भारत 2020 में एफडीआई का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बना -

  • 1

    पहला

  • 2

    तीसरा

  • 3

    पांचवां

  • 4

    सातवां

Answer:- 3
Explanation:-

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में 64 बिलियन डॉलर प्राप्त किए। भारत दुनिया भर में FDI प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है। विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 → “World Investment Report 2021” व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) द्वारा जारी की गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक एफडीआई प्रवाह कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 2020 में FDI प्रवाह, 2019 के 1.5 ट्रिलियन डॉलर से 35% घटकर 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर हो गया है। दुनिया भर में लॉकडाउन ने मौजूदा निवेश परियोजनाओं और बहुराष्ट्रीय उद्यमों की नई परियोजनाओं को शुरू करने की संभावनाओं को धीमा कर दिया है। भारत पर रिपोर्ट → इस रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में FDI 27% बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उद्योग में अधिग्रहण से FDI में वृद्धि हुई है। महामारी ने वैश्विक स्तर पर डिजिटल बुनियादी ढांचे और सेवाओं की मांग भी बढ़ा दी है। इसने ICT उद्योग में ग्रीनफील्ड एफडीआई परियोजना के उच्च मूल्यों को जन्म दिया है। FDI बहिर्वाह (FDI outflows) के लिए भारत को दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं में 18वें स्थान पर रखा गया है। Study91 Special Current Affairs Fact → FDI बहिर्वाह ( FDI outflows) के लिए भारत को दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं में किस स्थान पर रखा गया है » 18वें  संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में कितने डॉलर प्राप्त किए » 64 बिलियन भारत 2020 में FDI का 5वां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बना » संयुक्त राष्ट्र किस देश ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए श्रीलंका को 100 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण सहायता प्रदान की है » भारत हाल ही में इंग्लैंड को निर्यात किया गया » जामुन (उत्तर प्रदेश), कटहल (त्रिपुरा), जर्दालू आम (बिहार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है » वीवाटेक सम्मेलन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book