स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत किस स्थान पर है -

  • 1

    14 वां स्थान

  • 2

    38 वां स्थान

  • 3

    51 वां स्थान

  • 4

    76 वां स्थान

Answer:- 3
Explanation:-

 स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक स्विस नेशनल बैंक (SNB) द्वारा जारी '2020 के वार्षिक बैंक सांख्यिकी' के अनुसार, स्विस फ़्रैंक (CHF) 2.55 बिलियन (INR 20,706 करोड़) के साथ भारत को 2020 के दौरान स्विस बैंकों में विदेशी ग्राहकों के पैसे की सूची में 51 वें स्थान पर रखा गया है। यूनाइटेड किंगडम (UK) CHF 377 बिलियन के साथ सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद US (152 बिलियन) है। स्विस बैंकों में विदेशी ग्राहकों के पैसे के मामले में भारत; न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, हंगरी, मॉरीशस, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों से आगे था। स्विस बैंकों में भारतीय व्यक्तियों और फर्मों द्वारा रखे गए फंड 2020 में 2.55 बिलियन स्विस फ़्रैंक से अधिक (20,700 करोड़ रुपये से अधिक) हो गए, जो 13 वर्षों में उच्चतम स्तर है। स्विस नेशनल बैंक (SNB) के आंकड़ों के अनुसार, आंकड़े 2006 में लगभग 6.5 बिलियन CHF के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थे, जिसके बाद 2011, 2013 और 2017 सहित कुछ वर्षों को छोड़कर, यह ज्यादातर नीचे की ओर रहा है। गवर्निंग बोर्ड के स्विस नेशनल बैंक के अध्यक्ष → थॉमस जे. जॉर्डन स्विस नेशनल बैंक का मुख्यालय → बर्न, ज्यूरिख Study91 Special Current Affairs Fact → स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत किस स्थान पर है » 51 वां स्थान हाल ही में RBI ने किस बैंक के अधिग्रहण को मंजूरी दिया » सेंट्रम फाइनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है - 100% से अधिक हाल ही में कौन सा बैंक 2031-32 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा » HDFC बैंक हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक  के रुप में नियुक्त किया है » जोस. जे. कट्टूर हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35% हाल ही में किसने केंद्र सरकार को अधिशेष (Surplus) कितने करोड़ ₹ हस्तांतरित करने के लिए मंज़ूरी दी » भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) किन संगठनों ने कहा है कि “लंबे समय तक काम करने” के परिणामस्वरुप दुनिया भर में प्रति वर्ष 7.45 लाख मौतें हुई हैं » WHO और ILO

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book