हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री विश्वास मत हारने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं -

  • 1

    बेंजामिन नेतनयाहू इजराइल

  • 2

    स्टीफन लोफवेन स्वीडन

  • 3

    केपी शर्मा ओली नेपाल

  • 4

    मोक्टर ओअने माली

Answer:- 2
Explanation:-

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन (Stefan Lofven) विश्वास मत हारने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। विश्वास मत हारने का मतलब है, वह अब या तो इस्तीफा दे सकते हैं या मध्यावधि चुनाव करा सकता है। 349 सीटों वाली संसद में 181 सांसदों के बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव (Motion of No Confidence) पारित किया गया। लोफवेन विश्वास मत हारने वाली सरकार के पहले प्रमुख हैं और इसका अर्थ है सोशल डेमोक्रेट और ग्रीन पार्टी गठबंधन अल्पसंख्यक सरकार का पतन। रिक्सडैग (Riksdag) → स्वीडिश संसद को रिक्सडैग कहा जाता है। यह स्वीडन की राष्ट्रीय विधायिका और सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। रिक्सडैग 1971 से एक सदनीय विधायिका है। इसमें 349 सदस्य हैं जो आनुपातिक रूप से चुने जाते हैं और एक निश्चित 4 साल के कार्यकाल के लिए काम करते हैं। रिक्सडैग के संवैधानिक कार्यों को सरकार के उपकरण में सूचीबद्ध किया गया है और इसके आंतरिक कामकाज का उल्लेख Riksdag Act में किया गया है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री विश्वास मत हारने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं » स्टीफन लोफवेन स्वीडन हाल ही में किस राज्य द्वारा आर्थिक सलाहकार परिषद की स्थापना करने का निर्णय लिया गया » तमिलनाडु किस मंत्रालय ने भारत में सीप्लेन सेवाओं को विकसित करने के लिए पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं » नागरिक उड्डयन मंत्रालय हाल ही में चर्चित धारा 304-B किससे संबंधित है » दहेज उत्पीड़न हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा किस पर कार्रवाई की गयी » मैरिज आन एयर में शामिल लोगों पर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book