Miscellaneous Exam Special Quiz

1.

ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए किसके साथ समझौता किया है -

Answer:Option 4

Explanation:

ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
समर्पित एटीएफ पाइपलाइन, जो 34 किमी तक फैली हुई है, और हवाईअड्डा परिसर के भीतर 1.2 किमी तक फैली हुई है।
यह सामान्य उपयोग वाली ईंधन परिवहन पाइपलाइन ईंधन प्राप्ति संचालन को आसान बनाएगी और टैंकर लॉरी आवाजाही की आवश्यकता को समाप्त करके उत्सर्जन को कम करेगी।

Discuss in forum

2.

हाल ही में भारत सरकार ने कब तक यूरिया आयात समाप्त करने की योजना बनाई है -

Answer:Option 4

Explanation:

भारत सरकार ने 2025 तक यूरिया आयात को पूरी तरह समाप्त करने की योजना बनाई है।
देश पिछले 60-65 साल से फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कर रहा है।
देश में हर साल करीब 350 लाख टन यूरिया की जरूरत होती है।

Discuss in forum

3.

हाल ही में RIL ने अडानी के मध्य प्रदेश पॉवर प्रोजेक्ट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है -

Answer:Option 4

Explanation:

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ RIL ने अडानी के मध्य प्रदेश पॉवर प्रोजेक्ट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
कैप्टिव उपयोग के लिए संयंत्रों की 500 मेगावाट बिजली का उपयोग करने के लिए एक समझौते पर साइन किए हैं।
मध्य प्रदेश परियोजना के कैप्टिव उपयोग क्षमता का रिलायंस उपयोग स्थायी ऊर्जा समाधान और उनके समन्वय खोजने के दो कंपनियों के साझे उद्देश्य का उदाहरण देता है।

Discuss in forum

4.

किस केंद्रीय मंत्री ने जन औषधि केंद्रों के लिए ऋण सहायता कार्यक्रम शुरू किया -

Answer:Option 2

Explanation:

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जन औषधि केंद्रों के लिए ऋण सहायता कार्यक्रम शुरू किया।
इसके तहत जन औषधि केंद्रों के छोटे उद्यमियों इस मौके पर जन औषधि केंद्रों को ऋण सहायता के लिए वेबसाइट भी लॉन्च की गई।
जन औषधि केंद्र के छोटे संचालकों के लिए सिडबी बेहद किफायती ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करेगा। 

Discuss in forum

5.

हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने जल शक्ति-अभियान : कैच द रेन - 2024 अभियान की शुरुआत की है -

Answer:Option 2

Explanation:

केंद्रीय जल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति-अभियान : कैच द रेन - 2024 अभियान की शुरुआत की है।
अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, जल निकायों की जियो-टैगिंग, जल शक्ति केंद्रों की स्थापना, गहन वनीकरण और जागरूकता पैदा करना है।
"नारी शक्ति से जल शक्ति" थीम वाले इस अभियान में जल संरक्षण एवं प्रबंधन में महिलाओं की अभिन्न भूमिका पर बल दिया गया है।

Discuss in forum

6.

हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक ASTDS टग का उद्घाटन किसने किया -

Answer:Option 2

Explanation:

ओशन ग्रेस' नामक ASTDS टग का उद्घाटन केंद्रीय MoPSW और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया।
टग 'ओशन ग्रेस' का निर्माण आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाले MoPSW के तहत कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है।
इसे ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के तहत विकसित किया गया है।

Discuss in forum

7.

चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान शुरू किया है -

Answer:Option 2

Explanation:

चुनाव आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान शुरू किया है।
इस अभियान का उद्देश्‍य राष्‍ट्र के व्यापक हित में युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्‍साहित करना और मताधिकार की उपयोगिता बताना है।
इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में 28 फरवरी के छह मार्च के बीच अभियान चलाया जा रहा है।

Discuss in forum

8.

हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है -

Answer:Option 3

Explanation:

हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है।
एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन के लिए शून्य उत्सर्जन आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है।
इसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता प्रणाली को एकीकृत करके स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करना है।

Discuss in forum

9.

हाल ही में ‘शिक्षा मंत्रालय’ ने 2024-25 सत्र से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु कितने वर्ष से अधिक निर्धारित की है -

Answer:Option 3

Explanation:

‘शिक्षा मंत्रालय’ ने 2024-25 सत्र से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु  6 वर्ष से अधिक निर्धारित की है।
यह व्‍यवस्‍था राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानों के अनुरूप की गयी है। 

Discuss in forum

10.

हाल ही में किसने 'एम्स जम्मू' का उद्घाटन किया -

Answer:Option 4

Explanation:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में 'एम्स जम्मू' का उद्घाटन किया।
एम्स जम्मू का निर्माण सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के पास 226.84 एकड़ में किया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी ने जम्मू में करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी किया।

Discuss in forum

Page 1 Of 38
Test
Classes
E-Book