वित्तीय वर्ष 2020 के लिए आपदा न्यूनीकरण और रिकवरी के लिए ग्लोबल फैसिलिटी ऑफ कंसल्टेंट ग्रुप (CG) के सह-अध्यक्ष के रूप में भारत को सर्वसम्मति से चुना गया है। यह निर्णय स्विटजरलैंड के जिनेवा में आयोजित GFDRR की CG बैठक के दौरान लिया गया। GPDRR 2019 के 6 वें सत्र के मार्जिन। सीजी मीटिंग की सह-अध्यक्षता अफ्रीका कैरिबियन और प्रशांत (ACP) ग्रुप ऑफ स्टेट्स, यूरोपीय संघ (EU) और वर्ल्ड बैंक ने की। इसके अतिरिक्त, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण (UNDRR) और यूरोपीय संघ के सहयोग से GFDRR ने विश्व पुनर्निर्माण सम्मेलन (WRC) के चौथे संस्करण का भी आयोजन किया था। यह पहली बार है जब देश को GFDRR की CG बैठक की सह-अध्यक्षता का अवसर दिया गया है।
Post your Comments