हाल ही में किसे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में मान्यता मिली -

  • 1

    लॉरेल हबर्ड

  • 2

    जोयिता मंडल

  • 3

    प्रिया

  • 4

    शबनम मौसी

Answer:- 1
Explanation:-

लॉरेल हबर्ड पहली ट्रांसजेंडर ओलंपियन
जोयिता मंडल पहली जज
प्रिया पहली डॉक्टर
शबनम मौसी पहली विधायक
न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति (NZOC) ने भारोत्तोलक लॉरेल हबर्ड (Laurel Hubbard) को महिलाओं के +87 किग्रा वर्ग में लड़ने के लिए चुना है। वह ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट होंगी। लॉरेल हबर्ड (Laurel Hubbard) → हबर्ड न्यूजीलैंड की भारोत्तोलक हैं जिन्हें 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है। वह लिंग परिवर्तन के बाद ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट होंगी। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में मान्यता मिली » लॉरेल हबर्ड किस मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली शुरू की » खेल मंत्रालय कौन सा देश दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह लॉन्च करेगा » न्यूजीलैंड हाल ही में सभी वयस्कों को टीका लगाने वाला भारत का पहला गांव बना » बांदीपोरा में वेयान गांव  भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्लस्टर कहाँ स्थापित किया जा रहा है » गिफ्ट सिटी, गुजरात हाल ही में किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है » बिहार कौन एवरेस्ट पर चढ़ने वाले एशिया के पहले दृष्टिहीन व्यक्ति बनें » झांग होंग हाल ही में किस देश ने सभी सिंथेटिक कैनबिनोइड पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया » चीन हाल ही में एयरलाइन कंपनी Go Air ने खुद को रिब्रांड किया है » गो फर्स्ट हाल ही में किस राज्य ने बंदरो की जनगणना आयोजित की » हरियाणा

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book