TSAT-1A में सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन (मूल रूप से 0.5-0.8 मीटर) है जिसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करके 0.5 से 0.6-मीटर सुपर रिज़ॉल्यूशन तक बढ़ाया जा सकता है। 

Discuss in forum

3.

हाल ही में किसने ‘बालिका सशक्तिकरण मिशन’ के नए संस्करण का शुभारंभ किया है -

Answer:Option 2

Explanation:

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने बालिका सशक्तिकरण मिशन के नए संस्करण का शुभारंभ किया।
यह नया संस्करण बिजली क्षेत्र के पीएसयू के 42 चिन्हित स्थानों पर समाज के वंचित वर्गों के लगभग 3,000 मेधावी बच्चों को जोड़ेगा। 
इसका उद्देश्य लड़कियों की कल्पनाओं को पोषित करके और अवसरों का पता लगाने की उनकी क्षमता को बढ़ावा देकर लैंगिक असमानता को मिटाना है।

Discuss in forum

4.

हाल ही में किसके द्वारा वॉयस क्लोनिंग टूल 'वॉयस इंजन' का अनावरण किया गया है -

Answer:Option 4

Explanation:

OpenAI द्वारा वॉयस क्लोनिंग टूल 'वॉयस इंजन' का अनावरण किया गया है, जिसका नाम Voice Engine है।
ये AI टूल किसी भी ऑडियो क्लिप की मदद से उसकी आवाज जनरेट कर सकता है व  दूसरी भाषा में पढ़ भी सकता है।
OpenAI ने संभावित दुरुपयोग और संबंधित जोखिमों पर चिंता व्यक्त करते हुए, परीक्षकों के एक चुनिंदा समूह तक ही सीमित रखा है।

Discuss in forum

5.

हाल ही में किस संगठन ने कोरोना वायरस के लिए नया नेटवर्क CoViNet लॉन्च किया है -

Answer:Option 1

Explanation:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के लिए नया नेटवर्क CoViNet लॉन्च किया है।
CoViNet सभी छह WHO क्षेत्रों में 21 देशों में स्थित 36 प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है।
इसका उद्देश्य संभावित नए कोरोना वायरस का पता लगाना और निगरानी करना, जोखिम मूल्यांकन को बढ़ाना और डब्ल्यूएचओ नीतियों को सूचित करना है। 

Discuss in forum

6.

हाल ही में प्रसार भारती की नई सेवा पीबी-'SHABD' को किसने लांच किया -

Answer:Option 4

Explanation:

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारती की नई सेवा पीबी-'SHABD' को लांच किया।
इस प्लेटफ़ॉर्म को मीडिया परिदृश्य से ग्राहकों को वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, फोटो और अन्य फॉर्मेट में दैनिक समाचार फ़ीड प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
SHABD सेवा पचास श्रेणियों में सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में समाचार कहानियां प्रदान करेगी।

Discuss in forum

7.

हाल ही में किस राज्य के सोनितपुर में 50 मेगावाट सौर परियोजना का उद्घाटन किया गया है -

Answer:Option 2

Explanation:

असम के सोनितपुर में 50 मेगावाट सौर परियोजना का उद्घाटन किया गया है।
291 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना अपने पहले वर्ष में 101 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा उत्पन्न करेगी।
2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट स्थापित क्षमता का लक्ष्य है।
पैदा हुई ऊर्जा असम पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को 3.92 रुपए प्रति यूनिट में सप्लाई की जाएगी।

Discuss in forum

8.

हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘ई-किसान उपज निधि’ का अनावरण किया है -

Answer:Option 4

Explanation:

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ‘ई-किसान उपज निधि’ का अनावरण किया है।
 यह पहल 2047 तक भारत के एक विकसित राष्ट्र, ‘विकसित भारत’ बनने की यात्रा में आधारशिला बनने के लिए तैयार है।
‘ई-किसान उपज निधि’ किसानों के लिए अपनी उपज को 7% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर छह महीने के लिए पंजीकृत डब्ल्यूडीआरए गोदामों में संग्रहीत करने की डिजिटल प्रक्रिया को सरल बनाती है।

Discuss in forum

9.

हाल ही में कहां महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है -

Answer:Option 4

Explanation:

हैदराबाद में महाराणा प्रताप चौक पर राजपूत राजा महाराणा प्रताप की 21 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई और उसका अनावरण किया गया।
बारीकी से तैयार की गई और उल्लेखनीय दो टन वजनी इस भव्य प्रतिमा को कलाकार सुंदर सिंह के कुशल हाथों ने तीन महीने की अवधि में जीवंत कर दिया। 
यह प्रतिमा 57 फीट की है और अष्टधातु से बनी है। चूंकि प्रताप 57 वर्ष तक ही जीवित रहे, इसलिए 57 फीट की प्रतिमा लगाई गई है। 

Discuss in forum

10.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया है -

Answer:Option 1

Explanation:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
संत रविदास की जन्मस्थली गोवर्धन में 647वीं जयंती समारोह के दौरान उनकी 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।

Discuss in forum

Page 1 Of 36
Test
Classes
E-Book