हाल ही में चीन तिब्बत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाएगा, यह किन स्थानों को जोड़ेगी -

  • 1

    चेंगदू और ल्हासा को

  • 2

    सिचुआन और ल्हासा को

  • 3

    न्यिंगची और ल्हासा को

  • 4

    बीजिंग और ल्हासा को

Answer:- 3
Explanation:-

चीन तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (न्यिंगची और ल्हासा को) चलाएगा।  सिचुआन-तिब्बत रेलवे के 5 किलोमीटर लंबे ल्हासा-न्यिंगची खंड का उद्घाटन 1 जुलाई को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के शताब्दी समारोह से पहले किया जाएगा। न्यिंगची अरुणाचल प्रदेश के करीब एक रणनीतिक रूप से स्थित तिब्बती सीमावर्ती शहर है। सिचुआन-तिब्बत रेलवे निर्माणाधीन रेलवे है। यह चेंगदू (सिचुआन की राजधानी) और ल्हासा (तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी) को जोड़ेगा। यह एक 1,629 किमी लंबी लाइन है जो चेंगदू से ल्हासा तक यात्रा के समय को 48 से 13 घंटे तक कम करने जा रही है। किंघई-तिब्बत रेलवे के बाद यह तिब्बत में दूसरा रेलवे होगा।  चेंगदू-यान नामक रेलवे का पहला खंड 28 दिसंबर, 2018 को शुरू किया गया था। न्यिंगची-ल्हासा नामक रेलवे का दूसरा खंड, 25 जून, 2021 को खुलेगा। जबकि अंतिम खंड यान-न्यिंगची के 2030 में पूरा होने की उम्मीद है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा मानता है। इस दावे को भारत ने खारिज कर दिया है। Study91 Special Current Affairs Fact → चीन तिब्बत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाएगा, यह किन स्थानों को जोड़ेगी » न्यिंगची और ल्हासा को हाल ही में किस देश ने LAC पर एक संयुक्त वायुरक्षा प्रणाली विकसित की » चीन हाल ही में किस देश द्वारा लांच ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह संबंधित है » चीन हाल ही में चर्चित लाल पर्यटन किस देश से संबंधित है » चीन किस देश के इंसान में बर्डफ्लू H10N3 पहला केस रिपोर्ट किया » चीन ने चीन में होगा संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मलेन » अक्टूबर 2021 किस देश ने टू चाइल्ड पॉलिसी को समाप्त कर दिया » चीन ने चर्चित उइगर का संबंध किससे है » चीन में निवास करने वाले अल्पसंख्यक फरजाद-बी विशाल गैस क्षेत्र किस देश में स्थित है » ईरान चीन की जनसंख्या पिछले एक दशक में 72 मिलियन बढ़कर कितनी हो गई है » 1.411 अरब

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book