पायलट का नाम बताइए जो लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट (एलएसए) में अटलांटिक महासागर को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं।

  • 1अवनी चतुर्वेदी
  • 2केरी लोहरेनज़
  • 3आरोही पंडित
  • 4दुर्बा बैनर्जी
Answer:- 3
Explanation:-

मुम्बई की एक 23 वर्षीय पायलट, कैप्टन आरोही पंडित, लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट (LSA) में अटलांटिक महासागर को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं। उसने विक, स्कॉटलैंड (यूनाइटेड किंगडम) से अपनी यात्रा शुरू की थी और ग्रीनलैंड और आइसलैंड में छोटे स्टॉपओवर के साथ, बेहद खराब मौसम की स्थिति में, 3000 किमी लंबी उड़ान के बाद, कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर अपने विमान को उतारा। यह मिशन उसके मित्र कीथिर मिसक्विटा के साथ शुरू की गई 1 वर्षीय लंबी वैश्विक परिचलन उड़ान का एक हिस्सा है। आरोही पंडित 30 जुलाई, 2019 तक भारत लौट आएंगे। सोशल ऐक्सेस नॉट-फॉर-प्रॉफिट-कम्यूनिकेशन फर्म है, जिसने इस अभियान को संगठित और प्रायोजित किया है। यह 'वूमेन एम्पावर (WE) अभियान' का हिस्सा है और छोटे विमान का नाम 'माही' है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book