हाल ही में IFC ने किसके सहयोग से दुनिया का पहला जैव विविधता बांड जारी किया है ?
Answer:Option 1
Explanation:बीबीवीए और अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने दुनिया के पहले जैव विविधता बांड की पहली किश्त 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर जारी की, जिसका लक्ष्य पुनर्वनीकरण, प्राकृतिक वन पुनर्जनन, जलवायु-स्मार्ट कृषि और वन्यजीव आवास पर केंद्रित परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए कुल 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य है।
बीबीवीए कोलंबिया जारीकर्ता बैंक के रूप में कार्य करता है जबकि आईएफसी संरचनाकर्ता और निवेशक के रूप में कार्य करता है, पात्रता मानदंड और रिपोर्टिंग संकेतक स्थापित करने के लिए सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है, और कोलंबिया में जैव विविधता वित्तपोषण के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए बीबीवीए के भीतर तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाता है।
हाल ही में सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली आर्मी एयर डिफेंस कोर की पहली महिला अधिकारी कौन है ?
Answer:Option 4
Explanation:मैसूर की रहने वाली कैप्टन सुप्रीता CT ने सियाचिन में सेना वायु रक्षा कोर की पहली अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया है।
सियाचिन ग्लेशियर को हिमालय में पूर्वी काराकोरम पर्वतमाला में स्थित विश्व के सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है।
हाल ही में सुरमा पाढ़ी किस राज्य की विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनी है -
Answer:Option 4
Explanation:सुरमा पाढ़ी ओडिशा विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनी है।
सुरमा पाढ़ी ने 2004-09 तक ओडिशा में बीजद-बीजेपी गठबंधन सरकार में सहकारिता विभाग में स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में काम किया है।
बीजेपी ने 147 सीटों में से 78 सीटें जीतने के बाद ओडिशा में सरकार बनाई है।
भारत की घुड़सवारी में थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार कौन बनीं है-
Answer:Option 2
Explanation:भारत की श्रुति वोरा थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार बनीं है।
श्रुति वोरा ने स्लोवेनिया के लिपिका में आयोजित सीडीआई-3 प्रतियोगिता में 67.761 अंक हासिल किए।
श्रुति वोरा ने ड्रेसेज वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 और 2010 तथा 2014 के एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
हाल ही में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है -
Answer:Option 3
Explanation:अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला पूजा तोमर है।
बिजरोल गांव की रहने वाली पूजा तोमर ने अमेरिका में अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) में पहली फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है।
महिलाओं के स्ट्रॉवेट डिवीजन में अपनी पहली फाइट में, उन्होंने 30-27, 27-30 और 29-28 के स्कोर के जीत हासिल की
भारतीय नौसेना में पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट कौन बनी है -
Answer:Option 2
Explanation:सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी. राजीव भारतीय नौसेना में पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनी है।
उनका पासिंग आउट परेड नौसेना वायु स्टेशन INS राजाली, अरक्कोनम में रनिपेट जिले में आयोजित किया गया।
पासिंग आउट परेड ने 22 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफल परिणति को चिह्नित किया।
जिसमें भारतीय नौसेना के सभी हेलीकॉप्टर पायलटों के अल्मा मेटर, भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 561 में कठोर उड़ान और जमीनी प्रशिक्षण शामिल था।
हाल ही में क्लाउडिया शीनबाम को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है -
Answer:Option 1
Explanation:क्लाउडिया शीनबाम को मेक्सिको देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है।
क्लाउडिया शीनबाम देश के शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली यहूदी नेता भी होंगी।
क्लाउडिया शीनबाम को मैक्सिको के निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक उन्हें करीब 58 फीसदी मत मिले।
हाल ही में विश्व टेबल टेनिस की रैंकिंग में Top-25 में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन बनी है -
Answer:Option 3
Explanation:भारतीय टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा Top-25 में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं।
मनिका 24वें नंबर पर पहुंच गई हैं, इससे पहले मनिका की बेस्ट रैंकिंग 39 थी।
मनिका बत्रा शीर्ष 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय एकल खिलाड़ी बनीं है।
हाल ही में एशियाई ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है -
Answer:Option 1
Explanation:एशियाई ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला सृष्टि खंडागले है।
एशियाई ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप चीन में आयोजित की गई थी, महिला व्यक्तिगत आयु समूह वर्ग में स्वर्ण पदक कजाकिस्तान की डोलगोपोलोवा ने जीता, जबकि कांस्य हांगकांग की एस हंग ने जीता।
सृष्टि खंडागले अब एशियन ट्रैम्पोलिन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बन गई हैं।
हाल ही में किस महिला अधिकारी को NTPC का CVO नियुक्त किया गया है -
Answer:Option 3
Explanation:आईआरएस अधिकारी रश्मिता झा को नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड NTPC का CVO नियुक्त किया गया है।
रश्मिता झा 1997 के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) बैच की अधिकारी है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए की गयी है।