तमिल उपन्यासकार, जिन्होंने "Saaivu Naarkkali" (द रिक्लाइनिंग चेयर) उपन्यास के लिए 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता, हाल ही में निधन हो गया है;

  • 1राजम कृष्णन
  • 2थोपिल मोहम्मद मीरन
  • 3बलाकुमरन
  • 4टैमिलवनन
Answer:- 2
Explanation:-

प्रसिद्ध तमिल उपन्यासकार और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता थोपिल मोहम्मद मीरन का तिरुनेलवेली जिले के पेट्टई में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने कई तमिल और मलयालम उपन्यास लिखे। उनके उपन्यास "साएवु नारकाली" (द रिक्लाइनिंग चेयर) ने 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता। उनके अन्य उपन्यास "ओरु कदलोरा ग्रेमथथिन कथई", "थुरिमुगम," कूनन थोप्पु "और" अंजू वनाम थेरु। " उन्होंने "अंबुक्कु मुथुमई इलाई", "थंगारासु", "अनंतशयनम कॉलोनी", "ओरु कुट्टी थेविने वरिपादम", "थोपिल मोहावन मीरन कथिगल" और "ओरु माममारुम कोनजम परविगालुम" जैसी लघु कहानियां भी लिखी हैं। उन्हें कुल आठ पुरस्कार मिले जिनमें 1992 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और तमिलनाडु कलाइ इल्किया पेरुमन्त्रम पुरस्कार शामिल थे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book