Sports News Exam Special Quiz

1.

मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में किस अभिनेता को भारतीय कला एवं संस्कृति के दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? 

Answer:Option 1

Explanation:

  • सुपरस्टार राम चरण मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में मुख्य अतिथि हैं, जहां उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
  • विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव में अभिनेता की फिल्मों का पुनरावलोकन किया जाएगा, ताकि फिल्म उद्योग में उनके सफर का जश्न मनाया जा सके। यह 15 से 25 अगस्त तक चलेगा।

Discuss in forum

2.

हाल ही में किरण पहल ने वारसों में ग्रीष्मकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है ?

Answer:Option 2

Explanation:

  • पोलैंड की राजधानी वर्साई में चल रहे ग्रीष्‍मकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में, किरण पहल ने महिलाओं की दो सौ मीटर स्‍पर्धा का स्‍वर्ण जीत लिया है।
  • उन्होंने यह दौड़ 23 दशमलव तीन-तीन सेकेंड में पूरी की जो इस वर्ष किसी भी भारतीय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • प्रतियोगिता में, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में, ज्‍योति याराजी दूसरे स्‍थान पर रहीं। वे ओलिम्पिक में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय होंगी।  

 

Discuss in forum

3.

हाल ही में किसे IOC द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक आर्डर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

Answer:Option 1

Explanation:

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शीर्ष भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अपना प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने की घोषणा की  है।
  • यह पुरस्कार, जो अभिनव बिंद्रा की ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट सेवा को मान्यता देता है, उन्हें 10 अगस्त 2024 को पेरिस, फ्रांस में आयोजित  142वें आईओसी सत्र के दौरान प्रदान किया जाएगा।
  • पेरिस शहर, 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा। 

अभिनव बिंद्रा और ओलंपिक

  • अभिनव बिंद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट थे। 
  • उन्होंने 2008 बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीताथा । 
  • बिंद्रा से पहले भारत ने ओलंपिक में  जो भी स्वर्ण पदक जीता था वो भारतीय पुरुष हॉकी  द्वारा जीट्स गया था।
  •  स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में स्थित ओलंपिक संग्रहालय को अपने स्वर्ण पदक विजेता खेल उपकरण दान करने वाले पहले भारतीय एथलीट भी अभिनव बिंद्रा हैं।
  • नीरज चोपड़ा अपना स्वर्ण पदक जीतने वाला भाला ओलंपिक संग्रहालय को दान करने वाले दूसरे भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।

Discuss in forum

4.

हाल ही में कौन 2025 में पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स खेलों की मेजबानी करेगा ?

Answer:Option 4

Explanation:

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने घोषणा की कि उसने सऊदी अरब के राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (NOC) के साथ मिलकर सऊदी अरब में 2025 के पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स की मेज़बानी की है ।

यह अभूतपूर्व कदम IOC की हाल ही में की गई घोषणा के बाद उठाया गया है जिसमें कहा गया था कि IOC कार्यकारी बोर्ड (EB) ने ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स की स्थापना की है । यह प्रस्ताव IOC सत्र में रखा जाएगा, जो पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा ।

Discuss in forum

5.

हाल ही में किस देश के फ़ॉर्मूला 1 रेसर ऑस्कर पियास्त्री ने हंगरी ग्रैंड प्रिक्स में पहली बार F1 खिताब जीता है ?

Answer:Option 3

Explanation:

ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर ऑस्कर पियास्त्री ने हंगेरियन ग्रां प्री जीत लिया है । यह उनकी फॉर्मूला वन रेसिंग में पहली ख़िताबी जीत थी ।

हंगेरियन ग्रां प्री हंगरी के एक छोटे से शहर मोग्योरोड के हंगरोरिंग रेसिंग ट्रैक पर आयोजित किया गया था।

टीम मैक्लारेन के फॉर्मूला वन ड्राईवर ऑस्कर पियास्त्री पहले स्थान पर रहे और उनके की टीम के लैंडो नॉरिस दूसरे स्थान पर रहे। मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे। 

2024 फॉर्मूला वन सीज़न में 24 ग्रैंड प्रिक्स होंगे। हंगेरियन ग्रां प्री 2024 सीज़न की 13वीं रेस थी।

गत वर्ष के विजेता रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन सात ख़िताबी जीत और 265 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं और दूसरे स्थान पर मैक्लारेन टीम के लैंडो नॉरिस हैं।

फॉर्मूला वन एक मोटर कार रेसिंग खेल है जो फेडरेशन इंटरनेशनेल डी ल ऑटोमोबाइल (एफआईए) द्वारा आयोजित किया जाता है।

Discuss in forum

6.

केंद्रीय बजट 2024-25 में 'खेलो इंडिया' पहल के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है?

Answer:Option 3

Explanation:

24-25 में देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए 3,442 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है. जिसमें से 900 करोड़ रुपये 'खेलो इंडिया' पहल के लिए रखे गए है. बता दें कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था.   

 

Discuss in forum

7.

हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है?

Answer:Option 1

Explanation:



नोट:भारतीय निशानेबाज़ी के दिग्गज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक आंदोलन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए IOC द्वारा ओलंपिक ऑर्ड से सम्मानित किया गया है।

यह समारोह 10 अगस्त को पेरिस में 142वें IOC सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा। भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 2008 बीजिंग खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती थी। उन्होंने ISSF एथलीट समिति और IOC एथलीट आयोग में भी काम किया है।

 

Discuss in forum

8.

हाल ही में, किन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को अमेरिका के न्यूपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया?

Answer:Option 1

Explanation:

भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और विजय अमृतराज अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले भारतीय और एशियाई पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए, जिससे भारत प्रतिनिधित्व करने वाला 28वां देश बन गया।

ब्रिटिश खेल पत्रकार रिचर्ड इवांस को भी शामिल किया गया। पेस को खिलाड़ी श्रेणी में सम्मानित किया गया, जबकि अमृतराज और इवांस को योगदानकर्ता श्रेणी में सम्मानित किया गया।

हॉल ऑफ फेम में अब 28 देशों के 267 टेनिस दिग्गज शामिल हैं।

Discuss in forum

9.

हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Answer:Option 2

Explanation:

भारतीय फुटबॉल टीम हाल ही में जारी फीफा पुरुष रैंकिंग में 124वें स्थान पर बरकरार है। अर्जेंटीना ने अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है।

Discuss in forum

10.

 हाल ही में महिला एशिया कप T20 टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ है ?

Answer:Option 2

Explanation:

वार्षिक कतारगामा इसाला उत्सव श्रीलंका में मनाया जा रहा है
‘सनथ जयसूर्या’ श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कोच बने हैं
श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना के अंतर्गत 1300 घरों के निर्माण का औपचारिक शुभारंभ हुआ है
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर पथुम निसांका बने हैं
श्रीलंका और मॉरीशस ने UPI सर्विस को वर्चुअली लांच किया है
भारत श्रीलंका के पर्यटन स्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है
नए भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्री लंका में पदभार ग्रहण किया है
भारतीय सशस्त्र बालों को श्रीलंका में ‘गोल्डन ऑउल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Discuss in forum

Page 1 Of 155
Test
Classes
E-Book