Miscellaneous Exam Special Quiz

1.

हाल ही में समाचारों में उल्लिखित डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर (DIGIPIN) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

Answer:Option 4

Explanation:


डाक विभाग ने IIT हैदराबाद के साथ मिलकर विकसित एक जियो-कोडेड एड्रेसिंग सिस्टम DIGIPIN का बीटा संस्करण लॉन्च किया।

DIGIPIN का उद्देश्य पतों के भौगोलिक स्थानों को बनाकर और उन्हें पहचानकर सार्वजनिक और निजी सेवाओं के लिए एड्रेसिंग को सरल बनाना है। यह प्रणाली सार्वजनिक सेवा वितरण, आपातकालीन प्रतिक्रिया और रसद दक्षता को बढ़ाएगी।

यह भू-स्थानिक शासन के एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम करेगा और सटीक एड्रेसिंग की आवश्यकता वाले विभिन्न पारिस्थितिकी प्रणालियों के लिए आधार परत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Discuss in forum

2.

हाल ही में समाचारों में उल्लिखित डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर (DIGIPIN) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

Answer:Option 4

Explanation:

डाक विभाग ने IIT हैदराबाद के साथ मिलकर विकसित एक जियो-कोडेड एड्रेसिंग सिस्टम DIGIPIN का बीटा संस्करण लॉन्च किया।

DIGIPIN का उद्देश्य पतों के भौगोलिक स्थानों को बनाकर और उन्हें पहचानकर सार्वजनिक और निजी सेवाओं के लिए एड्रेसिंग को सरल बनाना है।

यह प्रणाली सार्वजनिक सेवा वितरण, आपातकालीन प्रतिक्रिया और रसद दक्षता को बढ़ाएगी।

यह भू-स्थानिक शासन के एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम करेगा और सटीक एड्रेसिंग की आवश्यकता वाले विभिन्न पारिस्थितिकी प्रणालियों के लिए आधार परत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

Discuss in forum

3.

हाल ही में समाचारों में रहा कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CBAM) किस संगठन से संबंधित है?

Answer:Option 1

Explanation:

आर्थिक सर्वेक्षण ने पाया कि यूरोपीय संघ का कार्बन सीमा समायोजन तंत्र (CBAM) पेरिस समझौते की भावना के साथ टकराव करता है।

CBAM कार्बन-गहन उत्पादों पर EU टैरिफ है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आयातित सामान अपने कार्बन उत्सर्जन के लिए भुगतान करें, अपने कार्बन मूल्य को घरेलू उत्पादों के साथ संरेखित करें।

EU आयातकों को एम्बेडेड उत्सर्जन के आधार पर कार्बन प्रमाणपत्र खरीदना चाहिए। यह कार्बन उत्सर्जन का उचित मूल्य निर्धारण करके वैश्विक स्तर पर स्वच्छ उत्पादन को प्रोत्साहित करता है। CBAM का उद्देश्य EU के जलवायु उद्देश्यों को कमज़ोर होने से रोकना है।

Discuss in forum

4.

हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने पूर्व अग्निवीरों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है -

Answer:Option 1

Explanation:

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है।
इस योजना के तहत सेना में शामिल 'अग्निवीर' का कार्यकाल चार साल का है, जिसके बाद इनमें से 25 फ़ीसदी आगे सेना में काम करते रहेंगे जबकि 75 फ़ीसदी को सेना से रिटायर होना होगा।

Discuss in forum

5.

हाल ही में UNESCO ने कितने नए बायोस्फीयर रिजर्व नामित किए हैं -

Answer:Option 1

Explanation:

UNESCO ने 11 देशों में 11 नए स्थलों को बायोस्फीयर रिज़र्व  नामित किए हैं।
विश्व में बायोस्फीयर रिज़र्व के नेटवर्क में अब 136 देशों के 759 स्थल शामिल हैं।
बायोस्फीयर रिज़र्व प्रकृति के संरक्षण के साथ आर्थिक और सामाजिक विकास तथा संबद्ध सांस्कृतिक मूल्यों के रखरखाव को संतुलित करने का प्रयास करता है।

Discuss in forum

6.

हाल ही में किसने 'संपूर्णता अभियान' की शुरुआत की है -

Answer:Option 4

Explanation:

नीति आयोग ने 'संपूर्णता अभियान' की शुरुआत की है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले जिलों और प्रखंडों में तीन महीने की कार्य योजना चलाई जाएगी और हर क्षेत्र में परिपूर्णता की प्रगति की निगरानी की जाएगी।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के एक सौ बारह जिलों और पांच सौ प्रखंडों में छह चिन्हित संकेतकों के आधार पर परिपूर्णता प्राप्त करने का लक्ष्य है।

Discuss in forum

7.

हाल ही में किसने ‘हेल्थ साथी’ नाम से एक नई स्वास्थ्य और आय सुरक्षा योजना शुरू की -

Answer:Option 4

Explanation:

 पेटीएम ने ‘हेल्थ साथी’ नाम से एक नई स्वास्थ्य और आय सुरक्षा योजना शुरू की।
 यह 35 रुपये प्रति महीने की सदस्यता से शुरू होने वाला पेटीएम हेल्थ साथी अपने पार्टनर नेटवर्क के भीतर असीमित डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन, इन-पर्सन डॉक्टर विजिट (OPD) सहित कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। 
 इसके अलावा किसी हादसे, प्राकृतिक आपदा या हड़ताल के बीच ब‍िजनेस में रुकावट आने पर फाइनेंश‍ियल मदद भी देता है।

Discuss in forum

8.

देश में लागू नए आपराधिक कानून के तहत पहला मामला किस शहर में दर्ज किया गया -

Answer:Option 2

Explanation:

देश में लागू नए आपराधिक कानून के तहत पहला मामला ग्वालियर शहर में दर्ज किया गया।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो गए हैं। इन्हें IPC (1860), CrPC (1973) और एविडेंस एक्ट (1872) की जगह लाया गया है।
देशभर में 22.5 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नए क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की ट्रेनिंग 12 हजार से ज्यादा मास्टर ट्रेनर्स ने दी है।

Discuss in forum

9.

SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत में परमाणु हथियारों की संख्या कितनी है -

Answer:Option 3

Explanation:

SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत में परमाणु हथियारों की संख्या 172 हो गई है।
वैश्विक हथियार ट्रैकर SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत का परमाणु हथियार भंडार 25 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान से बड़ा हो गया है।
172 परमाणु हथियारों के साथ भारत अब दुनिया भर में परमाणु-सशस्त्र देशों की रैंकिंग में पाकिस्तान से आगे है।

Discuss in forum

10.

हाल ही में Zomato ने कहाँ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है -

Answer:Option 3

Explanation:

Zomato ने  मुंबई में एक ही जगह पर 4,300 से से भी अधिक डिलीवरी पार्टनर्स को सबसे बड़े प्राथमिक चिकित्सा पाठ (एकल स्थल) ट्रेनिंग देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ऑन-ग्राउंड प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम बन गया।
यह कार्यक्रम मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को में आयोजित किया गया था।

Discuss in forum

Page 1 Of 40
Test
Classes
E-Book