International News Exam Special Quiz

1.

हाल ही में  कौन-सा देश चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (BRI) प्रोजेक्ट से बाहर हो गया है -

Answer:Option 3

Explanation:

इटली चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (BRI) प्रोजेक्ट से बाहर हो गया है।
इटली ने आधिकारिक तौर पर चीन को सूचित कर दिया है कि वह (BRI) प्रोजेक्ट से बाहर हो रहा है, इटली 2019 में इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बना था।
‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ दुनिया के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है।

Discuss in forum

2.

हाल ही में किस देश के मारापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है -

Answer:Option 2

Explanation:

इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में माउंट मरापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।
विस्फोट के बाद पर्वतारोहियों के लिए दो रास्ते बंद कर दिए गए और पहाड़ की ढलानों पर रहने वाले ग्रामीणों को संभावित लावा के कारण क्रेटर के मुहाने से 3 किलोमीटर (1.8 मील) दूर रहने की सलाह दी गई।
दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय यानी एक्टिव ज्वालामुखी इंडोनेशिया में हैं यहां पर कुल 121 ज्वालामुखी है। 
जिसमें से 74 ज्वालामुखी सन 1800 से सक्रिय हैं, इनमें से 58 ज्वालामुखी साल 1950 से सक्रिय हैं।

Discuss in forum

3.

एक्सपो 2030 वर्ल्ड फेयर का आयोजन किस शहर में किया जायेगा -

Answer:Option 3

Explanation:

एक्सपो 2023 वर्ल्ड फेयर का आयोजन सऊदी अरब के रियाद में किया जायेगा।
एक्सपो का आयोजन पांच साल में एक बार किया जाता है,  ये वर्ल्ड लेवल की एग्जीबिशन है जहां दुनियाभर के देश अपनी उपलब्धियों को पेश करते हैं।
इसकी शुरूआत 1851 में लंदन में हुई थी, जिसमें 25 देश शामिल हुए, पहली वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन लंदन के  किस्टल पैलेस में हुआ।

Discuss in forum

4.

हाल ही में विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा -

Answer:Option 1

Explanation:

विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में होने जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे।
सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन की साझा चुनौती से निपटने की दिशा में सामूहिक कार्रवाई को गति प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है।
इसमें अमीर देशों द्वारा विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से होने वाले नुकसान और आर्थिक नुकसान से उबरने में मदद करने के लिए धन देने की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता शामिल थी।
 

Discuss in forum

5.

हाल ही में ‘अंकोरवाट मंदिर’ दुनिया का आठवां अजूबा बना है, यह कहाँ स्थित है -

Answer:Option 3

Explanation:

हाल ही में कम्बोडिया के अंकोरवाट मंदिर को दुनिया का 8वां अजूबा घोषित किया गया है।
यह मंदिर कम्बोडिया में मीकांग नदी के किनारे स्थित सिमरिप शहर में स्थापित है, अंकोरवाट मंदिर दुनिया में सबसे विशाल हिंदू मंदिर है।
भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर कम्बोडिया के अकोरयोम में स्थित है जिसे प्राचीनकाल में यशोधरपुर कहा जाता है।

Discuss in forum

6.

एशिया के सबसे बड़े ओपन-एयर वार्षिक व्यापार मेले 'बाली यात्रा' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया -

Answer:Option 4

Explanation:

एशिया के सबसे बड़े ओपन-एयर वार्षिक व्यापार मेले बाली यात्रा का उद्घाटन ओडिशा के कटक में महानदी के तट पर किया गया।
इस साल ओपन-एयर वार्षिक व्यापार मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुआ।
इस वर्ष मेले के मैदान में विभिन्न हस्तशिल्प, घरेलू सामान और खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करने वाले लगभग दो हजार स्टॉल लगने की उम्मीद है। 

Discuss in forum

7.

कौन-सा देश सोशल मीडिया के लिए सख्त आयु सत्यापन योजना बना रहा है -

Answer:Option 4

Explanation:

भारत सोशल मीडिया के लिए सख्त आयु सत्यापन की योजना बना रहा है।
जिसके लिए उपयोगकर्ताओं को केवल माता-पिता की सहमति से इन सेवाओं तक पहुंचने की आवश्यकता होगी। 
यह दृष्टिकोण प्लेटफ़ॉर्म की प्रकृति और बच्चे के डेटा के दुरुपयोग के संभावित जोखिम के अनुरूप बनाया जाएगा।

Discuss in forum

8.

वर्ष 2024 में ‘अंतराष्ट्रीय चीनी संगठन’ (आईएसओ) की अध्यक्षता करेगा -

Answer:Option 1

Explanation:

भारत 2024 में अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (आईएसओ) की अध्यक्षता करेगा।
दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता और चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के रूप में, यह नेतृत्वकारी भूमिका वैश्विक चीनी क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। 
वैश्विक चीनी खपत में भारत की लगभग 15% और चीनी उत्पादन में 20% की पर्याप्त हिस्सेदारी इसे वैश्विक बाजारों पर गहरा प्रभाव डालने वाले प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है।

Discuss in forum

9.

हाल ही में इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारत और किस देश ने समझौता किया है -

Answer:Option 3

Explanation:

हाल ही में इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
साझेदारी का उद्देश्य नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाना और स्टार्टअप परिदृश्य में नियामक चुनौतियों का समाधान करना है।
इस मौके पर अमेरिका की मंत्री जीना रायमोंडो जबकि भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे।

Discuss in forum

10.

हाल ही में भारत-ओपेक ऊर्जा वार्ता की छठी बैठक किस देश में आयोजित की गई है -

Answer:Option 3

Explanation:

भारत-ओपेक ऊर्जा वार्ता की छठी बैठक ऑस्ट्रिया के वियना के ओपेक सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में खुली और स्पष्ट चर्चा में तेल व ऊर्जा बाजारों से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दोनों पक्षों ने भविष्य में सहयोग के लिए और क्षेत्रों की खोज करते हुए उत्पादकों व उपभोक्ताओं दोनों के हित में निरंतर सहयोग और बातचीत की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया।
भारत-ओपेक ऊर्जा वार्ता की अगली उच्चस्तरीय बैठक वर्ष 2024 के दौरान भारत में आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की गई।

Discuss in forum

Page 1 Of 113
Test
Classes
E-Book