हाल ही में चर्चित शब्द "टॉयकोनॉमी" क्या है -

  • 1

    भारतीय खिलौनों को प्रतिस्पर्धी बनाने से

  • 2

    ऑफलाइन खेल को प्रोत्साहन

  • 3

    खिलौना और खेल उद्योग

  • 4

    उपर्युक्त सभी

Answer:- 4
Explanation:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉयकाथॉन-2021 (Toycathon-2021) के प्रतिभागियों से बातचीत की। मोदी जी ने, खिलौना और खेल उद्योग को ‘टॉयकोनॉमी’ की संज्ञा दी। पीएम मोदी के अनुसार, वैश्विक खिलौना बाजार लगभग 100 बिलियन डॉलर का है, जिसमें से भारत कवल 1.5 बिलियन डॉलर का योगदान देता है। भारत अपने खिलौनों का 80% विदेशों से आयात करता है। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संजय धोत्रे भी मौजूद थे। भारत में ऑनलाइन गेमिंग → पीएम मोदी ने भारत में वर्चुअल, डिजिटल और ऑनलाइन गेमिंग की संभावनाओं का पता लगाने पर भी बल दिया क्योंकि सस्ते डेटा और इंटरनेट के विकास ने ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया है। उन्होंने दुनिया भर में भारतीय खिलौनों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए नवाचार और वित्तपोषण के नए मॉडल लाने पर बल दिया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर गेम्स → भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ खिलौना उद्योग के नवप्रवर्तकों और रचनाकारों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आएगी। कई घटनाओं, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और उनके नेतृत्व की कहानियों का उपयोग गेमिंग कांसेप्ट में किया जा सकता है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चित शब्द "टॉयकोनॉमी" क्या है » भारतीय खिलौनों को प्रतिस्पर्धी बनाने से,  ऑफलाइन खेल को प्रोत्साहन, खिलौना और खेल उद्योग किसे 16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया » मनप्रीत सिंह और रानीरामपाल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल कहाँ खेला जाएगा » रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया » वीनू मांकड़ हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पोलैंड ओपन में स्वर्ण पदक जीता » विनेश फोगट  हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय गोल के मामले में लियोनेल मेसी को पीछे किया » सुनील छेत्री भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम FIH विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर है » चौथा और नौवा स्थान भारत सरकार के किस विभाग ने पहलवान सुशील कुमार को निलंबित किया » भारतीय रेलवे

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book