हाल ही में आर्मेनिया के प्रधान मंत्री कौन बनें - 

  • 1

    निकोल पाशिन्यान

  • 2

    अन्ना हकोब्यान

  • 3

    सर्ज सरगिसयान

  • 4

    अली असाडोव

Answer:- 1
Explanation:-

आर्मेनिया के कार्यवाहक प्रधान मंत्री, निकोल पाशिन्यान (Nikol Pashinyan) ने एक संसदीय चुनाव में सत्ता बरकरार रखी, जिसने पिछले साल नागोर्नो-कराबाख एन्क्लेव में एक सैन्य हार के लिए व्यापक रूप से दोषी ठहराए जाने के बावजूद अपने अधिकार को बढ़ाया। निकोल की सिविल कॉन्ट्रैक्ट पार्टी ने डाले गए वोटों में से 53.92% वोट हासिल किए। 100% मतपत्रों की गिनती के आधार पर परिणामों के अनुसार, उनके प्रतिद्वंद्वी, पूर्व नेता रॉबर्ट कोचर्यन (Robert Kocharyan) के नेतृत्व में एक गठबंधन, 21% के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 1998 से 2008 तक कोचर्यन आर्मेनिया के राष्ट्रपति थे। आर्मेनिया की राजधानी → येरेवन आर्मेनिया की मुद्रा → अरमेनियाई दरम Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में आर्मेनिया के प्रधान मंत्री कौन बनें » निकोल पाशिन्यान हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति चुने गए » इब्राहिम रायसी हाल ही में किसे इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया » नफ्ताली बेनेट हाल ही में किसे इज़राइल के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया » इसाक हर्जोग  बशर अल-असद  चौथे कार्यकाल के लिए किस देश का राष्ट्रपति चुना गया » सीरिया के  इक्वाडोर के नये राष्ट्रपति के रुप में चुना गया » गिलर्मो लासो  हाल ही में निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति बने » पेन्पा त्सेरिंग  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है » भव्या लाल  न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की किस महिला को मंत्री बनाया गया » प्रियंका राधाकृष्णन 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book