Technology Exam Special Quiz

1.

हाल ही में किसने छवियों को वीडियों में बदलने के लिए 'VASA-1 AI' मॉडल की घोषणा की है -

Answer:Option 3

Explanation:

Microsoft ने छवियों को वीडियों में बदलने के लिए 'VASA-1 AI' मॉडल की घोषणा की है।
VASA 1 AI एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से किसी के वास्तविक चेहरे जैसी फोटो बनाई जा सकती है और फोटो के जरिए वीडियो तैयार किया जा सकता है।
VASA 1 AI इतना पावरफुल है कि सिर्फ एक फोटो से यह टूल ऑडियो क्लिप के साथ एक शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकता है।

Discuss in forum

2.

हाल ही में AFMS और किस IIT ने सैनिकों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए समझौता किया है -

Answer:Option 3

Explanation:

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT कानपुर ने सैनिकों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए समझौता किया है।
इस समझौते के तहत एएफएमएस और आईआईटी कानपुर आपस में मिलकर दुर्गम क्षेत्रों में सैनिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य करेंगे।
एएफएमएस रक्षा मंत्रालय के तहत एक अंतर सेवा संगठन है जो भारतीय सशस्त्र बलों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में सहयोग करता है।

Discuss in forum

3.

हाल ही में BEL ने क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है -

Answer:Option 4

Explanation:

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए IIT मंडी के साथ समझौता किया है।
समझौता ज्ञापन अर्धचालक, क्वांटम प्रौद्योगिकियों और ड्रोन पर केंद्रित है।
इसका उद्देश्य BEL और IIT-मंडी के बीच तालमेल को मजबूत करना और बीईएल द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाने वाले समाधानों की गुणवत्ता और रेंज में सुधार करना है।

Discuss in forum

4.

हाल ही में किसने ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है -

Answer:Option 1

Explanation:

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है।
इस प्रक्षेपास्त्र को अन्य प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों के योगदान के साथ बेंगलुरु स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है। 
मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी के लिए एकीकृत परीक्षण रेंज-आईटीआर ने विभिन्न स्थानों पर रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली यानी की ईओटीएस और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर लगाए थे।

Discuss in forum

5.

हाल ही में किस देश ने 130 किमी की मारक क्षमता वाली ‘अस्त्र मार्क-2 मिसाइल’ (Astra Mark 2 Missile Test) का परीक्षण करने की घोषणा की है -

Answer:Option 4

Explanation:

भारत ने 130 किमी की मारक क्षमता वाली ‘अस्त्र मार्क-2 मिसाइल’ (Astra Mark 2 Missile Test) का परीक्षण करने की घोषणा की है।
वायुसेना के लड़ाकू बेड़े की क्षमता को बढ़ाने के मकसद से भारत इस साल अस्त्र मार्क-2 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का पहला परीक्षण करेगा।
इस मिसाइल की मारक क्षमता 120-130 किलोमीटर बताई जा रही है। 

Discuss in forum

6.

 हाइब्रिड पिच तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला स्टेडियम कौन-सा है -

Answer:Option 3

Explanation:

भारत का पहला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला हाइब्रिड पिच तकनीक का उपयोग करने वाला पहला स्टेडियम है।
हाइब्रिड पिच के लिए धर्मशाला में इस्तेमाल की जाने वाली 'द यूनिवर्सल' मशीन को ऐसी और पिचें बनाने के लिए अहमदाबाद और मुंबई ले जाया जाएगा।
एचपीसीए ने अपनी अभ्यास सुविधाओं में हाइब्रिड पिच तकनीक का उपयोग शुरू कर दिया है।

Discuss in forum

7.

हाल ही में किस देश ने अंगारा-ए5 अंतरिक्ष रॉकेट का सफल परीक्षण किया है -

Answer:Option 1

Explanation:

रूस ने अंगारा-ए5 अंतरिक्ष रॉकेट का सफल परीक्षण किया है।
अंगारा रॉकेट 54.5 मीटर (178.81 फुट) लम्बा तीन चरणों वाला रॉकेट है। इसका वजन लगभग 773 टन है, लगभग 24.5 टन वजन अंतरिक्ष में ले जा सकता है।
अंगारा ए 5 का उद्देश्य रूस के प्रोटॉन लॉन्चर को सफल बनाना है।
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी, रोस्कोस्मोस ने बताया कि रॉकेट ने सामान्य रूप से काम किया है।

Discuss in forum

8.

क्यूकिआओ-2, एक रिले उपग्रह, हाल ही में किस देश द्वारा लॉन्च किया गया है -

Answer:Option 2

Explanation:

क्यूकिआओ-2, एक रिले उपग्रह है जिसे चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए)  द्वारा लॉन्च किया गया है।
2030 तक पृथ्वी पर जमीनी संचालन और चंद्रमा के सुदूर हिस्से पर आगामी चंद्र जांच मिशनों के बीच संचार की सुविधा प्रदान करेगा।
यह चीन के चांग'ई-6  चंद्र सुदूर नमूना वापसी मिशन का समर्थन करेगा, यह भविष्य के चांग'ई-7 और -8 चंद्र मिशनों का और समर्थन करेगा।

Discuss in forum

9.

केएबीआईएल ने खनिजों के लिए तकनीकी सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है -

Answer:Option 2

Explanation:

खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) ने खनिजों के लिए तकनीकी सहयोग के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- खनिज और सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IMMT) के साथ समझौता किया है।
यह समझौता संयुक्त अनुसंधान की भी शुरूआत करेगा और दोनों संस्थाओं के बीच वैज्ञानिक जानकारी के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा।
केएबीआईएल भारत सरकार के खान मंत्रालय के तत्वावधान में तीन भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों नाल्को, एचसीएल और एमईसीएल की एक संयुक्त उपक्रम है।

Discuss in forum

10.

हाल ही में किस IIT ने त्वरित रोग पहचान करने वाले नैनो सेंसर आविष्कार किया है -

Answer:Option 4

Explanation:

 IIT जोधपुर ने त्वरित रोग पहचान करने वाले नैनो सेंसर आविष्कार किया है।
यह नैनो सेंसर साइटोकिन्स - प्रोटीन को लक्षित करता है जो शरीर की सूजन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और 30 मिनट में विभिन्न रोगों के तेजी से निदान में मदद करता है।
यह सेमीकंडक्टर प्रक्रिया प्रौद्योगिकी पर आधारित है और सरफेस एन्हांस्ड रमन स्कैटरिंग (Surface Enhanced Raman Scattering - SERS) के सिद्धांत पर काम करता है।

Discuss in forum

Page 1 Of 48
Test
Classes
E-Book