हाल ही में किस राज्य में दुनिया का पहला GM (genetically modified) रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरु किया -

  • 1

    असम

  • 2

    महाराष्ट्र

  • 3

    केरल

  • 4

    तमिलनाडु

Answer:- 1
Explanation:-

रबर बोर्ड ने असम राज्य में दुनिया के पहले जीएम (जेनेटिकली मॉडिफाइड) रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरू कर दिया है। इस जीएम रबड़ को पुथुपल्ली, कोट्टायम में भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान (Rubber Research Institute of India) में जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में विकसित किया गया था। इसे गुवाहाटी में रबड़ बोर्ड के सरुतारी अनुसंधान फार्म में लगाया गया था। केरल सरकार द्वारा पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के कारण इसकी अनुमति देने से इनकार करने के एक दशक बाद रबर बोर्ड ने असम में जीएम रबड़ का फील्ड परीक्षण शुरू किया। जीएम रबड़ दूसरी आनुवंशिक रूप से संशोधित फसल है जिसके लिए बीटी कपास (Bt. Cotton) के बाद फील्ड ट्रायल शुरू हो गया है। Genetic Engineering Appraisal Committee (GEAC) ने 2010 में कोट्टायम के चेचक्कल, थोम्बिकंडोम में जीएम रबड़ के फील्ड परीक्षण शुरू करने की अनुमति दी थी। जीएम रबड़ का महत्व → जीएम रबड़ प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों को झेलने की क्षमता रखता है। इससे भारत में रबर उत्पादन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। ट्रायल खत्म होने के बाद इससे किसानों को काफी फायदा होगा। यह फसल कम नमी या सूखे, कम और उच्च तापमान के साथ-साथ उच्च प्रकाश तीव्रता के लिए प्रतिरोधी है। यह रबड़ की परिपक्वता अवधि को भी कम कर देगा। Study91 Special Current Affairs Fact → किस राज्य में दुनिया का पहला GM (genetically modified) रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरु किया » असम हाल ही में किसे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में मान्यता मिली » लॉरेल हबर्ड किस मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली शुरू की » खेल मंत्रालय कौन सा देश दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह लॉन्च करेगा » न्यूजीलैंड हाल ही में सभी वयस्कों को टीका लगाने वाला भारत का पहला गांव बना » बांदीपोरा में वेयान गांव  भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्लस्टर कहाँ स्थापित किया जा रहा है » गिफ्ट सिटी, गुजरात किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिये 33% आरक्षण की घोषणा की है » बिहार कौन एवरेस्ट पर चढ़ने वाले एशिया के पहले दृष्टिहीन व्यक्ति बनें » झांग होंग हाल ही में किस देश ने सभी सिंथेटिक कैनबिनोइड पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया » चीन हाल ही में एयरलाइन कंपनी Go Air ने खुद को रिब्रांड किया है » गो फर्स्ट

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book