Technology Exam Special Quiz

1.

भारत ने किस देश के साथ ग्रीन अमोनिया के एक्सपोर्ट के लिए पहला समझौता किया है?

Answer:Option 1

Explanation:

  • न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज, सोजित्ज कॉर्पोरेशन, क्यूशू इलेक्ट्रिक पावर और एनवाईके लाइन के बीच भारत से जापान को ग्रीन अमोनिया निर्यात करने के लिए ऑफटेक एग्रीमेंट हुआ है।

Discuss in forum

2.

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में 2025 तक एक नई छोटी इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी। उसका नाम क्या है?

Answer:Option 2

Explanation:

  • मारुति सुज़ुकी ने पहली बार eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था।
  • इसके बाद इसका अपडेटेड वर्ज़न जापान मोबिलिटी शो में दिखाया गया।
  • अब कंपनी ने प्रोडक्शन-रेडी eVX के लॉन्च का टाइमलाइन कन्फ़र्म कर दिया है। 
     

Discuss in forum

3.

भारत के पहले रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट का सफल परीक्षण कहां किया गया -

Answer:Option 1

Explanation:

  • तमिलनाडु स्थित स्टार्टअप स्पेस ज़ोन इंडिया ने भारत के पहले रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट, मिशन RHUMI-2024 लॉन्च किया, जो कि चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड, थिरुविडंधई में टीटीडीसी ग्राउंड से एक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया। रॉकेट को चेन्नई स्थित स्टार्टअप स्पेस ज़ोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के सहयोग से विकसित किया है।

Discuss in forum

4.

हाल ही में, डीआरडीओ और भारतीय सेना ने किस क्षेत्र में स्वदेशी रूप से निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

Answer:Option 2

Explanation:

  • डीआरडीओ और भारतीय सेना ने पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • एमपीएटीजीएम एक कंधे से लॉन्च की जाने वाली, पोर्टेबल मिसाइल प्रणाली है जिसे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इस प्रणाली में एक लॉन्चर, लक्ष्य प्राप्ति प्रणाली और फायर कंट्रोल यूनिट शामिल है।
  • इसमें उन्नत इन्फ्रारेड होमिंग सेंसर और एकीकृत एवियोनिक्स हैं, जो इसे दिन और रात के संचालन के लिए प्रभावी बनाते हैं।

Discuss in forum

5.

हाल ही में किस देश ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अत्यंत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'AIM-174B' को पेश किया है -

Answer:Option 2

Explanation:

  • अमेरिकी नौसेना की नई AIM-174B मिसाइल का उद्देश्य चीन के हवाई प्रभुत्व का मुकाबला करना है।
  • यह SM-6 मिसाइल का हवाई संस्करण है और इसे जुलाई 2024 में रेथियॉन द्वारा पेश किया गया था। यह लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 400 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों पर हमला कर सकती है, जो चीन की PL-15 की सीमा से अधिक है।
  • इंडो-पैसिफिक में तैनात, यह बढ़ते क्षेत्रीय तनावों के बीच अमेरिकी शक्ति प्रक्षेपण का समर्थन करता है। AIM-174B वायु रक्षा स्थलों और युद्धपोतों जैसी उच्च प्राथमिकता वाली जमीनी वस्तुओं को लक्षित करता है, जो अर्ध-बैलिस्टिक तरीके से काम करता है।

Discuss in forum

6.

हाल ही में, DRDO और भारतीय सेना ने किस क्षेत्र में स्वदेशी रूप से निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है -

Answer:Option 2

Explanation:

  • DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक फील्ड परीक्षण किया। डीआरडीओ अधिकारी ने बताया कि डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित मानव-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 
  • एमपी-एटीजीएम एक कंधे से दागी जाने वाली मिसाइल प्रणाली है जिसे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्वदेशी रूप से विकसित यह टैंक रोधी मिसाइल कम वजन वाली, दागो और भूल जाओ मिसाइल है, जिसे थर्मल साइट से एकीकृत मानव पोर्टेबल लांचर से प्रक्षेपित किया जाता है।

Discuss in forum

7.

