National News Exam Special Quiz

1.

हाल ही में पहली आधुनिक पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाज का उद्घाटन कहाँ हुआ है -

Answer:Option 3

Explanation:

गोवा में आधुनिक पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाज का उद्घाटन कहाँ हुआ है, जिसकी अध्यक्षता युद्धपोत निर्माण एवं अधिग्रहण नियंत्रक वाइस एडमिरल बी शिव कुमार ने की।
आधुनिक पीढ़ी के समुद्र तट से काफी दूर तैनात होने वाले इस तरह के 11 गश्ती समुद्रगामी जहाजों (एनजीओपीवी) के स्वदेशी डिजाइन एवं निर्माण रक्षा मंत्रालय और मैसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल), गोवा तथा मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता के बीच किया गया था।
इनमें से सात जहाजों का निर्माण लीड शिपयार्ड मेसर्स जीएसएल द्वारा होना है और चार युद्धपोतों को फॉलो शिपयार्ड मेसर्स जीआरएसई द्वारा तैयार किया जाना है।

Discuss in forum

2.

हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट ने बाल विवाह को रोकने के लिए सरपंच को जिम्मेदार ठहराया है -

Answer:Option 3

Explanation:

राजस्थान राज्य के हाईकोर्ट ने बाल विवाह को रोकने के लिए सरपंच को जिम्मेदार ठहराया है।
हाईकोर्ट ने कहा कि राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के तहत गांव में बाल विवाह पर रोक लगाना गांव के सरपंच का कर्तव्य है।
राजस्थान में अक्षय तृतीया से पहले हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कोई बाल विवाह नहीं हो, क्योंकी अक्षय तृतीया के दिन राजस्थान में सबसे अधिक बाल विवाह होते है।

Discuss in forum

3.

डेल्हीवेरी’ ने किस राज्य में महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स हब लॉन्च किया है -

Answer:Option 3

Explanation:

डेल्हीवेरी ने राजस्थान के सीकर में महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स हब लॉन्च किया है।
इन लॉजिस्टिक्स हब के अन्तर्गत महिलाएं प्रशासन, संचालन और सुरक्षा सहित सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगी।
इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स उद्योग में महिलाओं के अधिक नामांकन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और कंपनी के भीतर समग्र विविधता को आगे बढ़ाना है।

Discuss in forum

4.

हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने 'शारीरिक दंड उन्मूलन के लिए दिशानिर्देश (GECP)' जारी किए -

Answer:Option 1

Explanation:

तमिलनाडु के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार शारीरिक दंड उन्मूलन के लिए दिशानिर्देश (GECP) जारी किए है।
स्कूल और प्राथमिक शिक्षा के निदेशकों द्वारा संयुक्त रूप से जारी किए गए जीईसीपी का उद्देश्य शारीरिक और शारीरिक दंड को रोकना है। 

Discuss in forum

5.

हाल ही में किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया -

Answer:Option 3

Explanation:

गुजरात राज्य का स्थापना दिवस 1 मई को मनाया गया, गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लचीलेपन और भारत की सांस्कृतिक पच्चीकारी में योगदान को दर्शाता है।
बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम के बाद 1 मई, 1960 को गुजरात को बॉम्बे (महाराष्ट्र) राज्य से अलग कर दिया गया था।
गुजरात दिवस स्वतंत्रता की दिशा में राज्य की यात्रा और विकास और समृद्धि की निरंतर खोज की याद दिलाता है।

Discuss in forum

6.

हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड’ के 14 उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द किया है -

Answer:Option 2

Explanation:

उत्तराखंड राज्य सरकार ने ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड’ के 14 उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द किया है।
लाइसेंस रद्द करने का कारण पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट्स के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करना बताया गया है।
राज्य की लाइसेंस अथॉरिटी ने बाबा की इस फर्म की खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्रॉप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 14 दवाओं के उत्पादन को रोकने का निर्देश दिया है।

Discuss in forum

7.

भारत का पहला बहुउद्देशीय ताप और ऊर्जा हरित हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू किया गया -

Answer:Option 4

Explanation:

भारत का पहला बहुउद्देशीय ताप और ऊर्जा हरित हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश  के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन  शुरू किया गया।
यह परियोजना हरित हाइड्रोजन और 25 किलोवाट ईंधन सेल का उपयोग करके बिजली भी उत्पन्न करेगी।
अत्याधुनिक तकनीक वाली यह हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना दैनिक आठ घंटे के परिचालन में 14 किलोग्राम हरित हाइड्रोजन उत्पादन को तैयार है।

Discuss in forum

8.

हाल ही में किस राज्य में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है -

Answer:Option 3

Explanation:

जम्मू कश्मीर में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है।
प्रभावी, डीलिंग ऑफिसर या समकक्ष रैंक से ऊपर के सभी अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्ताक्षर करने और ई-ऑफिस नोट्स और प्रस्तावों को संसाधित करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) या आधार-आधारित ई-हस्ताक्षर का उपयोग करना अनिवार्य है।
इस निर्देश का उद्देश्य डिजिटल कामकाजी माहौल को बढ़ावा देना, भौतिक दस्तावेजों पर निर्भरता कम करना, साइबरस्पेस में सुरक्षा उपायों को बढ़ाना और सरकारी फाइलों तक अनधिकृत पहुंच को रोकना है।

Discuss in forum

9.

हाल ही में किस राज्य में तीन पुरातात्विक स्थलों की खोज की गयी है -

Answer:Option 3

Explanation:

तेलंगाना में तीन पुरातात्विक स्थलों की खोज की गयी है, खोज किये गये क्षेत्र का प्राचीन इतिहास में विशिष्ट अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।
तेलंगाना के घने जंगलों के मध्य में 200 से अधिक महापाषाण स्मारक स्थित हैं, जिनमें से मुख्य रूप से 'डोल्मेनॉइड सिस्ट' लगभग 1,000 ईसा पूर्व के हैं।
मुलुगु जिले में एक अभूतपूर्व खोज से बंडाला गांव के पास ओरागुट्टा में एक लौह युग के महापाषाण स्थल का पता चला है।
भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के गुंडाला मंडल में , दमराटोगु में दो नए रॉक कला स्थलों का पता चला है।

Discuss in forum

10.

हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 से स्थायी शिक्षा क्रमांक अनिवार्य कर दिया है -

Answer:Option 4

Explanation:

आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 से स्थायी शिक्षा क्रमांक अनिवार्य कर दिया है।
छात्रों के एक स्कूल से दूसरे स्कूल में संक्रमण की प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित करने के लिए, राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से स्थायी शिक्षा संख्या (पीईएन) का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। 
PEN एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा UDISE+ (शिक्षा प्लस के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली) पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक छात्र को दी जाती है।

Discuss in forum

Page 1 Of 117
Test
Classes
E-Book