इसरो अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-8) कब लॉन्च किया -

Answer:Option 3

Explanation:

  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया।
  • यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा से बाहर करीब 475 किमी ऊपर स्थापित किया गया। यह एक साल तक काम करेगा। EOS-08​ सैटेलाइट का मकसद पर्यावरण और आपदा को लेकर सटीक जानकारी देना है।
  • EOS-08 सैटेलाइट में तीन पेलोड हैं, सेंसर और नेविगेशन सिस्टम से लैस
  • अंतरिक्ष में भेजे गए EOS-08 सैटेलाइट में तीन पेलोड हैं। इसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इंफ्रारेड पेलोड (EOIR), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (GNSS-R) और SiC-UV डोसीमीटर शामिल हैं।
  • 1. EOIR पेलोड : आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी जैसे काम के लिए तस्वीरें खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पेलोड दिन और रात में भी तस्वीरें खींच सकता है।
  • 2. GNSS-R पेलोड: समुद्र की सतह पर हवा का विश्लेषण, मिट्टी की नमी का आकलन, बाढ़ का पता लगाने के लिए रिमोट सेंसिंग क्षमता के लिए किया जाएगा।
  • 3. SiC UV पेलोड: डोसीमीटर गगनयान मिशन के लिए अल्ट्रावायलेट किरणों की निगरानी करेगा।

Discuss in forum

8.

हाल ही में किस देश ने “मुनाल उपग्रह” लॉन्च करने के लिए भारत से समझौता किया -

Answer:Option 3

Explanation:

  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाली उपग्रह मुनाल के प्रक्षेपण के लिए न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुनाल उपग्रह के बारे में-

  • मुनाल उपग्रह को नेपाल एकेडमी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनएएसटी) के तत्वावधान में नेपाल के छात्रों द्वारा  विकसित किया गया है। एनएएसटी एक स्वायत्त निकाय है जिसे नेपाल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए नेपाल सरकार द्वारा स्थापित किया गया है।
  • एक नेपाली अंतरिक्ष स्टार्टअप, अंतरिक्षया प्रतिष्ठान नेपाल (एपीएन) ने मुनाल उपग्रह के डिजाइन और निर्माण में नेपाली छात्रों की सहायता की है।
  • उपग्रह का लक्ष्य पृथ्वी की सतह का वनस्पति घनत्व डेटाबेस बनाना है।
  • उपग्रह को एनएसआईएल के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा।

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल)-

  • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) की स्थापना 6 मार्च 2019 को भारत सरकार द्वारा की गई थी।
  • कंपनी भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में है।
  • मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक 
  • अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी): राधाकृष्णन दुरईराज

Discuss in forum

9.

हाल ही में किसने वायु श्वसन प्रणोदन प्रणाली का उड़ान प्रयोग किया है ?

Answer:Option 2

Explanation:

  • इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में आरएच-560 रॉकेट पर वायु-श्वास प्रणोदन की दूसरी परीक्षण उड़ान का संचालन किया, जिसमें कई केंद्रों पर व्यापक जमीनी परीक्षणों के बाद 110 मापदंडों की निगरानी की गई।
  • आरएच-560 एक दो-चरणीय, ठोस मोटर-आधारित उप-कक्षीय रॉकेट है जिसे उन्नत प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के लिए लागत प्रभावी उड़ान परीक्षण स्थल के रूप में डिज़ाइन किया गया है।
  • इसरो के अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ हैं।

Discuss in forum

10.

हाल ही में किस शिपयार्ड ने पहला स्वदेश निर्मित तलवार श्रेणी का फ्रिगेट 'त्रिपुट' लॉन्च किया है?

Answer:Option 4

Explanation:

  • गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने पहला स्वदेशी रूप से निर्मित तलवार श्रेणी का फ्रिगेट, 'त्रिपुट' लॉन्च किया।
  • 2016 के भारत-रूस सौदे का हिस्सा, त्रिपुट चार एडमिरल ग्रिगोरोविच श्रेणी के फ्रिगेट में से एक है, जिसमें से दो भारत में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से बनाए गए हैं।
  • भारतीय नौसेना पहले से ही इस श्रेणी के छह का संचालन कर रही है। 124 मीटर लंबा और 15.5 मीटर चौड़ा INS त्रिपुट चार गैस टर्बाइनों द्वारा संचालित होता है, जो 3200 टन के विस्थापन के साथ 28 नॉट की गति तक पहुँचता है।

Discuss in forum

Page 1 Of 51
Test
Classes
E-Book